याना गुप्ता से लेकर अंजना सुखानी तक, अब कहां हैं खतरों के खिलाड़ी 1 के ये 5 कंटेस्टेंट्स?

28
याना गुप्ता से लेकर अंजना सुखानी तक, अब कहां हैं खतरों के खिलाड़ी 1 के ये 5 कंटेस्टेंट्स?

याना गुप्ता से लेकर अंजना सुखानी तक, अब कहां हैं खतरों के खिलाड़ी 1 के ये 5 कंटेस्टेंट्स?

रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की काफी समय से चर्चा हो रही है। रोहित शेट्टी एक कंटेस्टेंट का नाम फाइनल करने के लिए ‘बिग बॉस 16’ तक में जा पहुंचे थे। अभी तक ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए शिव ठाकरे और शालीन भनोट का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है, जबकि कई सिलेब्रिटीज को अप्रोच किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग मई से शुरू होगी और इसे जुलाई-अगस्त में ऑन-एयर किया जा सकता है। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की चर्चा हो रही है तो इस बीच जरा पहले सीजन की भी बात कर लेते हैं। विनर्स को तो सब याद रखते हैं। पहले सीजन को अक्षय कुमार ने होस्ट किया था और नेत्रा रघुरमन विनर रही थीं। लेकिन क्या आप पहले सीजन के उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने स्टंट से तो इम्प्रैस किया, पर शो नहीं जीत पाए? अब वो कहां हैं? यहां जानिए:

अंजना सुखानी अब कहां हैं?​

अंजना सुखानी ‘खतरों के खिलाड़ी 1’ में चौथे नंबर पर रही थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और विज्ञापनों से की थी। अंजना सुखानी अब बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं। वह साउथ में भी काम कर चुकी हैं। साल 2022 में अंजना सुखानी ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक फिल्म में नजर आई थीं।

अब योग और मेडिटेशन में लीन रहती हैं याना गुप्ता

अब योग और मेडिटेशन में लीन रहती हैं याना गुप्ता

​याना गुप्ता Czech की रहने वाली हैं और वह एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। याना गुप्ता को स्टारडम विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘दम’ के गाने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ से मिला था। वह ‘खतरों के खिलाड़ी 1’ में स्टंट करती हुई नजर आईं। वह ‘झलक दिखला जा’ के चौथे सीजन का भी हिस्सा रहीं। पर कुछ साल से याना गुप्ता स्क्रीन से दूर हैं और योग व मेडिटेशन की दुनिया में लीन हैं। याना गुप्ता How To Love Your Body And Get The Body You Love नाम की किताब भी लिख चुकी हैं।

मेघना नायडू अब साउथ में कर रहीं काम​

मेघना नायडू अब साउथ में कर रहीं काम​

‘खतरों के खिलाड़ी 1’ में नजर आईं मेघना नायडू साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। वह ‘ससुराल सिमर का’ टीवी शो में भी नजर आई थीं। मेघना अभी साउथ में ही काम कर रही हैं। उनकी पिछली फिल्म 2019 में आई थी।

करीना के बेटे की नर्सरी डिजाइन कर चुकी हैं तपुर

करीना के बेटे की नर्सरी डिजाइन कर चुकी हैं तपुर

​तपुर मशहूर फिल्ममेकर ऋषिकेश मुखर्जी की नातिन हैं और एक मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। वह अब इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती हैं। तपुर जब छोटी थीं नाना ऋषिकेश मुखर्जी के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। तपुर 90 के दशक की सुपरमॉडल रही हैं, लेकिन आज उनका अपना बिजनेस है। वह सैफ अली खान से लेकर करीना और सोहा अली खान तक के लिए काम कर चुकी हैं। तपुर चटर्जी ने ही सैफ और करीना के दूसरे बेटे जेह की नर्सरी डिजाइन की थी।

फिल्मों से दूर फैमिली में बिजी उर्वशी शर्मा

फिल्मों से दूर फैमिली में बिजी उर्वशी शर्मा

उर्वशी शर्मा याद हैं? ‘खतरों के खिलाड़ी 1’ नेत्रा रघुरमन ने जीता था, जबकि उर्वशी शर्मा फर्स्ट रनर-अप रही थीं। उर्वशी ने 2007 में ‘नकाब’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।