यह दुनिया के सबसे टैलेंटेड प्लेयर्स में एक है, सीमित ओवर के मैच में तूफान है तूफान, रवि शास्त्री ने शुभमन गिल की दिल खोलकर की तारीफ h3>
मुंबई: टी20 क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी को लेकर कुछ सवाल उठे। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बीते कुछ सीजन में उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं रहा है। बीते तीन साल में आईपीएल (IPL 2022) में कम से कम 300 गेंद खेलने वाले आईपीएल (IPL) के सलामी बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे कम रहा। गिल ने बीते तीन सीजन में सिर्फ 122.28 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए। आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में भी उनकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। वह खाता भी नहीं खोल पाए और इसके बाद गिल (Shubman Gill) को लेकर फिर सवाल उठे। शनिवार को हालांकि कमाल की पारी खेली। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के इस ओपनर ने आईपीएल (IPL) का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) गिल की पारी से बहुत प्रभावित नजर आए।
शुभमन गिल (Shubman Gill) को आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने ड्राफ्ट से चुना था। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शनिवार को पुणे में उन्होंने 46 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। इस कमाल की पारी में चार छक्के और छह चौके लगाए। कमाल की बात यह रही कि गिल ने सिर्फ पांच गेंद ही डॉट खेलीं।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए रवि शास्त्री ने 22 साल के इस लड़के की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वह इसी फॉर्मेट के लिए बने हैं।
शास्त्री (Shastri) ने कहा, ‘वह प्योर टैलेंट हैं। सच कहूं तो यह खिलाड़ी भारत और दुनिया के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में शामिल है। एक बार जब वह लय हासिल कर लेता है तो रन आसानी से बनते हैं। उनके पास वह दम है, उनके पास टाइम है और वह पूरी ताकत के साथ खेलते हैं। अच्छी बात यह है कि वह जमीनी शॉट काफी अधिक खेलते हैं। वह खेल के इसी फॉर्मेट के लिए बने हैं। उनका शॉट सिलेक्शन, स्ट्राइक बदलते रहना और जिस तरह वह खुद से बात करते रहते हैं वह बहुत बढ़िया है। आज भी उन्होंने बहुत कम डॉट बॉल खेलीं। इससे दबाव कम होता है। वह शॉर्ट पिच गेंद के सामने भी बहुत अच्छी बैटिंग करते हैं। शॉर्ट-आर्म जैब, जो उन्होंने इस पारी में लगाया, वह बहुत बढ़िया था। इस पारी का उन्हें बहुत फायदा होगा।’
गिल की पारी ने टाइटंस की पारी को 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद लॉकी फर्ग्युसन ने 28 रन पर चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 14 रन से हार मिली थी। यह टाइटंस की इस सीजन में दूसरी जीत थी, जिन्होंने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था।
गिल ने अपनी पारी के बाद कहा था, ‘मुझे यह पारी खेलकर अच्छा लगा। अपने लिए और टीम के लिए योगदान करना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे अहसास नहीं हुआ कि मैंने इतनी कम डॉट बॉल खेली हैं। लेकिन असल में मेरी योजना कुछ ऐसी ही थी। मैं लगातार स्ट्राइक बदलते रहना चाहता था। जब भी मौका मिले एक रन चुराना मेरा मकसद था।’
शुभमन गिल की कमाल की पारी (IPL फोटो)
अगला लेखWho is Vaibhav Arora: चेन्नई की बैंड बजाना वाला यह ‘पंजाबी’ खिलाड़ी मां को दिलवाना चाहता है घर, IPL डेब्यू से पहले ले चुका है हैट्रिक
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए रवि शास्त्री ने 22 साल के इस लड़के की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वह इसी फॉर्मेट के लिए बने हैं।
शास्त्री (Shastri) ने कहा, ‘वह प्योर टैलेंट हैं। सच कहूं तो यह खिलाड़ी भारत और दुनिया के सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में शामिल है। एक बार जब वह लय हासिल कर लेता है तो रन आसानी से बनते हैं। उनके पास वह दम है, उनके पास टाइम है और वह पूरी ताकत के साथ खेलते हैं। अच्छी बात यह है कि वह जमीनी शॉट काफी अधिक खेलते हैं। वह खेल के इसी फॉर्मेट के लिए बने हैं। उनका शॉट सिलेक्शन, स्ट्राइक बदलते रहना और जिस तरह वह खुद से बात करते रहते हैं वह बहुत बढ़िया है। आज भी उन्होंने बहुत कम डॉट बॉल खेलीं। इससे दबाव कम होता है। वह शॉर्ट पिच गेंद के सामने भी बहुत अच्छी बैटिंग करते हैं। शॉर्ट-आर्म जैब, जो उन्होंने इस पारी में लगाया, वह बहुत बढ़िया था। इस पारी का उन्हें बहुत फायदा होगा।’
गिल की पारी ने टाइटंस की पारी को 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद लॉकी फर्ग्युसन ने 28 रन पर चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 14 रन से हार मिली थी। यह टाइटंस की इस सीजन में दूसरी जीत थी, जिन्होंने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था।
गिल ने अपनी पारी के बाद कहा था, ‘मुझे यह पारी खेलकर अच्छा लगा। अपने लिए और टीम के लिए योगदान करना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे अहसास नहीं हुआ कि मैंने इतनी कम डॉट बॉल खेली हैं। लेकिन असल में मेरी योजना कुछ ऐसी ही थी। मैं लगातार स्ट्राइक बदलते रहना चाहता था। जब भी मौका मिले एक रन चुराना मेरा मकसद था।’
शुभमन गिल की कमाल की पारी (IPL फोटो)