यहां दुकान खोलने का मिल रहा मौका, दिल्ली हाट की तरह झांसी में बन रहा मार्केट | Getting chance open shop Jhansi market being built Delhi Haat | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Jan 15, 2024 10:27:23 am
दिल्ली हाट की तरह संवरेगी अरबन हाट, दुकानों पर बिकेगा हर सामान, फूड कोर्ट में मिलेगी पकौड़ी-चाट। दुर्ग की तलहटी में 7 साल पहले जेडीए ने किया था निर्माण। देखरेख के अभाव में उजाड़ हो गई हाट। निजी डेवलपर को 15 साल के लिए दिया ठेका।
दिल्ली हाट की तरह झांसी में बन रहा मार्केट – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी किले की तलहटी में 7 साल से उजाड़ बनकर खड़ी अरबन हाट के दिन अब बदलने वाले हैं। जेडीए ने निजी डेवलपर को इसका ठेका दे दिया है। इस अरबन हाट का विकास अब दिल्ली हाट की तर्ज पर किया जाएगा। दुकानों पर घर-गृहस्थी का सामान मिलेगा तो फूड कोर्ट में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड का चटखारा भी मिल सकेगा। हस्तशिल्प भी अपना उत्पाद यहां बेच सकेंगे।
झांसीPublished: Jan 15, 2024 10:27:23 am
दिल्ली हाट की तरह संवरेगी अरबन हाट, दुकानों पर बिकेगा हर सामान, फूड कोर्ट में मिलेगी पकौड़ी-चाट। दुर्ग की तलहटी में 7 साल पहले जेडीए ने किया था निर्माण। देखरेख के अभाव में उजाड़ हो गई हाट। निजी डेवलपर को 15 साल के लिए दिया ठेका।
दिल्ली हाट की तरह झांसी में बन रहा मार्केट – फोटो : सोशल मीडिया
झांसी किले की तलहटी में 7 साल से उजाड़ बनकर खड़ी अरबन हाट के दिन अब बदलने वाले हैं। जेडीए ने निजी डेवलपर को इसका ठेका दे दिया है। इस अरबन हाट का विकास अब दिल्ली हाट की तर्ज पर किया जाएगा। दुकानों पर घर-गृहस्थी का सामान मिलेगा तो फूड कोर्ट में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड का चटखारा भी मिल सकेगा। हस्तशिल्प भी अपना उत्पाद यहां बेच सकेंगे।