मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पहलगाम हमला: राहुल बोले- नरेंद्र मोदी एक्शन लें; हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका; देश में जातिगत जनगणना होगी

3
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:  पहलगाम हमला: राहुल बोले- नरेंद्र मोदी एक्शन लें; हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका; देश में जातिगत जनगणना होगी

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पहलगाम हमला: राहुल बोले- नरेंद्र मोदी एक्शन लें; हमले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका; देश में जातिगत जनगणना होगी

  • Hindi News
  • National
  • NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; India Pakistan War | PM Modi Caste Census

30 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर पहलगाम हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान की रही। एक खबर केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले की रही।

सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट(WAVES) का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यक्रम जियो वर्ल्ड सेंटर में 4 मई तक चलेगा।
  2. पहलगाम हमले की जांच के लिए ज्यूडिशियल कमीशन बनाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
  3. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा उत्तरी कमान के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ होंगे। आज पदभार संभालेंगे।

📰 कल की बड़ी खबरें…

1. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन; राहुल बोले- नरेंद्र मोदी एक्शन लें, समय बर्बाद नहीं करना चाहिए

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का नए सिरे से गठन किया। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी इसके चेयरमैन होंगे। बोर्ड में 6 सदस्य भी होंगे। PM मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) में ये फैसला लिया गया। उधर, पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। यहां से पाकिस्तानी झंडे भी हटा लिए हैं।

वहीं राहुल गांधी ने कहा-

मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने किया, वे जहां भी हैं, उन्हें भुगतना होगा। और पूरी तरह से सजा देनी होगी। उन्हें आलतू-फालतू तरीके से नहीं बल्कि पूरी तरह से सजा देनी होगी। ताकि उन्हें याद रहे कि हिंदुस्तान के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। हमने क्लियर लाइन दी है कि जो हुआ है वह स्वीकार नहीं है। पूरा विपक्ष 100% समर्थन दे रहा है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।

QuoteImage

अहम अपडेट्स…

  1. भारत ने पाकिस्तान के लिए नोटिस टु एयरमैन जारी किया। यानी पाकिस्तान की कोई भी फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयर स्पेस में नहीं उड़ सकेंगी।
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर हाईलेवल बैठक की। इसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। बीते दो दिन में ये दूसरी बैठक थी।
  3. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर बैठक की। बैठक में जल शक्ति मंत्री समेत कई मंत्री मौजूद रहे।
  4. भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के महानिदेशकों ने हॉटलाइन पर बातचीत की। भारत ने नियंत्रण रेखा(LoC) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से हो रहे सीजफायर को लेकर चेतावनी दी।
  5. प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई। CCS की यह दूसरी मीटिंग है, पहली मीटिंग पहलगाम अटैक के अगले दिन 23 अप्रैल को हुई थी।
  6. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार देर रात दावा किया कि भारत उसके खिलाफ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

पढ़ें पूरी खबर…

2. देश में आजादी के बाद पहली बार जाति जनगणना होगी, बिहार चुनाव से पहले केंद्र का फैसला

आजादी के बाद देश में पहली बार जाति जनगणना कराई जाएगी। केंद्रीय कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसे मूल जनगणना के साथ ही कराया जाएगा। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसकी मांग करते रहे हैं। इस साल के आखिर में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘हम इसे सपोर्ट करते हैं, लेकिन सरकार को इसकी समय सीमा बतानी होगी।’

जनगणना सितंबर में शुरू हो सकती है: जनगणना की शुरुआत सितंबर में हो सकती है। हालांकि प्रोसेस पूरी होने में एक साल लगेगा। ऐसे में जनगणना के अंतिम आंकड़े 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में मिल सकेंगे। देश में पिछली जनगणना 2011 में हुई थी। इसे हर 10 साल में किया जाता है। इस हिसाब से 2021 में अगली जनगणना होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

3. राहुल पहलगाम में मारे गए शुभम के परिवार से मिले; बोले-मैंने भी पिता-दादी को खोने का दर्द झेला

राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की।

राहुल गांधी यूपी दौरे के दूसरे दिन कानपुर पहुंचे। यहां पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं। इस पर राहुल ने उन्हें गले लगा लिया और सांत्वना दी। ऐशन्या ने राहुल को पहलगाम में हुई घटना के बारे में सब कुछ बताया। पढ़ें पूरी खबर…

4. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, चारधाम यात्रा शुरू; पहले दिन 22 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराए

मां गंगा और यमुना की डोली की पूजा-अर्चना के बाद चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई।

अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई। 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

पढ़ें पूरी खबर…

5. अमूल दूध भी ₹2 महंगा, नई कीमतें आज से लागू होंगी, एक दिन पहले मदर डेयरी ने दाम बढ़ाए थे मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें 1 मई 2025 से लागू होंगी।

पढ़ें पूरी खबर…

6. एशियन गेम्स में क्रिकेट फिर से शामिल; 2026 में चौथी बार इस गेम्स का हिस्सा होगा ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) ने एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट को फिर शामिल किया है। क्रिकेट चौथी बार एशियन गेम्स का हिस्सा होगा। 2022 में हांगझोऊ चीन में हुए एशियन गेम्स का विजेता भारत था। 20वां एशियन गेम्स जापान के ऐची और नागोया में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 तक होगा। इसमें करीब 15,000 एथलीट शामिल होंगे।

ओलिंपिक 2028 में भी खेल जाएगा क्रिकेट: क्रिकेट का खेल एक सदी से भी ज्यादा समय के बाद LA 2028 में ओलिंपिक में वापसी करने वाला है। इससे पहले पेरिस 1900 में क्रिकेट सिर्फ एक ही बार खेला गया था। जब ग्रेट ब्रिटेन ने टेस्ट मैच में फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। पढ़ें पूरी खबर…

7. IPL 2025: 5 बार की चैंपियन चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर, पंजाब ने 4 विकेट से हराया

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई 19.2 ओवर में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब ने जीत का टारगेट 19.3 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। पंजाब ने चेन्नई को उसी के घर में लगातार तीसरे मैच में हराया है।

मैच के हाईलाइट्स: चेन्नई से सैम करन ने 88 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन बनाए। पंजाब से युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली। अर्शदीप सिंह और मार्को येन्सन ने 2-2 विकेट लिए। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 72 और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन की पारी खेली। चेन्नई से खलील अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

🎭 आज का कार्टून

⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. ज्यूडिशियरी: हाईकोर्ट के जज लोकपाल के दायरे में या उससे बाहर: सुप्रीम कोर्ट बोला- यह मेरिट से जुड़ा मामला है, इसे CJI तय करेंगे; अगली सुनवाई जुलाई में (पढ़ें पूरी खबर)
  2. दिल्ली: क्लासरूम-घोटाले में सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज: 12,748 क्लास/बिल्डिंग के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
  3. इंटरनेशनल: बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास को जमानत मिली: 5 महीनों से जेल में बंद थे, रिहाई अभी तय नहीं; राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
  4. एजुकेशन: ICSE, ISC बोर्ड रिजल्‍ट जारी: 10वीं में 99.09%, 12वीं में 99.02% पास हुए; Digilocker पर ऐसे मिलेगी मार्कशीट (पढ़ें पूरी खबर)
  5. इंटरनेशनल: मार्क कार्नी बने रहेंगे कनाडा के PM: चुनाव जीतने के बाद बोले- US के साथ रिश्ते खत्म; उनके विश्वासघात से चोट पहुंची, ये सबक नहीं भूलेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  6. बिजनेस: इंडियन ऑयल का मुनाफा 153% बढ़कर ₹7,265 करोड़: कमाई 1% कम होकर ₹2.19 लाख करोड़, 3 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड भी देगी कंपनी (पढ़ें पूरी खबर)
  7. बिजनेस: अडाणी पावर की कमाई बढ़ी, मुनाफा घटा: चौथी तिमाही में अडाणी पावर का रेवेन्यू 14,237 करोड़, मुनाफा 4% गिरकर 2,637 करोड़ रहा (पढ़ें पूरी खबर)
  8. इंटरनेशनल: आतंकी पन्नू का दावा-पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए: पंजाब के आर्मी स्कूल के स्टूडेंट्स को उकसाया, बोला- अपने परिवार को बचा लो (पढ़ें पूरी खबर)

🗣️ बयान जो चर्चा में है…

😲 खबर हटके…

पपेट ग्लव्स से दिया गिद्ध के बच्चे को खाना

पपेट ग्लव्स को चिड़ियाघर की टीम ने डिजाइन किया है। इसे आसानी से हाथ में पहना जा सकता है।

न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में 30 साल बाद किंग वल्चर का बच्चा जन्मा है। यह गिद्ध की दुर्लभ प्रजाति है। इस बच्चे को मां गिद्ध जैसे दिखने वाले पपेट ग्लव्स से खाना खिलाया जा रहा है, ताकि बच्चा अपनी प्रजाति के पक्षियों से जुड़ाव महसूस करे।

📸 फोटो जो खुद में खबर है

🌟 NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

  1. कौन है पहलगाम हमले से पहले अल्लाह-हू-अकबर कहने वाला मुजम्मिल: घर जाकर रोया, पिता बोले- मुसलमान हैं, इसमें क्या गलत; NIA कर रही पूछताछ
  2. जंग में सिर्फ 7 दिन टिकेगा पाकिस्तान, टैंकों में डीजल तक नहीं; भारतीय सेना 3 गुना ताकतवर, 88% गोला-बारूद घर का बना
  3. पाकिस्तानी लौटाए जा रहे, सीमा हैदर को क्यों मिली छूट: वकील का दावा- सारे डॉक्यूमेंट्स ATS के पास, लिस्ट में नाम नहीं, बेटी बनी कवच
  4. मैं कश्मीर हूं-2: औरंगजेब को नापसंद थे कश्मीरी औरतों के कपड़े: राजा गुलाब सिंह ने ₹75 लाख में खरीदा कश्मीर, रूस तक फैली थी रियासत
  5. स्पॉटलाइट- भारत के लिए बड़ा खतरा बना आतंकी मूसा: पाकिस्तानी कमांडो से आतंकी बन कश्मीर में फैला रहा दहशत, 3 हमलों के बाद भी फरार
  6. रिलेशनशिप एडवाइज- 6 महीने ब्रेकअप के बाद लौटी एक्स गर्लफ्रेंड:कई लड़कों को डेट करने के बाद चाह रही वापसी, क्या दोबारा मौका देना चाहिए?
  7. जरूरत की खबर- कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से: 13 मई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, जानिए यात्रा का रूट, खर्च, मेडिकल व जरूरी गाइडलाइन

🌍 करेंट अफेयर्स

⏳आज के दिन का इतिहास

📊 बाजार का हाल

🌦️ मौसम का मिजाज

मेष राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। मकर राशि वालों के बिजनेस में कुछ नया हो सकता है। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News