मोगा में एनकाउंटर: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, एक आरोपी को लगी गोली, दो गिरफ्तार, चार शातिर फरार h3>
{“_id”:”67866da6aa1b2029ca089aac”,”slug”:”police-encounter-in-moga-one-accused-injured-two-arrested-four-absconding-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”मोगा में एनकाउंटर: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, एक आरोपी को लगी गोली, दो गिरफ्तार, चार शातिर फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोली लगने से आरोपी घायल। – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के मोगा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मोगा के समालसर के गांव भलूर में मंगलवार देर शाम पुलिस ने कुछ बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस बदमाशों को पकड़ने पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि पांच से छह बदमाश गांव में छुपे हैं। खुद को पुलिस के जाल में फंसता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जबकि चार शातिर भागने में कामयाब हो गए।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गांव भलूर में एक दिन पहले एक दुकानदार से छह बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव की ड्रेन के पास यह बदमाश बैठे हुए हैं। पुलिस टीम इन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस को देख गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी। उसकी पहचान सुखचैन सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी की जांघ में गोली लगी है। उसे मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पकड़े गए दूसरे आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। वहीं मौके से भागे चारों बदमाशों की पुलिस चलाश कर रही है।
मोगा एसपी गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि मोगा के गांव भलूर में सोमवार की एक दुकानदार के साथ मारपीट करके लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में समालसर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करके पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार शाम को मुखबीर ने सूचना दी कि दुकानदार से लूट करने वाले 6 आरोपी गांव के एक ड्रेन पर बैठे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलियां चला दी।
पुलिस ने मौके से आरोपी सुखचैन सिंह और अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से एक पिस्टल 32 बोर, एक जिंदा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उनके पास तीन पिस्टल थे। जो बदमाश फरार हुए हैं उनके लिए पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews