यह बच्चा आज एक फिल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फीस, पापा ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई

11
यह बच्चा आज एक फिल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फीस, पापा ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई

यह बच्चा आज एक फिल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फीस, पापा ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई

कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं। और यह कहावत इस बच्चे पर एकदम फिट बैठती है। तमिल परिवार में जन्मे इस बच्चे के परिवार का फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। पिता तो एक जाने-माने वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे। वहीं मां एक हाउसवाइफ। ऐसे में किसने सोचा था कि यह बच्चा एक दिन बड़ा होकर ऑस्कर की दुनिया में छाएगा। यही नहीं, इसकी फिल्म को दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की लिस्ट में शुमार किया जाएगा? लेकिन इस बच्चे ने यह कर दिखाया। क्या आप बता सकते हैं कि यह बच्चा कौन है?

इस बच्चे का नाम पार्थसारंथी है, जो आज साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम है। यह आज एक नामी एक्टर, स्क्रीनराइटर, फिल्ममेकर, प्लेबैक सिंगर और यहां तक कि राजनीति में भी नाम कमा रहा है। इस बच्चे ने 6 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म के लिए छह साल की उम्र में इस बच्चे ने प्रेजिडेंट मेडल जीता था।

WoW Wednesday: दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल हैं ये 3 भारतीय फिल्में, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत

आज यह बच्चा Kamal Haasan के नाम से मशहूर है। पार्थसामंथी ने बड़े होने के बाद अपना नाम बदलकर कमल हासन रख लिया और फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कमल हासन ने पांच-छह फिल्में कीं। बाद में कमल हासन ने फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया और सात साल के बाद डांस असिस्टेंट के रूप में इंडस्ट्री में वापसी की। डांस में असिस्ट करने के साथ-साथ कमल हासन फिल्मों में भी काम करते रहे। हालांकि इन फिल्मों में काम करने के लिए कमल हासन को कभी कोई क्रेडिट नहीं मिला।

kamal haasan pic

Kamal Haasan: &amp#39;प्रोजेक्ट K&amp#39; में विलेन के रोल में हुई कमल हासन की एंट्री! प्रभास से होगी तगड़ी भिड़ंत

पहली फिल्म के लिए 500 रुपये फीस

कमल हासन ने फिल्म ‘शोले’ में भी एक असिस्टेंट के रूप में काम किया था। कमल हासन को फिल्मों में पहला लीड रोल 1974 में मलयालम फिल्म ‘कन्याकुमारी’ में मिला था। इसके लिए उन्होंने अपने करियर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। कमल हासन आज फिल्म ‘कल्कि’ के लिए अपनी फीस को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि इस फिल्म के लिए वह 100 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

kamal haasan childhood pics

vikram and prithviraj movie clash : Akshay Kumar को टक्कर देंगे Kamal Haasan?

एक करोड़ की फीस वाले पहले भारतीय एक्टर

कमल हासन ने जब चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की थी, तो उनकी पहली फीस 500 रुपये थी। इसके बाद जब कमल हासन थोड़े बड़े हुए और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने लगे, तो उनकी फीस 4 हजार रुपये हो गई थी। कमल हासन पहले ऐसे भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये फीस मिली थी। यह 1994 की बात है। 1988 से 1998 के बीच कमल हासन सबसे ज्यादा फीस पाने वाले भारतीय एक्टर रहे थे।