मोहल्ले में आकर 4 दिन फ्री इलाज करेंगे एक्सपर्ट डॉक्टर, जानिए किस दिन, किस समय मिलेगी ये सुविधा | Expert doctors will come 4 days for free treatment | Patrika News h3>
अरेरा कॉलोनी में साढे़ 10 नंबर बस स्टॉप के पास हेल्थ केंप लगाए जाएंगे. यहां विजय आरोग्यम (E-3/119) में मरीजों को फ्री इलाज और जांच की यह सुविधा मिलेगी। ये शिविर 25 मई से 29 मई तक लगाए जाएंगे। हेल्थ कैम्प में डॉक्टरों की सलाह पर निशुल्क जांचें भी कराई जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए 0755- 3578417 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
समय— डॉक्टर— किन बीमारियों के विशेषज्ञ
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक— डॉ.आलेख जैन—MS जनरल सर्जरी—
लेजर एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन— एपेंडिक्स, पाइल्स, पथरी, फिस्टुला, हार्निया पेट दर्द आदि रोग के लिए डॉ. दिव्या शर्मा —MS गायनी— अनियमित माहवारी, बच्चेदानी में गठान या सूजन होना, PCOD, ल्यूकोरिया यानि सफेद या लाल पानी की शिकायत होना आदि महिलाओं से संबंधित रोग।
डॉ. नीरेन्द्र कुमार राय (MD-DM न्यूरोलॉजी) पूर्व HOD एम्स, भोपाल
मिर्गी मयमेंट डिसआर्डर डीमनेशिया (याद्दाश्त एवं बुद्धि), मस्तिक इन्फेक्शन, चक्कर आना, बच्चों की न्यूरो संबंधित बीमारी मांसपेशियों एवं नस सम्बंधित रोग, कवा (मेन अटैक समय—डॉक्टर—इन बीमारियों के विशेषज्ञ
दोपहर 12.00 से 4.00 बजे तक— डॉ. आरएस मिश्रा—MD रेस्पिरेटरी मेडिसिन— श्वास, एलर्जी एवं छाती रोग विशेषज्ञ— लम्बी खाँसी, बुखार, जुकाम, सीने में दर्द, बलगम में खून आना, न्यूमोनिया, सांस लेने में तकलीफ, फेफड़ों से संबंधित बीमारियां
दोपहर 3.00 से 4.00 बजे तक— डॉ. रंजीत चौधरी— MCH यूरोलॉजी— केवल 26 और 27 मई को मिलेंगे— पथरी, प्रोस्टेट, मूत्र, नपुंसकता एवं शीघ्रपतन, महिला एवं बच्चों में पेशाब संबंधित तकलीफ डॉ. प्रकाश अग्रवाल (MD,Ophtho), AIIMS,नई दिल्ली
नेत्र रोग विशेषज्ञ— मोतियाबिंद, कालापानी, भेंगापन, रेटिनोपैथी आँखों की सभी प्रकार की समस्या
डॉ. योगेश जैन (MD Anesthesia) जनरल फिजिशियन— सभी प्रकार के सामान्य रोग, बुखार, सामान्य कमजोरी
शाम 4 से 6 बजे तक— डॉ. ऋतु सिंह—MD साईक्रेट्री— मनोरोग विशेषज्ञ— मनोरोग, शक करना, व्यवहार में परिवर्तन होना, एक ही काम को बार-बार करना, गुस्सा करना, चिड़चिड़ापन रहना, नींद ना आना, चक्कर आना, मिर्गी, नशे की लत छुड़ाना, परिवार परामर्श एवं बच्चों का मनोविज्ञान
डॉ. ऋचा रूपला— MD Skin— पूर्व चर्म रोग विशेषज्ञ एम्स— भोपाल, सौन्दर्य एवं चर्म रोग विशेषज्ञ— चर्मरोग जैसे दाद-खाज, खुजली, एलर्जी, बालों की समस्या, रूसी, अनचाहे बाल, लेज़र द्वारा इलाज, कील मुहासे होना इत्यादि। फ्री जांचों की सुविधा भी मिलेगी-
डॉ. अंकित दाधीच — जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ— जॉइंट आर्थराइटिस, जोड़ों का दर्द, कमर व पीठ में दर्द, कंधे की माँसपेशियाँ, लिगामेंट व मेनिस्कस की चोट, घुटने व कंधे की अकड़न एवं हड्डी से सम्बंधित सभी प्रकार के दर्द एवं फेक्चर इत्यादि
अरेरा कॉलोनी में साढे़ 10 नंबर बस स्टॉप के पास हेल्थ केंप लगाए जाएंगे. यहां विजय आरोग्यम (E-3/119) में मरीजों को फ्री इलाज और जांच की यह सुविधा मिलेगी। ये शिविर 25 मई से 29 मई तक लगाए जाएंगे। हेल्थ कैम्प में डॉक्टरों की सलाह पर निशुल्क जांचें भी कराई जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए 0755- 3578417 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
समय— डॉक्टर— किन बीमारियों के विशेषज्ञ
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक— डॉ.आलेख जैन—MS जनरल सर्जरी—
लेजर एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन— एपेंडिक्स, पाइल्स, पथरी, फिस्टुला, हार्निया पेट दर्द आदि रोग के लिए डॉ. दिव्या शर्मा —MS गायनी— अनियमित माहवारी, बच्चेदानी में गठान या सूजन होना, PCOD, ल्यूकोरिया यानि सफेद या लाल पानी की शिकायत होना आदि महिलाओं से संबंधित रोग।
डॉ. नीरेन्द्र कुमार राय (MD-DM न्यूरोलॉजी) पूर्व HOD एम्स, भोपाल
मिर्गी मयमेंट डिसआर्डर डीमनेशिया (याद्दाश्त एवं बुद्धि), मस्तिक इन्फेक्शन, चक्कर आना, बच्चों की न्यूरो संबंधित बीमारी मांसपेशियों एवं नस सम्बंधित रोग, कवा (मेन अटैक समय—डॉक्टर—इन बीमारियों के विशेषज्ञ
दोपहर 12.00 से 4.00 बजे तक— डॉ. आरएस मिश्रा—MD रेस्पिरेटरी मेडिसिन— श्वास, एलर्जी एवं छाती रोग विशेषज्ञ— लम्बी खाँसी, बुखार, जुकाम, सीने में दर्द, बलगम में खून आना, न्यूमोनिया, सांस लेने में तकलीफ, फेफड़ों से संबंधित बीमारियां
दोपहर 3.00 से 4.00 बजे तक— डॉ. रंजीत चौधरी— MCH यूरोलॉजी— केवल 26 और 27 मई को मिलेंगे— पथरी, प्रोस्टेट, मूत्र, नपुंसकता एवं शीघ्रपतन, महिला एवं बच्चों में पेशाब संबंधित तकलीफ डॉ. प्रकाश अग्रवाल (MD,Ophtho), AIIMS,नई दिल्ली
नेत्र रोग विशेषज्ञ— मोतियाबिंद, कालापानी, भेंगापन, रेटिनोपैथी आँखों की सभी प्रकार की समस्या
डॉ. योगेश जैन (MD Anesthesia) जनरल फिजिशियन— सभी प्रकार के सामान्य रोग, बुखार, सामान्य कमजोरी
शाम 4 से 6 बजे तक— डॉ. ऋतु सिंह—MD साईक्रेट्री— मनोरोग विशेषज्ञ— मनोरोग, शक करना, व्यवहार में परिवर्तन होना, एक ही काम को बार-बार करना, गुस्सा करना, चिड़चिड़ापन रहना, नींद ना आना, चक्कर आना, मिर्गी, नशे की लत छुड़ाना, परिवार परामर्श एवं बच्चों का मनोविज्ञान
डॉ. ऋचा रूपला— MD Skin— पूर्व चर्म रोग विशेषज्ञ एम्स— भोपाल, सौन्दर्य एवं चर्म रोग विशेषज्ञ— चर्मरोग जैसे दाद-खाज, खुजली, एलर्जी, बालों की समस्या, रूसी, अनचाहे बाल, लेज़र द्वारा इलाज, कील मुहासे होना इत्यादि। फ्री जांचों की सुविधा भी मिलेगी-
डॉ. अंकित दाधीच — जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ— जॉइंट आर्थराइटिस, जोड़ों का दर्द, कमर व पीठ में दर्द, कंधे की माँसपेशियाँ, लिगामेंट व मेनिस्कस की चोट, घुटने व कंधे की अकड़न एवं हड्डी से सम्बंधित सभी प्रकार के दर्द एवं फेक्चर इत्यादि