युवकों से मारपीट के विरोध में हुआ हंगामा: पुलिस ने 3 युवकों के ऊपर दर्ज किया है छेड़छाड़ का मुकदमा, परिजन बोले-लगाए गए हैं झूठे आरोप – Aligarh News

5
युवकों से मारपीट के विरोध में हुआ हंगामा:  पुलिस ने 3 युवकों के ऊपर दर्ज किया है छेड़छाड़ का मुकदमा, परिजन बोले-लगाए गए हैं झूठे आरोप – Aligarh News

युवकों से मारपीट के विरोध में हुआ हंगामा: पुलिस ने 3 युवकों के ऊपर दर्ज किया है छेड़छाड़ का मुकदमा, परिजन बोले-लगाए गए हैं झूठे आरोप – Aligarh News

मारपीट में घायल युवकों ने परिवार और समाज के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर जमीन पर लेटकर प्रदर्शन किया।

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के गांव चिकावटी में तीन युवकों के साथ हुई मारपीट और फिर उनके ऊपर दर्ज हुए मुकदमें के विरोध में परिवार के लोगों ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। दलित समाज के लोग एकजुट होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी

.

उनका कहना था कि दलित समाज के युवक यू-ट्यूबर हैं और वह मौके पर खड़े होकर सिर्फ वीडियो बना रहे थे। लेकिन आसपास के दबंग लोगों ने उनके साथ जबरन मारपीट की। इतना ही नहीं युवकों को बीच सड़क पर निर्वस्त्र करके पीटा और वीडियो भी वायरल कर दिया। दलित समाज के लोगों ने युवकों से मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

दलित समाज के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने गेट बंद कर लिए।

शनिवार को हुई थी युवकों से मारपीट

लोधा के चिकावटी में शनिवार शाम को तीन युवकों से जमकर मारपीट की गई थी। गांव के लोगों ने स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तीन युवकों को बेरहमी से पीटा था। आरोपियों ने उनके कपड़े उतारकर उन्हें निर्वस्त्र कर दिया था और जमकर पिटाई की थी।

युवकों को नंगा करके पीटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। इसके बाद पुलिस ने रविवार को तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी और उन्हें गिरफ्तार करने की भी तैयारी चल रही थी। इसी का सोमवार को विरोध किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर भी मौके पर पहुंच गई।

पहले शांतिभंग, फिर किया मुकदमा

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि दलित समाज के युवक निर्दोष हैं। वह सिर्फ यू-ट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे थे। लेकिन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। पहले दिन पुलिस ने तीनों युवकों का सिर्फ शांति भंग में पाबंद किया था। इसके बाद उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

पुलिस ने कार्यालय के अंदर से गेट बंद कर लिए और भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई।

हाथों में नीले झंडे लेकर पहुंचे, 3 घंटे प्रदर्शन

दलित समाज के लोग हाथों में नीले झंडे लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। उनके साथ बसपा नेता सलमान शाहिद और सपा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अधिकारियों से मिलकर युवकों का मुकदमा वापस लेने और निष्पक्ष जांच की मांग की।

इसके साथ ही उनका कहना था कि युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वीडियो में गांव के दबंग युवकों को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं, पुलिस ने इनके ऊपर कार्रवाई क्यों नही की। आखिर उन आरोपियों को युवकों को पीटने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने दलित युवकों को पीटने वालों पर मुकदमें की मांग की है। जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News