यात्री सुविधाएं करो बेहतर,मदनमहल में ट्रेनों का बढे स्टॉपेज | Improve passenger facilities, increase stoppage of trains in MadanMahl | News 4 Social h3>
रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक, श्रीधाम, गरीब रथ का दिया जाए स्टॉपेज
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे की मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की डीआएम कार्यालय में आयोजित हुई बॅैठक में सदस्यों ने रेल सुविधाओं को लेकर प्रशासन को आडे हाथ लिया। मदनमह स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज देने के साथ ही इसके सुनियोिजित विकास की मांग रखी। सदस्यों ने यात्री सुविधाओं के साथ आम लोगों को हो रही समस्याओ को लेकर भी प्रशासन को घेरा। इस बात को लेकर दोनों के बीच नाराजगी भी झलकी। श्रीधाम एवं गरीब रथ का स्टॉपेज स्टेशन पर देने, पैसेंजर ट्रेन को शुरू करने की मांग रखी तो वहीं असप्ताल का मामला तक उठाया। सदस्यों ने कहा कि रेल मंडल में विकासकार्यों को तेजी से किया जाए ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सके।
खेतों में पाइप क्रास की मिले सुविधा
भारतीय किसान संघ से राघवेंद्र सिंह पटैल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसान के खेत के बीच से रेल पटरी बिछाने से खेत दो हिस्सों में बंट जाता है। ऐसे में किसान को सिंचाई के लिये अतिरिक्त बोरबेल, बिजली कनेक्शन अन्य संसाधनों को खरीदने का भार आ जाता है। नही रेल पटरी के उपर या नीचे से पाइप डालने की इजाजत मिलती है। सुझाव दिया कि किसानों को कलवर्ट के नीचे से पाइप क्रास करने की अनुमति दी जाये। जिससे किसान रेल पटरी के दूसरी ओर भी सिंचाई कर सके। डीआरएम विवेक शील ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मदनमहल स्टेशन किया जाए व्यविस्थत
सदस्य निखिल देशकर ने कहा कि मदनमहल स्टेलशन का विस्तार व्यविस्थत तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया अव्यविस्थत है। न तो सड़क ठीक है न ही यात्रियों के आने जाने वाहनो के लिए जगह है। सड़क को व्यविस्थति किया जाए। इस आपत्ति पर डीआरएम नाराज हो गए। उन्होने कहा कि यह मुद्दा नगरनिगम का है। इसपर देशकर ने कहा कि निगम प्रशासन से बात की जा सकती है, सडक को उन्हे सौंपकर मैनेटेनस की जवाबदेही दी जाए। इस तरह अस्पतल में सोनोग्राफी और एक्सरे की बात पर भी नाराजगी झलकी।
रीवा से सीधे चले मुंबई ट्रेन
रीवा से आए सदस्य शंकर साहनी ने मांग की कि रीवा से मुंबई के लिए सप्ताह में एक दिन सीधी ट्रेन है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी होती है। इस ट्रेन को प्रतिदिन किए जाने से रीवा-विंध्यक्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंनें रीवा-बिलासपुर ट्रेन को रायपुर तक प्रस्तावित करने के साथ ही रेलवे स्टेशन वेडिंग मशीन बढ़ाने की मांग की।
मुडवारा की दी जाए जानकारी
इसी तरह कटनी से आए सदस्य मारुक हंनफी ने कहा कि कटनी मुड़वारा के पास अंडर ब्रिज है। यहीं से पंप हाउस लगा है यहां का रास्ता खराब है। रेलवे स्टेशन के पास मुड़वारा का इतिहास की जानकारी दी जाए। सड़क निर्माण की मांग पर डीआरएम ने इसपर निगम का मामला कहते हुए डाल दिया। सीधी से आए सदस्य अजय प्रताप सिंह ने सिंगरौली स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने, नई ट्रेने शुरू करने आदि की मांग रखी।
करेंगे आवश्यक कार्रवाई
सदस्यो की मांग पर डीआरम विवेकशील ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में नंदराम पाठक, मनोरमा रतले, आशीष गुप्ता, सुधीर शुक्ल, हरिशंकर शुक्ला, कमलनयन काबरा, सुदर्शन वैद्य, राजेश शर्मा, एडीआरएम प्रदीप कुमार, डीसीएम नितिश सोने, मंडल अभियंता जेपी सिंह वरिष्ठ मंडल अभियंता, आदि उपसिथत थे।