यहां बदलने जा रही है 20 हजार किसानों की किस्मत, भरपूर मिल रहा मुआवजा | fate 20 thousand farmers going change here ample compensation | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 10, 2024 09:56:44 am
बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण बदलेगी 20 हजार से अधिक किसानों की तकदीर, मुआवजा मिलेगा भरपूर। 33 गांव में 1 वर्ष में आकार लेगा नया औद्योगिक शहर। 33 गांव में बीडा का विस्तार होगा। इन गांवों की कुल 14,285 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। 20 हजार से अधिक काश्तकारों से जमीन ली जाएगी।
झांसी में चमकेगी 20 हजार किसानों की किस्मत – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी शहर के पास वाले 33 गांव में आकार लेने जा रहे नए औद्योगिक शहर से बुन्देलखण्ड का सिर्फ औद्योगिक विकास ही नहीं होगा, बल्कि यह योजना किसानों की तकदीर भी बदल देगी। इन गांवों के 20 हजार से अधिक किसानों की जमीन सोने में तब्दील हो गई है। अब इन्हें जमीन का 4 गुना मुआवजा मिलेगा, जबकि अधिकांश जमीन खेती लायक भी नहीं थी। फिलहाल 8 गांवों में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन पर दावे-आपत्तियां मांग ली गई हैं, जिनकी खरीद प्रक्रिया अगले 15 दिन में प्रारम्भ कर दी जाएगी।
झांसीPublished: Jan 10, 2024 09:56:44 am
बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण बदलेगी 20 हजार से अधिक किसानों की तकदीर, मुआवजा मिलेगा भरपूर। 33 गांव में 1 वर्ष में आकार लेगा नया औद्योगिक शहर। 33 गांव में बीडा का विस्तार होगा। इन गांवों की कुल 14,285 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। 20 हजार से अधिक काश्तकारों से जमीन ली जाएगी।
झांसी में चमकेगी 20 हजार किसानों की किस्मत – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी शहर के पास वाले 33 गांव में आकार लेने जा रहे नए औद्योगिक शहर से बुन्देलखण्ड का सिर्फ औद्योगिक विकास ही नहीं होगा, बल्कि यह योजना किसानों की तकदीर भी बदल देगी। इन गांवों के 20 हजार से अधिक किसानों की जमीन सोने में तब्दील हो गई है। अब इन्हें जमीन का 4 गुना मुआवजा मिलेगा, जबकि अधिकांश जमीन खेती लायक भी नहीं थी। फिलहाल 8 गांवों में अधिग्रहित की जाने वाली जमीन पर दावे-आपत्तियां मांग ली गई हैं, जिनकी खरीद प्रक्रिया अगले 15 दिन में प्रारम्भ कर दी जाएगी।