‘मोहब्बत अब तिजारत बन गई है’…सीतामढ़ी में बेवफाई से निकली कत्ल की हैरान करने वाली कहानी
दूसरे पति ने पहचाना था पूजा का शव
गौरतलब है कि 6 फरवरी 23 को रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी बसतपुर गांव के समीप सड़क के किनारे से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव की पहचान के लिए पुलिस सुरक्षित रख ली थी। दूसरे पति प्रवीण कुमार, उसके पुत्र सन्नी कुमार एवं बॉबी कुमार ने शव की पहचान पूजा कुमारी, पति स्व. धर्मेंद्र कुमार के रूप में की थी। उसके बाद रीगा पुलिस ने हत्या को लेकर प्राथमिकी कांड संख्या -60/23 दर्ज की थी। इस मामले का खुलासा करने को एसपी हर किशोर राय ने सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।
अवनीश ने किया पूरे मामले का खुलासा
सदर डीएसपी के नेतृत्व वाली टीम ने सीसीटीवी फुटेज/तकनीकी आधार पर जांच कर रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव के अवनीश कुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि आर्मी का जवान रवि के द्वारा उसके एवं प्रिंस यादव की मदद से पूजा की हत्या की गई थी। अवनीश ने पुलिस को बताया है कि पहले पति (धर्मेंद्र कुमार) की मृत्यु के उपरांत पूजा कुमारी का रवि से प्रेम – प्रसंग चल रहा था। होम लोन का 10-15 लाख रूपया चुकता करने को लेकर रवि एवं पूजा ने विवाद हुआ था।
दूसरे युवक से बातचीत रवि को बर्दास्त नही
अवनीश ने खुलासा किया कि दोनों के बीच विवाद के दौरान ही रवि ने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली। यह शादी पूजा को नागवार लगा। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा था। इस दौरान रवि अपने दिए हुए पैसे की मांग पूजा से करते रहते था। यह पूरा तमाशा चल ही रहा था कि पूजा किसी अन्य युवक के जाल में फंस गई थी और उससे बराबर बातचीत करती रहती थी। दूसरे युवक से पूजा को बातचीत करते देखना रवि को सहन नहीं होता था। रवि की पीड़ा तब और बढ़ गई, जब एक तो पूजा उसका पैसा नहीं देती थी और उससे बातचीत करना छोड़ दी। पूजा की इस हद बेवफाई से आर्मी जवान अंदर से पूरी तरह टूट चुका था और उसने पूजा से बेवफाई का बदला लेने के लिए ऐसा खौफनाक साजिश रचा, जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकती थी।
‘पूजा’ के बहाने बुलाकर पूजा की हत्या
पुलिस के समक्ष अविनाश ने पूरी वारदात की पोल खोल दी है। बताया कि रवि ने अविनाश के द्वारा पूजा को सीतामढ़ी शहर के कोर्ट बाजार स्थित खाटू श्याम मंदिर में पूजा करने के लिए बुलवाया। अविनाश उसे अपनी पल्सर बाइक से लेकर मंदिर पहुंचा था, जहां पूर्व से रवि एवं प्रिंस यादव मौजूद थे। वहां से रवि, प्रिंस एवं अविनाश उसे लेकर घटनास्थल पहुंचे और पूजा की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये थे। सदर डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि इस घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक एवं घटनास्थल से अभियुक्त की घड़ी बरामद की गई है।