यश दयाल 5 गेंदों से दुनिया खत्म नहीं होती.. स्टोक्स-ब्रॉड की तरह तुम्हारी वापसी दुनिया देखेगी! h3>
कितना भी बड़ा गेंदबाज हो अगर प्रेशर वाले गेम में छक्का पड़ता है तो वह दहल ही जाता है। अगर लगातार 5 छक्के पड़े और टीम हार जाए तो यकीन मानिए गेंदबाज के लिए वहीं सब कुछ खत्म हो जाता है। टीम की हार से कहीं अधिक चोट उसके स्वाभिमान को लगती है। कॉन्फिडेंस चकनाचूर हो जाता है। यहां से वापसी करना किसी के लिए आसान नहीं होता है। यश दयाल के लिए भी आसान नहीं होगा, लेकिन एक बात जो सच है वह यह कि सिर्फ 5 गेंदों में दुनिया खत्म नहीं होती।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगभग लाख लोगों के शोर के बीच जब छक्के पड़ रहे थे तो यश दयाल का दिल पल-पल बैठा जा रहा होगा। हजारों की भीड़ की शोर का उन्माद कान को फाड़ देता है। सैकड़ों लोग भी अगर शोर करें तो दिल अपने ही मन की बात सुनने से इनकार कर देता है। उस पल का अहसास शायद ही कोई झेल पाए। अगर एश दयाल का कमजोर दिल होता तो वहां कुछ भी हो सकता था, लेकिन तुम यश हो फिर लौटोगे और दुनिया तुम्हारी वापसी देखेगी।
मैंने मैच के बाद यश दयाल को मेसेज किया। मैंने लिखा कि आपने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार किया है। यह मैच में होता है।
रिंकू सिंह, KKR के बल्लेबाज, जिसने जड़े थे 5 छक्के
तुम्हारी वापसी सिर्फ तुम्हारे घर वाले नहीं चाहते, बल्कि 5 छक्के उड़ाने वाला ‘तुम्हारा बेरहम दोस्त’ और हम सभी चाहते हैं। यह सिर्फ खेल है। वह सिर्फ एक मैच था। सिर्फ एक ओवर था और किसी नॉर्मल गेंद की तरह एक-एक गेंदें थीं। न यह पहली बार हुआ कि किसी गेंदबाज ने हजारों की भीड़ में छक्के खाए और न आखिरी बार होगा। हर मैच में किसी न किसी की जीत होती है और किसी न किसी की हार होती है। हीरो बदलते हैं, विलेन बदलते हैं, विजेता बदलता है, हारने वाली टीमें बदलती हैं, लेकिन आखिरी सच यही है कि हीरो वापसी करते हैं।
4 छक्के खाने वाले बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2 विश्व कप जितवाए
उनकी वापसी बिल्कुल बेन स्टोक्स की तरह होती है। 2016 T20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी 4 गेंदों पर 4 छक्के उड़ाते हुए एक तरह से इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की दुनिया उजाड़ दी थी। यह मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में खेला गया था। रोचक बात यह है कि बेन स्टोक्स ने 2019 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत के हीरो बने तो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम को चैंपियन बनाया। उन्हें इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्डों में से एक Officer of the Most Excellent Order of the British Empire (OBE) से सम्मानित किया गया और वह टीम के टेस्ट कप्तान बने। दूसरी ओर, जिस बल्लेबाज ने उन्हें लगातार 4 छक्के उड़ाकर वेस्टइंडीज को खिताब जितवाया था वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट से गायब है। ब्रैथवेट को 2021 टी-20 विश्व कप टीम में भी नहीं चुना गया।
घबराना नहीं (डरो मत) यह क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है। गेंदबाज हिट हो रहे हैं। यह बड़े गेंदबाजों के साथ हुआ है। बस कड़ी मेहनत करो, देखो तुमने कहां गलतियां कीं, लेकिन याद रखना क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मलिंगा, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े खिलाड़ी इस स्थिति से गुजर चुके हैं।
चंद्रपाल, यश दयाल के पिता
स्टुअर्ट ब्रॉड को कौन भूल सकता है
कुछ ऐसा ही हुआ था 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ। भारतीय टीम के धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मुकाबले में ब्रॉड के एक ओवर में सभी 6 गेंदों में 6 छक्के ठोके थे। उस समय ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने कहा था 6 गेंदों ने मेरे बेटे को बर्बाद कर दिया। हालांकि, ब्रॉड ने वापसी की और वह इंग्लिश इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 161 टेस्ट में 576 विकेट झटके हैं, जबकि इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे अधिक जेम्स एंडरसन (685) ही हैं। आज भी जब विश्व कप की बात होती है या युवराज की बात होती है तो हर कोई ब्रॉड का नाम जरूर लेता है, लेकिन ब्रॉड ने उन मुश्किल पलों को पीछे छोड़कर एक नया मुकाम हासिल किया।
अगर ब्रॉड और स्टोक्स वापसी कर सकते हैं तो तुम क्यों नहीं?
ये सिर्फ दो नाम नहीं हैं, बल्कि जीती जागती मिसाल हैं। अगर बेन स्टोक्स और ब्रॉड वापसी कर सकते हैं तो यश दयाल क्यों नहीं? बस याद रखना हारना नहीं है। हिम्मत बनाए रखना है। कोशिश करते रहना है। हम सभी की शुभकामनाएं सपोर्ट यश दयाल के साथ हैं। और हमें इस बात का भी विश्वास है कि टीम के कोच आशीष नेहरा, कप्तान हार्दिक पंड्या भी उनसे बात करेंगे और प्रोत्साहित करेंगे। बस यही कहना चाहेंगे…
‘यश, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के’
घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले रिंकू सिंह की कहानी, क्रिकेट के लिए पीटते थे पिता
IPL 2023: कौन हैं यश दयाल, जिन्हें रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में कर दिया बर्बाद
मैंने मैच के बाद यश दयाल को मेसेज किया। मैंने लिखा कि आपने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार किया है। यह मैच में होता है।
रिंकू सिंह, KKR के बल्लेबाज, जिसने जड़े थे 5 छक्के
तुम्हारी वापसी सिर्फ तुम्हारे घर वाले नहीं चाहते, बल्कि 5 छक्के उड़ाने वाला ‘तुम्हारा बेरहम दोस्त’ और हम सभी चाहते हैं। यह सिर्फ खेल है। वह सिर्फ एक मैच था। सिर्फ एक ओवर था और किसी नॉर्मल गेंद की तरह एक-एक गेंदें थीं। न यह पहली बार हुआ कि किसी गेंदबाज ने हजारों की भीड़ में छक्के खाए और न आखिरी बार होगा। हर मैच में किसी न किसी की जीत होती है और किसी न किसी की हार होती है। हीरो बदलते हैं, विलेन बदलते हैं, विजेता बदलता है, हारने वाली टीमें बदलती हैं, लेकिन आखिरी सच यही है कि हीरो वापसी करते हैं।
4 छक्के खाने वाले बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2 विश्व कप जितवाए
उनकी वापसी बिल्कुल बेन स्टोक्स की तरह होती है। 2016 T20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी 4 गेंदों पर 4 छक्के उड़ाते हुए एक तरह से इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की दुनिया उजाड़ दी थी। यह मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में खेला गया था। रोचक बात यह है कि बेन स्टोक्स ने 2019 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत के हीरो बने तो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम को चैंपियन बनाया। उन्हें इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ अवॉर्डों में से एक Officer of the Most Excellent Order of the British Empire (OBE) से सम्मानित किया गया और वह टीम के टेस्ट कप्तान बने। दूसरी ओर, जिस बल्लेबाज ने उन्हें लगातार 4 छक्के उड़ाकर वेस्टइंडीज को खिताब जितवाया था वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट से गायब है। ब्रैथवेट को 2021 टी-20 विश्व कप टीम में भी नहीं चुना गया।
घबराना नहीं (डरो मत) यह क्रिकेट में कोई नई बात नहीं है। गेंदबाज हिट हो रहे हैं। यह बड़े गेंदबाजों के साथ हुआ है। बस कड़ी मेहनत करो, देखो तुमने कहां गलतियां कीं, लेकिन याद रखना क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मलिंगा, स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े खिलाड़ी इस स्थिति से गुजर चुके हैं।
चंद्रपाल, यश दयाल के पिता
स्टुअर्ट ब्रॉड को कौन भूल सकता है
कुछ ऐसा ही हुआ था 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ। भारतीय टीम के धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मुकाबले में ब्रॉड के एक ओवर में सभी 6 गेंदों में 6 छक्के ठोके थे। उस समय ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने कहा था 6 गेंदों ने मेरे बेटे को बर्बाद कर दिया। हालांकि, ब्रॉड ने वापसी की और वह इंग्लिश इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 161 टेस्ट में 576 विकेट झटके हैं, जबकि इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे अधिक जेम्स एंडरसन (685) ही हैं। आज भी जब विश्व कप की बात होती है या युवराज की बात होती है तो हर कोई ब्रॉड का नाम जरूर लेता है, लेकिन ब्रॉड ने उन मुश्किल पलों को पीछे छोड़कर एक नया मुकाम हासिल किया।
अगर ब्रॉड और स्टोक्स वापसी कर सकते हैं तो तुम क्यों नहीं?
ये सिर्फ दो नाम नहीं हैं, बल्कि जीती जागती मिसाल हैं। अगर बेन स्टोक्स और ब्रॉड वापसी कर सकते हैं तो यश दयाल क्यों नहीं? बस याद रखना हारना नहीं है। हिम्मत बनाए रखना है। कोशिश करते रहना है। हम सभी की शुभकामनाएं सपोर्ट यश दयाल के साथ हैं। और हमें इस बात का भी विश्वास है कि टीम के कोच आशीष नेहरा, कप्तान हार्दिक पंड्या भी उनसे बात करेंगे और प्रोत्साहित करेंगे। बस यही कहना चाहेंगे…
‘यश, रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के’
घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाले रिंकू सिंह की कहानी, क्रिकेट के लिए पीटते थे पिता
IPL 2023: कौन हैं यश दयाल, जिन्हें रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में कर दिया बर्बाद