युवक ने मंदिर के अंदर काटी अपनी गर्दन, बोला- “मैं देवी को प्रसन्न करना चाहता हूं।” | Young man cuts his neck to please goddess | Patrika News

22
युवक ने मंदिर के अंदर काटी अपनी गर्दन, बोला- “मैं देवी को प्रसन्न करना चाहता हूं।” | Young man cuts his neck to please goddess | Patrika News


युवक ने मंदिर के अंदर काटी अपनी गर्दन, बोला- “मैं देवी को प्रसन्न करना चाहता हूं।” | Young man cuts his neck to please goddess | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 24, 2023 07:23:58 am

झांसी में एक युवक ने देवी मंदिर के अंदर धारदार कटोरी से अपनी गर्दन को रेत दिया। बोला- “मैं देवी को प्रसन्न करना चाहता हूं।” इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।

Young man cuts his neck in Jhansi

घायल होने के बाद नीरज रायकवार का झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज।

यूपी के झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंसिल माता का मंदिर है। देवी को प्रसन्न करने के लिए एक युवक ने बलि चढ़ाने के उद्देश्य से अपनी गर्दन को काट लिया, जिसके बाद युवक छटपटाने लगा। मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।



Source link