मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनते ही 78 फैसले पलटे; दावा- अमेरिका से निकाले जाएंगे 18 हजार भारतीय; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज h3>
- Hindi News
- National
- NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Saif Ali Khan Donald Trump | CG Naxal Encounter
5 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसलों की रही, उन्होंने पद संभालते ही जो बाइडेन के 78 फैसले पलट दिए। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में रह रहे 18 हजार अवैध भारतीय प्रवासी वहां से निकाले जाएंगे।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- महाकुंभ मेला क्षेत्र में यूपी सरकार की स्पेशल कैबिनेट मीटिंग होगी। मीटिंग के बाद CM योगी मंत्रियों के साथ संगम स्नान करेंगे।
- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। डल्लेवाल 57 दिन से आमरण अनशन पर हैं।
- भारत- इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें 13 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ेंगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. खालिस्तानी संगठन ने महाकुंभ में ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली, यूपी पुलिस ने इस दावे को नकारा
महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित गीता प्रेस के कैंप में 19 जनवरी को आग लगी थी, इसमें 180 कॉटेज जल गए।
आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने प्रयागराज महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने ईमेल में दावा किया है कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। हालांकि NEWS4SOCIALइस मेल की पुष्टि नहीं करता। वहीं, यूपी पुलिस ने KZF के दावे को नकार दिया है। UP के पीलीभीत में 23 दिसंबर को एनकाउंटर में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे।
मेला प्रशासन ने बताई हादसे की वजह: महाकुंभ में 19 जनवरी को हुए सिलेंडर ब्लास्ट से 180 कॉटेज जल गए थे। मेला प्रशासन के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर पर चाय बनाते गैस लीक हो जाने से आग लगी थी। इससे रसोई में रखे 2 और सिलेंडर फट गए। घटना के बाद मेला क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहे सिलेंडर जांच अनिवार्य कर दी गई है। मेला क्षेत्र में 100 किलो तक ही LPG गैस स्टोर करने की अनुमति होगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनते ही 78 फैसले पलटे; 150 साल पुराना जन्मजात नागरिकता कानून खत्म करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ लेने के सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही बाइडेन के 78 फैसलों को पलट दिया। इसमें अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने, WHO और पेरिस जलवायु समझौता से अमेरिका को बाहर निकालने जैसे फैसले हैं। ट्रम्प ने उन बच्चों को जन्मजात नागरिकता न देने का आदेश दिया, जिनके माता-पिता अमेरिका में अवैध रूप से या फिर अस्थायी वीजा लेकर रह रहे हैं।
ट्रम्प का नया आदेश अमेरिकी बच्चों को मिलने वाले जन्मजात नागरिकता के अधिकार को चुनौती देता है। इसे लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया है। अमेरिकी संविधान का 14वां संशोधन, 1868 बच्चों को जन्मजात नागरिकता की गारंटी देता है।
अमेरिका से निकाले जाएंगे 18 हजार भारतीय: अमेरिका में रह रहे 18 हजार से ज्यादा अवैध प्रवासी वापस भारत भेजे जाएंगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इनके पास अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए सही डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं। भारत सरकार इनकी पहचान करने और वापस लाने के लिए ट्रम्प प्रशासन के साथ काम करेगी। भारत नहीं चाहता कि अवैध नागरिकों के मुद्दे का H-1B और स्टूडेंट वीजा पर असर पड़े। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, लोगों का अभिवादन करते हुए घर पहुंचे
सैफ अली खान के बाएं हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी। उनके पीठ पर भी पट्टी लगी दिख रही थी।
एक्टर सैफ अली खान 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे उन पर चाकू से हमला हुआ था। सैफ को अस्पताल से घर पहुंचने में करीब 15 मिनट लगे। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। सैफ पहले सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते थे, अब वे फॉर्च्यून हाइट्स में रहेंगे।
पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया: मुंबई पुलिस आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर मंगलवार तड़के सैफ के अपार्टमेंट सतगुरु शरण पहुंची। यहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया। शरीफुल को ठीक वैसा ही बैग पैक भी पहनाया गया था, जैसा उसने घटना के समय पहना था। फोरेंसिक टीम ने 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए। वह बाथरूम की खिड़की से घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला। सोमवार देर रात फिर से क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर 27 नक्सली मारे गए, इनमें 1 करोड़ के इनामी समेत कई कमांडर ढेर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के भालू डिग्गी जंगल में मुठभेड़ हुई। यह इलाका ओडिशा बॉर्डर पर है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इनमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। मारे गए 16 नक्सलियों की डेडबॉडी बरामद की गई है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 60 नक्सलियों को घेरा था।
गरियाबंद में नक्सलियों के छिपने की वजह: बस्तर के बाद गरियाबंद का मैनपुर इलाका ओडिशा से लगा हुआ है। दोनों राज्यों में आने जाने के लिए ज्यादा जंगल का रास्ता आसान है। छिपने के लिए ठिकाने हैं। नक्सली धमतरी के सिहावा, कांकेर, कोंडागांव होते हुए यहां से भी ओडिशा भाग सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. दिल्ली चुनाव: BJP बोली- जरूरतमंदों को KG से PG तक शिक्षा फ्री, UPSC कैंडिडेट को ₹15 हजार देंगे दिल्ली चुनाव से पहले BJP ने पार्टी का दूसरा संकल्प पत्र पेश किया। इसमें जरूरतमंदों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, UPSC और राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को ₹15 हजार की मदद देने का वादा किया। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा, ‘BJP सत्ता में आई तो मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी। फ्री शिक्षा, फ्री बिजली-पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देगी।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. विराट कोहली 13 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे, 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। वे 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। विराट ने अपना अंतिम रणजी मुकाबला 2012 में यूपी के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। पिछले हफ्ते BCCI ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस दौरान खिलाड़ियों का रणजी खेलना अनिवार्य किया गया।
कोहली का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा: कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट में 93 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 190 रन निकले। कोहली ने BCCI मेडिकल टीम को बताया है कि उनकी गर्दन में दर्द है। वह इंजेक्शन ले रहे हैं। फिट होने के बाद दूसरे मैच (30 जनवरी) से उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली का पहला मैच 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. तुर्किये के रिसॉर्ट में आग से 66 की मौत, 11वीं मंजिल से चादरों की रस्सी बनाकर उतरे लोग
इस होटल में 234 मेहमान ठहरे थे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां भेजी गईं।
तुर्किये के बोलू राज्य स्थित कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में आग लग गई। हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आग लगने के बाद भगदड़ मची और कई लोग 11वीं मंजिल से कूद पड़े। कुछ लोग चादर की रस्सी बनाकर खिड़की से निकलने में कामयाब रहे। होटल में 234 लोग ठहरे हुए थे।
तुर्किये में स्कूल की छुट्टियां चल रहीं: कार्तलकाया इस्तांबुल शहर से 300 किमी पूर्व में कोरोग्लू पहाड़ों पर स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। इस वक्त तुर्किये में स्कूल सेमेस्टर की छुट्टियां चल रही हैं। इस वजह से यहां मौजूद सभी होटलों में काफी ज्यादा भीड़ है। इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर इलाके के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: उम्रकैद सुनाने वाले जज बोले- पुलिस लापरवाह थी: अस्पताल प्रशासन ने पर्दा डाला; फैसले पर कहा- भावनाओं नहीं, सबूत देखकर सजा दी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: किसान नेता डल्लेवाल बोले- मुझे इलाज की जरूरत नहीं: किसानों ने दबाव बनाया; डॉक्टर ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा- उनकी सेहत में सुधार (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: कर्नाटक में कांग्रेस की जय भीम, जय बापू रैली: सिद्धारमैया बोले- गांधी सच्चे हिंदू, मरते वक्त हे राम कहा, शिवकुमार बोले- भाजपा गोडसे पार्टी (पढ़ें पूरी खबर)
- मध्य प्रदेश: 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड एग्जाम के सभी पेपर लीक: छात्रों को टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर मिले थे; बायोलॉजी का भी दो घंटे पहले आउट (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: जय शाह ओलिंपिक कमेटी अध्यक्ष थॉमस बाक से मिले: क्रिकेट को 2032 ओलिंपिक में शामिल करने का प्रयास; 30 जनवरी को ओलिंपिक हाउस में मीटिंग (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: पहले टी-20 के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान: कप्तान बटलर की प्लेइंग-XI में 4 तेज गेंदबाज शामिल; 22 जनवरी को भारत से मुकाबला (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे: कार्लोस अल्काराज को 4 सेट में हराया; ज्वेरेव ने भी अपना क्वार्टरफाइनल जीता (पढ़ें पूरी खबर)
कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ: सबसे बड़ा और महंगा शिविर; आज मंत्रियों संग CM योगी संगम में लगाएंगे डुबकी
कुंभ मेले में 9 दिन में 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में रोज क्या हो रहा है और अगले दिन क्या होने वाला है, उससे जुड़ी सारी जरूरी जानकारी के लिए हर सुबह देखिए ‘कुंभ मॉर्निंग ब्रीफ’। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
अब खबर हटके…
प्रैंक के चक्कर में ग्लू से होंठ चिपकाए
फिलीपींस के एक युवक ने प्रैंक के चक्कर में अपने होंठ ग्लू से चिपका लिए, लेकिन उसे पछताना पड़ा। होंठ पर ग्लू लगाने के बाद वह हंसने लगता है, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे अपनी गलती का अहसास होता है। जब उसे मुंह खोलने में कठिनाई होती है तभी उसकी हंसी गायब हो जाती है।
NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- महाकुंभ के किस्से-10: कोई 32 साल से नहाया नहीं, कोई कांटों पर लेटा: मछली के पेट में मत्स्येंद्रनाथ ने सीखा हठयोग; हठी बाबाओं की कहानियां
- 7 ग्रह एकसाथ आएंगे, क्या ऐसा 396 अरब साल में आज पहली बार; प्लैनेट परेड पर वो सबकुछ जो जानना जरूरी है
- टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली-रोहित का सक्सेस रेट 100%: लगातार 2 सेंचुरी लगाने वाले सैमसन-तिलक X फैक्टर, इंग्लिश कैप्टन बटलर टॉप स्कोरर
- ब्रह्मचर्य पालन-जमीन पर नींद, भिक्षा न मिले तो भूखे सोना:जींस-टीशर्ट पहनने वाला कैसे बना नागा साधु, संन्यासी ने बताई पूरी कहानी
- ‘AAP ही BJP को जितवाती है, हरियाणा-गुजरात देख लो’: संदीप दीक्षित बोले- राहुल से अनबन नहीं, उनके चाहे बिना टिकट नहीं मिलता
- सेहतनामा- CPR कब नहीं देना चाहिए,इससे जान जा सकती है: हार्ट एक्सपर्ट से जानिए– कब, किसे और कैसे देना चाहिए CPR
- नवाज वापस आ गए, तो इमरान की भी वापसी पक्की: पाकिस्तानी फौज की नरमी जरूरी, नहीं तो रिहाई मुश्किल
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वृष राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ेंगे। धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन की संभावना है।जानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…