युग को कब लॉन्च कर रहे हो? यूजर ने पूछा सवाल तो अजय देवगन ने दिया ऐसा जवाब, छूटी सबकी हंसी

38
युग को कब लॉन्च कर रहे हो? यूजर ने पूछा सवाल तो अजय देवगन ने दिया ऐसा जवाब, छूटी सबकी हंसी

युग को कब लॉन्च कर रहे हो? यूजर ने पूछा सवाल तो अजय देवगन ने दिया ऐसा जवाब, छूटी सबकी हंसी

अजय देवगन से गाहे-बगाहे यह पूछ ही लिया जाता है कि उनकी बेटी नीसा देवगन कब फिल्मों में एंट्री करेंगी। एक्टर भी हर बार कह चुके हैं कि न तो उन्होंने नीसा से इस बारे में बात की है और न ही बेटी ने इच्छा जाहिर की है। अब नीसा फिल्मों में जब आएंगी, तब आएंगी। लेकिन फैन्स अब यह जानने को बेताब हैं कि देवगन साहब के बेटे युग कब फिल्मों में आएंगे? वह बॉलीवुड में एंट्री करेंगे भी या नहीं? यही सवाल एक फैन ने अजय देवगन से पूछ लिया और उन्होंने जो जवाब दिया, उसे आप जानेंगे तो आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

Ajay Devgn इस समय अपनी फिल्म Bholaa के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही उन्होंने ट्विटर पर फैन्स संग #AskBholaa सेशन रखा, जिसमें सबने कई तरह के सवाल पूछे और एक्टर ने भी मजेदार जवाब दिए। इसी दौरान अजय देवगन ने बेटे युग के बॉलीवुड लॉन्च के बारे में भी बात की। फैन्स को इनवाइट करते हुए अजय ने ट्वीट किया था, ‘प्रमोशंस से ब्रेक ले रहा हूं। क्या आपके पास मेरे लिए कुछ मजेदार सवाल हैं? तो फिर पूछिए। #AskBholaa.’

‘सर युग को कब लॉन्च कर रहे हो?’

इस सेशन में एक फैन ने अजय देवगन से पूछा, ‘सर, युग को कब लॉन्च कर रहे हो?’ इस सवाल पर अजय देवगन ने जवाब दिया, ‘लॉन्च का तो पता नहीं। अब तो वो सही टाइम पे लंच कर ले, वही बड़ी बात है।’

अजय का जवाब, ट्विटर पर हंसी की बहार

अजय के इस जवाब पर ट्विटर पर हंसी की फुहार छूट गई। फैन्स अजय देवगन के अंदाज की तारीफ करने लगे। एक यूजर ने कहा कि अजय तो एकदम टिपिकल इंडियन पिता हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि भोला एकदम आग का गोला है। मालूम हो कि अजय देवगन ने काजोल से 1999 में शादी की थी। जहां 2003 में वो बेटी नीसा के पैरेंट्स बने, वहीं 2010 में बेटे युग को जन्म दिया।

Bholaa Twitter Review: अजय देवगन की ‘भोला’ का ट्रेलर देख लगा झटका, फैन्स बोले- ये तो बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी

Bholaa Trailer: ‘कैथी’ से बड़ा और बेहतर दिख रहा ‘भोला’, सौ शैतानों के आगे चट्टान बनकर खड़े हैं अजय देवगन-तब्‍बू

Ajay Devgn-Nysa Devgn: बेटी नीसा के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अजय देवगन, बॉन्डिंग देख फैंस की तारीफ़

30 मार्च को रिलीज होगी ‘भोला’

बात करें ‘भोला’ की तो अजय देवगन ने इस फिल्म में न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। 30 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म में तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और गजराज राव भी नजर आएंगे। ‘भोला’ 2019 में आई तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के अलावा अजय देवगन ‘मैदान’, ‘औरों में कहां दम था’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘नाम’ में नजर आएंगे।