मौत के बाद मां ही नहीं अपनी सौतन के सपने में भी आती थीं दिव्या भारती, बेटा उन्हें आज कहता है बड़ी मां !
अपार्टमेंट की खिड़की से गिरकर दिव्या भारती की मौत
तब सोशल मीडिया का दौर नहीं था, लेकिन इस खबर को फैलते जरा भी देर नहीं लगी कि अपार्टमेंट की खिड़की से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई। पूरी इंडस्ट्री और फैन्स दिव्या के मौत की इस खबर को सुनकर जैसे ग़म में डूब गए। हालांकि, उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए थे, जिसका जवाब आज भी किसी के पास नहीं है। दिव्या भारती खिड़की से कैसे गिरीं, क्या उन्होंने अत्महत्या की, ये मर्डर था या सिर्प एक एक्सिडेंट, ये आज भी एक राज ही है। ये कहानी है दिव्या के मौत के बाद की,जब कई लोगों ने बताया कि वो उनके सपने में आती हैं।
14 साल की उम्र से दिव्या भारती ने शुरू किया था काम
Divya Bharti Movies: दिव्या केवल 14 साल की थीं जब तेलुगू फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। साल 1992 में दिव्या भारती ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। पहली ही फिल्म में दिव्या के काम को इतना पसंद किया गया कि फिर तो उनके सामने फिल्मों की लाइनें लग गईं।
ड्रग्स और शराब के नशे की भी बात कही गई
दिव्या भारती की मां मीता भारती (जो अब नहीं रहीं) ने तब अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो नहीं जानना चाहतीं कि उनकी मौत क्यों हुई। दिव्या की मौत के समय अखबार और टेलिविजन पर खूब खबरें छाई रहीं और इस घटना में शक की सूई उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी गई। कुछ रिपोर्ट में दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन की बात कही गई तो किसी में ड्रग्स और शराब के नशे में धुत्त होने की भी बात सामने आई।
मीता भारती ने कहा उनकी बेटी रम लेती थीं
हालांकि, दिव्या की मां ने इस घटना के बाद कहा था कि उनकी बेटी रम लेती थीं लेकिन ड्रग्स कभी नहीं। हालांकि रिपोर्ट्स में दिव्या की मां ने ये भी स्वीकारा था कि उन दिनों दिव्या खुद को हर्ट कर रही थीं। बेटी की मौत के बाद जो कुछ मीता भारती के साथ हो रहा था वो हैरान करने वाला था। दरअसल दिव्या के ग़म में वो दुखी तो थी हीं, लेकिन उनकी मौत के बाद उनके साथ जो कुछ हो रहा था वो भी काफी परेशान करने वाला था।
दुख से उबरने में उनकी मां को कई साल लग गए
दिव्या भारती की मौत के दुख से उबरने में उनकी मां को कई साल लग गए और ये करीब 7-8 साल का लंबा स्ट्रेच था। उन्होंने बताया था कि जब भी कभी ऐसा होता कि उन्हें जल्दी जागना है तो दिव्या सपने में आती थीं और उन्हें जगा दिया करती थीं। हालांकि, बताया जाता है कि केवल दिव्या भारती की मां ही नहीं बल्कि कई और लोगों के सपने में भी वो आती थीं।
दिव्या भारती के पापा नहीं थे इस शादी के लिए तैयार
Divya Bharti Husband: यहां याद दिला दें कि गोविंदा के साथ आई फिल्म ‘शोला और शबनम’ के सेट पर दिव्या भारती की मुलाकात साजिद नाडियाडवाला से हुई। फिर दोनों में प्यार हुआ और जैसे ही दिव्या 18 साल की हुईं तो दोनों ने शादी रचा ली। कहते हैं कि इस शादी के लिए दिव्या का परिवार बिल्कुल राजी नहीं था। दरअसल दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश इस वजह से इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि साजिद नाडियाडवाला मुस्लिम थे और एक्ट्रेस हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती थीं। बताया जाता है कि साजिद से शादी के लिए दिव्या अपने परिवार से कट गई थीं और इसी वजह से वो डिप्रेशन में भी रहने लगी थीं। दिव्या की मौत के बाद काफी समय तक साजिद सबके निशाने पर रहे थे।
दूसरी पत्नी के सपने में आया करती थीं दिव्या
साजिद नाडियाडवाला की पत्नी रहीं दिव्या भारती उनकी दूसरी वाइफ वर्धा के सपने में भी कई बार आ चुकी हैं। कई रिपोर्ट्स में इस बात की जिक्र है कि शादी के करीब 6 साल बाद तक दिव्या भारती साजिद की दूसरी पत्नी के सपने में आया करती थीं।
वर्धा का बेटा दिव्या भारती को बड़ी मां मानते हैं!
हालांकि, खबरें ऐसी भी रही हैं कि साजिद ने भले दूसरी शादी कर ली हो, लेकिन वो आज भी अपने पर्स में दिव्या भारती का फोटो रखते हैं। इतना ही नहीं बताया जाता है कि साजिद और वर्धा का बेटा दिव्या भारती को बड़ी मां मानते हैं।