मॉल, होटल, ऑफिस, बैंक, कोचिंग….सबसे अनूठा होगा दिल्ली का यह मेट्रो स्टेशन h3>
हाइलाइट्स
- DMRC ने बनाया त्रिलोकपुरी-संजय लेक मेट्रो स्टेशन का डेवलपमेंट प्लान
- स्टेशन के 2526 स्क्वायर मीटर के एरिया का होगा कमर्शियल डेवलपमेंट
- 15 साल की लीज पर देगी डीएमआरसी, रेवेन्यू बढ़ाने में मिलेगी मदद
नई दिल्ली
संजय झील के पास हरियाली के बीच स्थित, दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) का त्रिलोकपुरी-संजय झील स्टेशन जल्द ही साउथ दिल्ली के लोकप्रिय बाजारों से सीधे जुड़ जाएगा। जल्द ही अब तक त्रिलोकपुरी का यह मिसिंग लिंक जुड़ने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की इस स्टेशन को कमर्शियल रूप से डेवलप करने की प्लानिंग है। इसके तहत स्टेशन एरिया में एक शॉपिंग मॉल, होटल, बैंक, ऑफिस आदि होंगे।
जल्द शुरू होगा इस सेक्शन पर ट्रायल
त्रिलोकपुरी-संजय झील और मयूर विहार पॉकेट-1 स्टेशनों के बीच गैप होने के कारण पिंक लाइन अभी तक दो अलग-अलग कॉरिडोर पर संचालित हो रही है। हालांकि, दोनों स्टेशनों के बीच का गैप अब पाट दिया गया है। जल्द ही ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके बाद न केवल साउथ दिल्ली बल्कि वेस्ट और नॉर्थ से मजलिस पार्क तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी होने की वजह से यह टर्मिनल स्टेशन के रूप में पूरी तरह से व्यस्त हो जाएगा।
15 साल के लिए होगी लीज
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि स्टेशन पर 2,526 वर्ग मीटर एरिया के कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए लीज पर दिया जाएगा। यह लीज 15 साल के लिए होगी। उन्होंने कहा कि संजय झील के निकट स्थित स्टेशन शहर के नॉर्थ-ईस्ट पेरिफरी की तरफ स्थित है। इसके आसपास विनोद नगर, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, मयूर विहार चरण 1 और 2, आदि रेजिडेंसियल लोकेशन हैं।
ऑर्गनाइज्ड कमर्शियल सेंटर के रूप में होगा डेवलप
दयाल ने कहा कि इसके अलावा, कुछ सीजीएचएस ग्रुप की रेजिडेंसियल प्रोजेक्ट् जैसे मनु अपार्टमेंट, मैत्री अपार्टमेंट, ऊना एन्क्लेव, सहयोग अपार्टमेंट आदि भी आसपास के एरिया में हैं। स्टेशन के तत्काल आसपास के क्षेत्र में सीमित ऑर्गनाइज्ड रिटेल व कमर्शियल डेवलपमेंट हुआ है। यहां का निकटतम ऑर्गनाइज्ड कमर्शियल सेंटर मयूर विहार है, जो लगभग 5 किमी की दूरी पर है।
लेक व्यू कॉम्प्लेक्स से बढ़ जाएगा प्रोफाइल
यह स्टेशन दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के प्रस्तावित लेक व्यू कॉम्प्लेक्स के भी करीब है, जो लगभग 27 एकड़ में फैली संजय झील के साथ आएगा। . डीडीए ने एकीकृत परिसर के विकास के लिए एनबीसीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। दयाल ने कहा इस डेवलपमेंट से मध्यम से लंबी अवधि में क्षेत्र के ओवरऑल प्रोफाइल बढ़ जाएगा। डीडीए का संजय लेक व्यू कॉम्प्लेक्स शहर की ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसमें हाईराइज अपार्टमेंट, होटल सहित कमर्शियल डेवलपमेंट और प्लाजा, प्रोमेनेड और स्काईवॉक के साथ झील के सामने विकास होगा।
कमर्शियल एरिया के लिए अलग से रास्ता
डीएमआरसी के अधिकारी ने कहा, “रिटेल, ऑर्गनाइज्ड कमर्शियल एरिया, ऑफिसेज, बैंकों आदि जैसे विशिष्ट उद्देश्यों के लिए जगह लीज पर दी जाएगी। प्रोजेक्ट एरिया के पास इस इलाके के भीतर एक महत्वपूर्ण कमर्शियल सेंटर बनने का एक उत्कृष्ट अवसर है। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही डीएमआरसी एक मेन और बड़े फ्रंटेज के अलावा, वाणिज्यिक क्षेत्र तक पहुंच के लिए अलग से पहुंच उपलब्ध कराएगा।
मेट्रो स्टेशन पर इन एक्टिविटिज को मिलेगी अनुमति
- शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या प्लाजा
- डिपार्टमेंटल स्टोर, डिस्काउंट स्टोर, हायपर मार्केट
- रेस्टोरेंट्स, फास्ट फूड स्टॉल्स, कियोस्क्स, फूड कोर्ट, होटल
- ऑफिसेज, बैंक,लाउंज
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, कोचिंग सेंटर्स
- कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर्स, आईटी सेंटर्स
- वेयरहाउस या स्टोर
- कंज्यूमर गुड्स जैसे गार्मेंट्स, इलेक्ट्रोनिक्स, जनरल यूटिलिटी, ऑटोमोबाइल्स के शोरूम्स
हाइलाइट्स
- DMRC ने बनाया त्रिलोकपुरी-संजय लेक मेट्रो स्टेशन का डेवलपमेंट प्लान
- स्टेशन के 2526 स्क्वायर मीटर के एरिया का होगा कमर्शियल डेवलपमेंट
- 15 साल की लीज पर देगी डीएमआरसी, रेवेन्यू बढ़ाने में मिलेगी मदद
संजय झील के पास हरियाली के बीच स्थित, दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) का त्रिलोकपुरी-संजय झील स्टेशन जल्द ही साउथ दिल्ली के लोकप्रिय बाजारों से सीधे जुड़ जाएगा। जल्द ही अब तक त्रिलोकपुरी का यह मिसिंग लिंक जुड़ने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की इस स्टेशन को कमर्शियल रूप से डेवलप करने की प्लानिंग है। इसके तहत स्टेशन एरिया में एक शॉपिंग मॉल, होटल, बैंक, ऑफिस आदि होंगे।
जल्द शुरू होगा इस सेक्शन पर ट्रायल
त्रिलोकपुरी-संजय झील और मयूर विहार पॉकेट-1 स्टेशनों के बीच गैप होने के कारण पिंक लाइन अभी तक दो अलग-अलग कॉरिडोर पर संचालित हो रही है। हालांकि, दोनों स्टेशनों के बीच का गैप अब पाट दिया गया है। जल्द ही ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके बाद न केवल साउथ दिल्ली बल्कि वेस्ट और नॉर्थ से मजलिस पार्क तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी होने की वजह से यह टर्मिनल स्टेशन के रूप में पूरी तरह से व्यस्त हो जाएगा।
15 साल के लिए होगी लीज
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि स्टेशन पर 2,526 वर्ग मीटर एरिया के कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए लीज पर दिया जाएगा। यह लीज 15 साल के लिए होगी। उन्होंने कहा कि संजय झील के निकट स्थित स्टेशन शहर के नॉर्थ-ईस्ट पेरिफरी की तरफ स्थित है। इसके आसपास विनोद नगर, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, मयूर विहार चरण 1 और 2, आदि रेजिडेंसियल लोकेशन हैं।
ऑर्गनाइज्ड कमर्शियल सेंटर के रूप में होगा डेवलप
दयाल ने कहा कि इसके अलावा, कुछ सीजीएचएस ग्रुप की रेजिडेंसियल प्रोजेक्ट् जैसे मनु अपार्टमेंट, मैत्री अपार्टमेंट, ऊना एन्क्लेव, सहयोग अपार्टमेंट आदि भी आसपास के एरिया में हैं। स्टेशन के तत्काल आसपास के क्षेत्र में सीमित ऑर्गनाइज्ड रिटेल व कमर्शियल डेवलपमेंट हुआ है। यहां का निकटतम ऑर्गनाइज्ड कमर्शियल सेंटर मयूर विहार है, जो लगभग 5 किमी की दूरी पर है।
लेक व्यू कॉम्प्लेक्स से बढ़ जाएगा प्रोफाइल
यह स्टेशन दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के प्रस्तावित लेक व्यू कॉम्प्लेक्स के भी करीब है, जो लगभग 27 एकड़ में फैली संजय झील के साथ आएगा। . डीडीए ने एकीकृत परिसर के विकास के लिए एनबीसीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। दयाल ने कहा इस डेवलपमेंट से मध्यम से लंबी अवधि में क्षेत्र के ओवरऑल प्रोफाइल बढ़ जाएगा। डीडीए का संजय लेक व्यू कॉम्प्लेक्स शहर की ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसमें हाईराइज अपार्टमेंट, होटल सहित कमर्शियल डेवलपमेंट और प्लाजा, प्रोमेनेड और स्काईवॉक के साथ झील के सामने विकास होगा।
कमर्शियल एरिया के लिए अलग से रास्ता
डीएमआरसी के अधिकारी ने कहा, “रिटेल, ऑर्गनाइज्ड कमर्शियल एरिया, ऑफिसेज, बैंकों आदि जैसे विशिष्ट उद्देश्यों के लिए जगह लीज पर दी जाएगी। प्रोजेक्ट एरिया के पास इस इलाके के भीतर एक महत्वपूर्ण कमर्शियल सेंटर बनने का एक उत्कृष्ट अवसर है। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही डीएमआरसी एक मेन और बड़े फ्रंटेज के अलावा, वाणिज्यिक क्षेत्र तक पहुंच के लिए अलग से पहुंच उपलब्ध कराएगा।
मेट्रो स्टेशन पर इन एक्टिविटिज को मिलेगी अनुमति
- शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या प्लाजा
- डिपार्टमेंटल स्टोर, डिस्काउंट स्टोर, हायपर मार्केट
- रेस्टोरेंट्स, फास्ट फूड स्टॉल्स, कियोस्क्स, फूड कोर्ट, होटल
- ऑफिसेज, बैंक,लाउंज
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, कोचिंग सेंटर्स
- कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर्स, आईटी सेंटर्स
- वेयरहाउस या स्टोर
- कंज्यूमर गुड्स जैसे गार्मेंट्स, इलेक्ट्रोनिक्स, जनरल यूटिलिटी, ऑटोमोबाइल्स के शोरूम्स