मोहाली में चार नशा तस्कर अरेस्ट: थार गाड़ी से करते थे सप्लाई, 8 लाख की ड्रग मनी- पिस्टल और कारतूस बरामद – Mohali News

5
मोहाली में चार नशा तस्कर अरेस्ट:  थार गाड़ी से करते थे सप्लाई, 8 लाख की ड्रग मनी- पिस्टल और कारतूस बरामद – Mohali News

मोहाली में चार नशा तस्कर अरेस्ट: थार गाड़ी से करते थे सप्लाई, 8 लाख की ड्रग मनी- पिस्टल और कारतूस बरामद – Mohali News

पंजाब पुलिस द्वारा काबू किए गए नशा तस्कर से बरामद राशि।

मोहाली पुलिस ने चार नशा तस्करों को अरेस्ट किया है। आरोपी चंडीगढ़ और हरियाणा नंबर की थार समेत दो कारों में हेरोइन सप्लाई करते थे। आरोपियों को उस समय पुलिस ने काबू किया जब किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हरियाणा नंबर की कार में घूम रहे थे।

.

उनके पास से 211 ग्राम हेरोइन, 8 लाख 10 हजार रुपए की ड्रग मनी, 2 अवैध पिस्टल, 16 कारतूस और 2 गाड़ियां बरामद हुईं। मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं। उनकी टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर गाड़ियों के साथ।

वारदात को अंजाम देने से पहले काबू

सीआईए स्टाफ की टीम सीपी-67 माल सेक्टर-67 मोहाली में मौजूद थी, इस दौरान पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने गांव मौली बैदवान के पास से इन्हें दबोच लिया। जब पुलिस ने इन लोगों की कार रोकी तो उनसे यह रिकवरी हुई। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ निक्कू निवासी फेस-1 मोहाली, सूरज कुमार उर्फ पहलवान निवासी पानी वाली टंकी, सोहाना और सुखविंदर सिंह उर्फ सुख, निवासी गांव गुड़ां थाना नकोदर हाल निवासी मौली बैदवान को अरेस्ट किया। उस समय आरोपियों से एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच कारतूस व 201 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

जब जांच चली तो असली तस्कर आया पकड़ में

पूछताछ के दौरान आरोपी सतनाम सिंह उर्फ निक्कू ने स्वीकार किया कि वह हेरोइन की खेप सुहेल निवासी झामपुर बलौंगी से लाता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुहेल को तुरंत उसके घर के पते से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक पिस्टल 32 बोर सहित 6 कारतूस, 05 कारतूस 30 बोर और 8 लाख 10 हजार की ड्रग मनी बरामद हुई और उसकी काली रंग की थार गाड़ी नंबर CH01-CQ-3251 से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी मोहाली दीपक पारीक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए

सब पर पहले से दर्ज है कई केस

पुलिस के मुताबिक आरोपी 7वीं से बीए पास तक शामिल हैं। सारे आरोपी 22 साल से 35 साल तक के हैं। आरोपी सतनाम सिंह उर्फ निक्कू 24 साल का है। वह 7वीं पास है और अविवाहित है। आरोपी के खिलाफ पहले भी खरड़ में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। सूरज कुमार उर्फ पहलवान 22 साल का है। 12वीं कक्षा पास है और अविवाहित है। सुखविंदर सिंह उर्फ सुख 35 साल का है। वह 9वीं पास है और अविवाहित है। आरोपी सुहेल की उम्र करीब 33 साल है, जिसने बीए की पढ़ाई की हुई है और शादीशुदा है। आरोपी पर सोहाना थाने में भी दो केस दर्ज हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News