यात्रियों के लिए खुशखबरी : 1 मई से दोबारा सभी ट्रेनों में शुरु हो रही है जनरल टिकट की सुविधा | general ticket facility starting again all trains from 1 may 2022 | Patrika News

145
यात्रियों के लिए खुशखबरी : 1 मई से दोबारा सभी ट्रेनों में शुरु हो रही है जनरल टिकट की सुविधा | general ticket facility starting again all trains from 1 may 2022 | Patrika News

यात्रियों के लिए खुशखबरी : 1 मई से दोबारा सभी ट्रेनों में शुरु हो रही है जनरल टिकट की सुविधा | general ticket facility starting again all trains from 1 may 2022 | Patrika News

रेल यात्री सुविधा समिति अध्यक्ष ने किया स्टेशनों का निरीक्षण, वरिष्ठ यात्री रियायत बैंक में जमा होगी।

भोपाल

Published: April 13, 2022 11:20:24 am

भोपाल. केंद्र सरकार रेल यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने जा रही है। 1 मई से सभी ट्रेनों में पहले की तरह जनरल टिकट की सुविधा शुरु हो जाएगी। 28 जून तक भोपाल रेल मंडल से संचालित होने वाली रेलगाड़ियों में आरक्षण की बुकिंग प्राप्त होने के चलते फिलहाल कुछ गाड़ियों में जनरल टिकट सुविधा स्थगित है, जिसे मई से बहाल किया जाएगा। सीनियर सिटीजन, वरिष्ठ पत्रकार यात्रा कोटा सहित अन्य वर्ग में दी जाने वाली आर्थिक रियायत की राशि अब सीधे गैस सब्सिडी की तरह बैंक खाते में जमा होगी।

यात्रियों के लिए खुशखबरी : 1 मई से दोबारा सभी ट्रेनों में शुरु हो रही है जनरल टिकट की सुविधा

रेल यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष पीके कृष्णा दास ने यह प्रस्ताव मंत्रालय को भेजने की जानकारी दी। मंगलवार को पीके कृष्णा दास के साथ रेल यात्री समिति सदस्य अभिलाष पांडे, विभासनी अवस्थी, गिरीश रायसंग गौर, छोटू भाई एकनाथ पाटील एवं कैलाश लक्ष्मण वर्मा रानी कमलापति एवं भोपाल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। यात्रियों से स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।

निरीक्षण के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे रेल यात्री समिति के सभी पदाधिकारी भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे।भोपाल रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के बारे में समिति पदाधिकारियों को बताया गया कि पहला चरण जून तक पूरा कर लिया जाएगा। दूसरा चरण दिसंबर के आखिरी तक समाप्त करने के बाद स्टेशन यात्रियों को समर्पित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- BRO ने कई पदों पर निकाली भर्ती, सरकारी नौकरी पाने वाले 18 अप्रैल तक करें आवेदन, जानिए दिशा-निर्देश

खाने की क्वालिटी पूछी

News

प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचने के बाद समिति ने स्टेशन पर सामग्री बेचने वाले वेंडर, खाने-पीने की सामग्री बेचे जाने का तरीका एवं रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे यात्रियों से खाने की क्वालिटी के बारे में सवाल-जवाब किए। यात्रियों ने खाने की क्वालिटी एवं उपलब्ध कराए गए इंतजाम पर संतोषजनक जवाब दिए। यहां पुरुष प्रसाधन की जांच की गई जिन्हें फिनायल से धोया गया था।

रानी कमलापति स्टेशन से शुरुआत

रेल सुविधा समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष सबसे पहले सुबह 11.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। कॉनकोर के अंदर बैठे हुए यात्रियों से जाकर मिलने बाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। कृष्णा दास ने कहा कि, पीपीपी मॉडल पर तैयार किए गए आधुनिक रेलवे स्टेशन में रानी कमलापति अभी तक का सबसे संदर और साफ सुथरा स्टेशन देखने में आया है। बंसल कंपनी के डायरेक्टर सुनील बंसल ने बताया कि, स्टेशन पर आधुनिक होटल, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं जल्द लाई जा रही हैं।

खरगोन में सांप्रदायिक झगड़े के दंगाईयो पर लगातार जारी कार्रवाई, देखें वीडियो

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News