मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पाकिस्तानी PM और क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक; एक्सप्रेस-वे पर उतरे राफेल-जगुआर; 5 मिनट में देश-दुनिया की बड़ी खबरें h3>
1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की रही। भारत में पाकिस्तानी PM समेत क्रिकेटर्स और सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए गए। वही इंडियन एयरफोर्स ने यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर टेकऑफ और लैंडिंग एक्सरसाइज की।
सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- मणिपुर हिंसा के दो साल पूरे होने पर कुकी संगठनों ने राज्य में बंद बुलाया है। दो साल से चल रही जातिगत हिंसा में 260 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
- ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव होंगे। मौजूदा प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज का मुकाबला पीटर डटन से है।
📰 कल की बड़ी खबरें…
1. भारत में पाकिस्तानी PM और क्रिकेटर्स के अकाउंट्स बैन, पहलगाम हमले के आतंकी कश्मीर में ही छिपे
भारत ने पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ का यूट्यूब और इंस्टा अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। क्रिकेटर बाबर आजम, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टा अकाउंट भी ब्लॉक किए गए। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम हमला करने वाले आतंकी दक्षिण कश्मीर के जंगलों में छिपे हैं। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ इतिहास रहा हैं।
अहम अपडेट्स…
- पहलगाम की बायसरन घाटी में NIA और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची।
- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने लगातार 8वें दिन LoC पर सीजफायर वायलेशन किया।
- भारत ने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से पाकिस्तान को दिए जाने वाले लोन की समीक्षा करने को कहा है।
- पाकिस्तानी हैकर्स ने इंडियन आर्मी और केंद्र सरकार की वेबसाइट्स पर हमला किया, जिसे नाकाम कर दिया गया।
- पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ से चीन के राजदूत जियांग जैडॉन्ग ने मुलाकात की। दोनों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा हुई।
पढ़ें पूरी खबर…
2. गंगा एक्सप्रेस वे पर 15 एयरफोर्स का ‘टच एंड गो’, UP में देश की पहली एयरक्राफ्ट नाइट लैंडिंग ड्रिल
सुपर हरक्यूलिस विमान के ‘टच एंड गो’ के दौरान लोग खेतों में खड़े होकर वीडियो बनाते रहे।
भारत-पाक तनाव के बीच यूपी के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस वे पर एयरफोर्स के 15 लड़ाकू विमानों ने ‘टच एंड गो’ एक्सरसाइज की। 3.5 किमी लंबी एयरस्ट्रिप पर राफेल, जगुआर, मिग, मिराज विमानों ने टच एंड गो किया। एयरफोर्स ने तीन घंटे का नाइट लैंडिंग ट्रायल भी किया। ये देश का पहला नाइट लैंडिंग ट्रायल था।
गंगा एक्सप्रेस-वे क्यों खास: इस ड्रिल के बाद गंगा एक्सप्रेस-वे देश का पहला एक्सप्रेस-वे बन गया, जहां दिन और रात में फाइटर एयरक्राफ्ट उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं। 36 हजार 230 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 6 लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे 594 किमी लंबा है। यह मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगा और यूपी के 12 जिलों को जोड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर…
3. एक मंच पर PM मोदी-थरूर और CM विजयन; मोदी ने तंज कसा, कांग्रेस ने कहा- आप अडाणी को खुश कर रहे
विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सी-वाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट के उद्घाटन के दौरान PM मोदी। इस पोर्ट को अडाणी ग्रुप ऑपरेटर ऑपरेट करेगा।
PM मोदी ने केरल के तिरुअनंतपुरम में विझिनजाम इंटरनेशनल पोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान PM ने केरल के CM पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक साथ मंच होने को लेकर INDIA ब्लॉक पर तंज कसा। मोदी ने कहा-
मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा।
इसके बाद मोदी ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में 58 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए।
कांग्रेस का जवाब: PM के तंज पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भी हमारे PM असली खतरे पाकिस्तान का सामना करने के बजाय विपक्षी नेताओं की नींद में खलल डालने पर अड़े हुए हैं। PM की प्राथमिकताएं बिल्कुल साफ हैं, अपने असली मालिक- अडाणी को खुश करना।’ पढ़ें पूरी खबर…
4. केदारनाथ धाम के कपाट खुले; पहले दिन 10 हजार ने दर्शन किए, इस साल 25 लाख से ज्यादा के पहुंचने का अनुमान
मंदिर को 54 किस्म के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया। इसमें नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका जैसे देशों से लाए गए गुलाब और गेंदा के फूल शामिल हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 7 बजे खोल दिए गए। पहले दिन करीब 10 हजार लोगों ने दर्शन किए। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुले थे और चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। भक्त अब अगले 6 महीने तक दर्शन कर सकेंगे। इस बार 25 लाख से ज्यादा लोगों के केदारनाथ धाम पहुंचने का अनुमान है।
केदारनाथ कैसे पहुंचे: केदारनाथ आने के लिए यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश से सीधे बस ले सकते हैं। बसें सिर्फ सोनप्रयाग तक ही जाती हैं। किराया 600 से 700 रुपए है। यहां से आपको छोटी गाड़ियों या पैदल 8 किमी दूर गौरीकुंड तक आना होगा। गौरीकुंड में ठहरने और खाने की सुविधा है। यहां से केदारनाथ धाम के लिए 20 किमी का मुश्किल ट्रैक शुरू होता है। पढ़ें पूरी खबर…
5. जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटा, NH-44 बंद; देशभर में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 10 मौतें
जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44) पर मडस्लाइडिंग हुई। हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। इससे पहले दिल्ली-NCR, UP और छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात आंधी चली और तेज बारिश हुई। बिजली और पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई।
आज मौसम कैसा रहेगा: राजस्थान में धूल भर आंधी चलेगी। मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ओले गिर सकते हैं। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, असम, मेघालय, सौराष्ट्र-कच्छ में बारिश का अलर्ट है। UP, बिहार, चंडीगढ, दिल्ली, बिहार, गुजरात में लू का अलर्ट है। पढ़ें पूरी खबर…
6. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को कोर्ट का नोटिस, कहा- आरोपियों का पक्ष भी सुना जाएगा
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस दिया। कोर्ट ने मामले में सैम पित्रोदा, सुमन दुबे, सुनील भंडारी, मेसर्स यंग इंडिया और मेसर्स डोटेक्स मर्केंडाइज प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस दिया और कहा कि आरोपियों का पक्ष भी सुना जाएगा। अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
क्या है पूरा मामला: ED ने कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 9 अप्रैल को पहली चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया था। दरअसल, 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया, राहुल समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों के हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया था। पढ़ें पूरी खबर…
🎭 आज का कार्टून
⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- स्पोर्ट्स: गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया: गिल-बटलर की फिफ्टी, सिराज-प्रसिद्ध को 2-2 विकेट; टाइटंस नंबर-2 पर आए (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइन्स को घाटा: हर महीने ₹306 करोड़ खर्च बढ़ेगा, एअर इंडिया को सालाना ₹5000 करोड़ के नुकसान का अनुमान (पढ़ें पूरी खबर)
- कंट्रोवर्सी: रूहअफजा की शिकायत- रामदेव ने वीडियो सिर्फ प्राइवेट किया: चैनल के सब्सक्राइबर्स अभी भी देख सकते, रामदेव बोले- 24 घंटे में हटा देंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- कंट्रोवर्सी: बंगाल सरकार के नए मंदिर ‘जगन्नाथ धाम’ को लेकर विवाद: पुरी के लोग बोले- ममता माफी मांगें, यह नाम देना हिन्दू मान्यताओं-परंपराओं के खिलाफ (पढ़ें पूरी खबर)
- यूपी: अलीगढ़ जा रहे रामजीलाल सुमन हाउस अरेस्ट: आगरा में सपा सांसद के घर के बाहर फोर्स तैनात, कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ जांच शुरू की: इनसाइडर ट्रेडिंग और सेल्स में गड़बड़ी के आरोप; केंद्रीय परिवहन मंत्रालय भी दे चुका नोटिस (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प ने माइक वाल्ट्ज को संयुक्त राष्ट्र का राजदूत बनाया: NSA के पद से हटाया; विदेश मंत्री मार्को रूबियो को कार्यकारी NSA बनाया (पढ़ें पूरी खबर)
🗣️ बयान जो चर्चा में है…
😲 खबर हटके…
बाज ने पासपोर्ट के साथ किया सफर
सोशल मीडिया पर UAE का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स पालतू बाज को लेकर फ्लाइट के लिए बोर्ड करता दिख रहा है। पूछे जाने पर उस शख्स ने बाज का पासपोर्ट दिखाया। ये बाज एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से अबुधाबी से मोरक्को जा रहा था।
📸 फोटो जो खुद में खबर है
🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- मृत्युदंड: लड़की को टांगों से घसीटकर लाए और भट्ठी में डाला: अधजली लाश निकालकर फावड़े से 20 टुकड़े किए; भीलवाड़ा भट्ठी केस, आज पार्ट-1
- पाकिस्तानी परमाणु हथियारों से अमेरिका को भी खतरा, 3 सिनेरियो में फौरन कब्जा करेगा; क्या है पूरा प्लान
- मैं कश्मीर हूं-4: ‘पंडित मर्द भाग जाएं, औरतें रहें’: कार में गैंगरेप फिर आरा मशीन से जिंदा काटा, चावल के ड्रम में मारी गोली; कैसे खदेड़े गए कश्मीरी पंडित
- 20 दिन से पहलगाम में थे आतंकी, 6 टारगेट चुने: होटल, टूरिस्ट स्पॉट की रेकी; पाकिस्तानी कमांडो हाशिम मूसा ने क्यों चुनी बायसरन घाटी
- 20 दिन से पहलगाम में थे आतंकी, 6 टारगेट चुने: होटल, टूरिस्ट स्पॉट की रेकी; पाकिस्तानी कमांडो हाशिम मूसा ने क्यों चुनी बायसरन घाटी
- स्पॉटलाइट-जम्मू-कश्मीर में सुरंगों का नेटवर्क, क्या इसी से घुसे आतंकी: हमास ने इजराइल पर हमले के लिए अपनाया था यही तरीका; जांच में जुटी एजेंसियां
- जानें अपने अधिकार- बिना टिकट पकड़े जाने पर घबराएं नहीं: ट्रेन में TTE नहीं कर सकता गिरफ्तार, जानें क्या है जुर्माने का नियम
- कोलकाता के होटल में 14 मौतों का जिम्मेदार कौन: एग्जिट गेट-खिड़कियां जाम; भागने की जगह नहीं मिली तो दूसरी मंजिल से कूदे
🌍 करेंट अफेयर्स
⏳आज के दिन का इतिहास
📊 बाजार का हाल
🌦️ मौसम का मिजाज
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। वृष और सिंह राशि वालों के बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे। जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…