मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: महाकुंभ में आग से 180 कॉटेज जले; सैफ पर हमले के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार; ट्रम्प की शपथ आज

1
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  महाकुंभ में आग से 180 कॉटेज जले; सैफ पर हमले के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार; ट्रम्प की शपथ आज

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: महाकुंभ में आग से 180 कॉटेज जले; सैफ पर हमले के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार; ट्रम्प की शपथ आज

  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Mahakumbh Mela Fire Accident | Rahul Gandhi

38 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे की रही, मेला क्षेत्र में गीता प्रेस के कैंप में आग लग गई। एक खबर एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ी रही, हमले के आरोप में एक बांग्लादेशी शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय को सजा सुनाई जाएगी। उसे मौत की सजा या उम्रकैद हो सकती है। सियालदह कोर्ट ने 18 जनवरी को संजय को दोषी करार दिया था।
  2. IRCTC बिना रिजर्वेशन वाली 10 ट्रेन शुरू करेगा। इनमें जनरल और सीटिंग श्रेणी के डिब्बे होंगे। यात्रियों को सामान्य टिकट लेना होगा, जो रेलवे काउंटर या UTS ऐप से खरीदा जा सकता है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग, 180 कॉटेज जले; खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था

जिस वक्त आग लगी उसी दौरान पास के रेलवे ब्रिज से ट्रेन गुजर रही थी। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित गीता प्रेस के कैंप में आग लग गई। हादसे में 180 कॉटेज जल गए। यह कैंप शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में है। खाना बनाते समय एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद बाकी सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। CM योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

मेले में आग से निपटने की क्या तैयारी है: महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं। मेले के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया। वहीं 19 जनवरी तक 8.24 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. सैफ पर हमले के आरोप में बांग्लादेशी गिरफ्तार; पुलिस का दावा- चोरी के इरादे से घर में घुसा था

आरोपी मोहम्मद शहजाद ठाणे के लेबर कैंप से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। कोर्ट ने शहजाद को 5 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है।

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एक लेबर कैंप से पकड़ा। 30 साल का मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, विजय दास के नाम से मुंबई में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था। हालांकि वह हमलावर है या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

2 और संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं: मामले में पहले भी 2 संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने शनिवार को एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया था, लेकिन वह इस मामले में शामिल नहीं निकला, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. राहुल गांधी के खिलाफ असम में FIR; देश की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ असम के गुवाहाटी में FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले बयान दिए। उन पर गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। राहुल के खिलाफ गुवाहाटी हाईकोर्ट के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई थी।

किस आधार पर FIR दर्ज हुई: 15 जनवरी को राहुल ने कहा था, ‘RSS चीफ मोहन भागवत कह रहे हैं कि 1947 में भारत को सच्ची आजादी नहीं मिली थी। अब हम BJP-RSS और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं।’ दरअसल, भागवत ने 13 जनवरी को कहा था, ‘राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को प्रतिष्ठा द्वादशी के तौर पर मनाया जाना चाहिए। देश को सच्ची स्वतंत्रता इस दिन मिली थी।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. ट्रम्प आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे; 100 से ज्यादा आदेशों पर साइन करेंगे

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने रविवार को डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। अंबानी दंपती आज शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इसके बाद 100 से ज्यादा आदेशों पर साइन करेंगे। ट्रम्प की टीम ने कार्यकाल शुरू होने से पहले इन आदेशों को तैयार कर लिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इन आदेशों में मेक्सिको बॉर्डर को सील करना, अवैध प्रवासियों को देश से भेजना और महिलाओं के खेलों में ट्रांसजेंडर्स को शामिल होने से रोकने के फैसले शामिल हो सकते हैं।

40 साल में पहली बार इनडोर सेरेमनी: शपथ ग्रहण समारोह भीषण ठंड की वजह से खुले में न होकर US कैपिटल हिल (संसद) के अंदर होगा। ऐसा 40 साल में पहली बार हो रहा है। आज वहां तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 1985 में रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण भी कैपिटल रोटुंडा में हुआ था। उस समय तापमान माइनस 23 से माइनस 29 डिग्री सेल्सियस के बीच था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. इजराइल-हमास में 14 महीने बाद सीजफायर; पहले दिन हमास ने 3 बंधकों को रिहा किया

हमास लड़ाकों के बीच इजराइल की महिला बंधक। हमास ने बंधकों को रेड क्रॉस की टीम को सौंपा।

इजराइल और हमास के बीच 14 महीने बाद सीजफायर लागू हुआ। इसमें तय समय से करीब 3 घंटे की देरी हुई, क्योंकि हमास ने रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट इजराइल को नहीं सौंपी थी। पहले दिन हमास ने 3 इजराइली बंधकों को रिहा किया। बदले में इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा।

डोरोन स्टीनब्रेचर, एमिली दामारी और रोमी गोनेन। ये वहीं 3 महिलाएं हैं, जिन्हें हमास ने पहले दिन रिहा किया।

1 मार्च तक सीजफायर का पहला फेज: सीजफायर का पहला फेज 6 हफ्ते (1 मार्च) तक चलेगा। इस दौरान हमास, 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। इजराइल 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। हर 1 इजराइली बंधक के बदले 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। हर इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदी रिहा होंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. नेशनल: जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन का ट्रायल रन पूरा: 272 km लाइन पर 111 Km की सुरंगें; चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: अमित शाह बोले-दिल्ली में NDA की सरकार बनेगी: आंध्र प्रदेश में कहा- प्राकृतिक आपदा में NDRF और मैन मेड आपदा में NDA काम आती है (पढ़ें पूरी खबर)
  3. किसान आंदोलन: अनशन के 55वें दिन डल्लेवाल को ग्लूकोज चढ़ाया: केंद्र बातचीत को तैयार, कृषि मंत्रालय के अफसर खनौरी बॉर्डर पहुंचे; 14 फरवरी को मीटिंग (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्पोर्ट्स: खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी भारत की मेंस-विमेंस टीम: दोनों ने नेपाल को फाइनल हराया, टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया (पढ़ें पूरी खबर)
  5. स्पोर्ट्स: अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025: भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पहला मैच हराया, 4.2 ओवर में चेज किया टारगेट (पढ़ें पूरी खबर)
  6. इंटरनेशनल: अमेरिका में TikTok बंद: 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बैन को मंजूरी दी थी, 2020 से भारत में बंद है ये एप (पढ़ें पूरी खबर)

कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ: आसमान से देखिए महाकुंभ का अद्भुत नजारा; मेला क्षेत्र में आग लगने से 180 कॉटेज जले

प्रयागराज महाकुंभ में सातवें दिन (19 जनवरी) तक 8 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

अब खबर हटके…

देश की पहली 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी रिवील

दिल्ली में चल रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ में देश की पहली एयर टैक्सी ‘शून्य’ रिवील हुई। 6 सीटर टैक्सी को सरला एविएशन ने बनाया है। यह एक बार में 160 किमी की दूरी तक उड़ सकती है, लेकिन इसे 20-30 किमी की छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। फ्लाइंग टैक्सी की सर्विस 2028 तक शुरू होगी। एक्सपो में मारुति सुजुकी ने फ्लाइंग कार पेश की, जिसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…

NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

मेष राशि वालों को करियर में खुशखबरी मिल सकती है। वृष राशि वालों को अपनी मेहनत के मनचाहे नतीजे मिल सकते हैं। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News