युवक ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा | crime news | Patrika News

145
युवक ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा | crime news | Patrika News

युवक ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा | crime news | Patrika News

एरोड्रम थाने पर मामूली धारा में दर्ज किया मुकदमा

इंदौर

Published: April 09, 2022 11:11:53 am

इंदौर । टक्कर लगने की बात को लेकर एक युवक ने कल एक सिपाही की डंडे से जमकर धुनाई कर दी। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा तो सिपाही बचते हुए नजर आया। आखिर में उसे जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

युवक ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा

ये घटना व्यंकटेश विहार कॉलोनी शिव मंदिर के पास की है। पुलिस फायर ब्रिगेड में पदस्थ जयप्रकाश जायसवाल घर लौट रहा था, तभी कॉलोनी में रहने वाले दिनेश प्रजापति को गाड़ी को कट लग गया। इस पर दोनों में विवाद हो गया। प्रजापति ने आव देखा ना ताव डंडा निकाला और जायसवाल की जमकर धुनाई कर कर डाली। हालत ये थी कि जायसवाल पूरे समय बचते हुए नजर आए। आखिर में जान बचाने के लिए उन्हें भागना पड़ा। विवाद होने के दौरान आसपास के रहवासियों ने वीडियो बना लिया, जो रात तक वायरल हो गया। अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद जायसवाल ने एरोड्रम थाने पर प्रजापति की शिकायत दर्ज कराई। वर्दी में पिटाई की घटना के बावजूद पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दिनेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि प्रजापति की थाने पर अच्छी खासी खातिरदारी भी की गई है ताकि भविष्य में वर्दी पर कोई इस तरह का हमला करने से पहले दस दफा सोचे।

महिला से बलात्कार महिला थाना पुलिस ने बलात्कार के मामले में एक महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी आर्मी से रिटायर्ड है, जिसने महिला के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अपने भाई के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। उसके पास ही राजेंद्र मौर्य भी रहता था। इसके चलते उससे जान-पहचान हो गई। वह आर्मी से रिटायर होने के चलते घर पर कैंटीन से राशन लाकर देने लगा। इसका भुगतान भी उसने किया। जून 2021 में राजेंद्र उसे बहाने से बापट चौराहा स्थित होटल में ले गया और कहा कि मेरी पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे हैं, तुमसे मुझे बच्चा चाहिए। जब मैंने मना किया तो मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ बलात्कार किया और इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद राजेंद्र मौर्य पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News