यहां होगी नई सिटी डेवलप, शहर में बदल जाएंगे गांव | New city developed here villages turn into cities | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 20, 2024 06:40:00 am
झांसी विकास प्राधिकरण(JDA) को अंबावाय में जमनी नहीं मिलेगी। यहां बीडा प्रोजेक्ट विस्तार करेगा। जेडीए ने रुंदकरारी में जमीन तलाशना शुरू कर दी है।
झांसी में बसेगा नया शहर – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा बसाए जा रहे नए शहर के लिए अब अम्बावाय में जमीन नहीं मिल सकेगी। इस गांव में नया औद्योगिक शहर बसने जा रहा है, इसलिए नए शहर के लिए जेडीए अब रूंद करारी में और जमीन की तलाश में जुट गया है। अम्बावाय में जेडीए ने 250 एकड़ जमीन चिन्हित की थी।
झांसीPublished: Jan 20, 2024 06:40:00 am
झांसी विकास प्राधिकरण(JDA) को अंबावाय में जमनी नहीं मिलेगी। यहां बीडा प्रोजेक्ट विस्तार करेगा। जेडीए ने रुंदकरारी में जमीन तलाशना शुरू कर दी है।
झांसी में बसेगा नया शहर – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा बसाए जा रहे नए शहर के लिए अब अम्बावाय में जमीन नहीं मिल सकेगी। इस गांव में नया औद्योगिक शहर बसने जा रहा है, इसलिए नए शहर के लिए जेडीए अब रूंद करारी में और जमीन की तलाश में जुट गया है। अम्बावाय में जेडीए ने 250 एकड़ जमीन चिन्हित की थी।