मोर्चरी में चूहों ने खा ली थीं लाश की आंखें, जांच रिपोर्ट में मिली बड़ी लापरवाही | Rats had eaten the eyes of the dead body in the mortuary in jhansi | News 4 Social

16
मोर्चरी में चूहों ने खा ली थीं लाश की आंखें, जांच रिपोर्ट में मिली बड़ी लापरवाही | Rats had eaten the eyes of the dead body in the mortuary in jhansi | News 4 Social


मोर्चरी में चूहों ने खा ली थीं लाश की आंखें, जांच रिपोर्ट में मिली बड़ी लापरवाही | Rats had eaten the eyes of the dead body in the mortuary in jhansi | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 15, 2023 12:05:00 pm

मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में चूहों ने लाश की आंखें खाने के मामले में जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है।

rats.jpg

एमपी के करैरा के संजय जैन ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उनके घर वाले 6 दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे मेडिकल कॉलेज ले गए। संजय जैन को वेंटिलेटर पर रखा गया। 7 दिसंबर को संजय जैन की मौत हो गई। पुलिस को सूचना देने के बाद लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहां जूहों ने संजय की आंखें खा लीं।