मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: अमेरिका 487 और अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजेगा; होम लोन सस्ते होंगे; केजरीवाल के घर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो टीम h3>
- Hindi News
- National
- NEWS 4 SOCIALMorning News Brief; Delhi Election Result 2025 | Maha Kumbh Fire
12 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों की वापसी से जुड़ी रही। एक खबर रिजर्व बैंक के ऐलान की रही, मिडिल क्लास को राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती की गई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. 487 और अवैध भारतीय अप्रवासी US से लौटेंगे, सरकार को 298 की जानकारी दी गई
अवैध अप्रवासियों के डिपोर्टेशन का यह फुटेज अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल ने शेयर किया था। विपक्ष के नेताओं ने वापसी के तरीके पर आपत्ति जताई और इसे डिप्लोमेटिक फेल्योर बताया।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिका ने 487 और अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस भेजने के लिए चिह्नित किया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि अभी 298 अप्रवासियों की जानकारी दी गई है। इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि इन्हें भेजते वक्त दुर्व्यवहार न हो। अमेरिका ने 4 फरवरी को 104 अवैध अप्रवासियों को हथकड़ी और जंजीर में डिपोर्ट किया था।
दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया: मिस्री ने बताया कि भारतीय अप्रवासियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के सामने उठाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या और भी डिपोर्टेशन फ्लाइट्स भारत आने वाली हैं। मिस्री ने कहा, ‘तब तक लौटने वालों की सटीक संख्या बताना मुश्किल है, जब तक हम उनके भारतीय नागरिक होने की पुष्टि नहीं कर लेते।’
दावा- US में 7.25 लाख अवैध अप्रवासी भारतीय: प्यू रिसर्च के मुताबिक, अमेरिका में 7.25 लाख से ज्यादा अवैध अप्रवासी भारतीय हैं। इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) ने नवंबर 2024 में बिना वैध दस्तावेज वाले 20,407 भारतीयों को चिह्नित किया। इनमें से 2,467 भारतीय ICE के डिटेंशन सेंटर्स में कैद थे। इन्हीं में से 104 को हाल में भारत डिपोर्ट किया गया। इसके अलावा 17,940 भारतीय ऐसे हैं, जिन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन उनके पैरों में लोकेशन ट्रैकर लगाए गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. RBI ने 5 साल बाद ब्याज दरें घटाईं; लोन सस्ते हो सकते हैं, मौजूदा EMI भी कम होगी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 5 साल बाद ब्याज दरें घटाईं। रेपो रेट 6.5% से घटाकर 6.25% की गई है। अब बैंक भी हाउसिंग और ऑटो जैसे लोन्स पर इंटरेस्ट रेट कम कर सकते हैं। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि 2025-26 में महंगाई में और कमी आने का अनुमान है, इसलिए ब्याज दरें घटाई गई हैं।
सस्ता लोन कब से मिलेगा: RBI जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है, उसे रेपो रेट कहते हैं। रेपो रेट कम होने से बैंक को कम ब्याज पर लोन मिलेगा। बैंकों को लोन सस्ता मिलता है, तो वो इसका फायदा ग्राहकों को पास कर देते हैं। यानी, बैंक भी अपनी ब्याज दरें घटा देते हैं। हालांकि ये कटौती 1-2 महीने में की जाती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. केजरीवाल के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुंची, केजरीवाल का दावा- BJP ने AAP विधायकों को ₹15-15 करोड़ ऑफर किए
ACB की टीम ₹15 करोड़ के दावे की जांच करने केजरीवाल के घर पहुंची। लीगल नोटिस दिया और रवाना हो गई।
दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम उनके घर पहुंची। केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया था, जिसमें BJP पर AAP विधायकों और कैंडिडेट्स को 15-15 करोड़ के ऑफर देने के आरोप लगाए थे। BJP ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की थी। LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को मामले की जांच के आदेश दिए।
ACB ने केजरीवाल से 5 सवाल पूछे…
- आरोपों से जुड़ी पोस्ट आपने लिखी या किसी और ने।
- जिन 16 विधायकों को पैसे ऑफर की गई, उनकी जानकारी दीजिए।
- उन फोन नंबर्स की जानकारी दीजिए, जिनसे विधायकों को कॉल आए थे।
- आरोपों से जुड़े सबूत दीजिए, ताकि कार्रवाई की जा सके।
- ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए, जो झूठे आरोप लगाकर परेशानी खड़ी करते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. सेना ने जम्मू-कश्मीर में 7 PAK घुसपैठियों को मार गिराया, इनमें 3 पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। इनमें पाकिस्तानी आर्मी के 3 जवान शामिल थे। घटना 4 फरवरी की रात पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास हुई। सूत्रों के मुताबिक, घुसपैठिए LoC के पास इंडियन आर्मी की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमला करने वाले थे, जिसे नाकाम कर दिया गया।
आतंकी अलबद्र ग्रुप के हो सकते हैं: इस ऑपरेशन में जो आतंकी मारे गए वो अलबद्र ग्रुप के मेंबर्स हो सकते हैं। घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ के बयान के एक दिन बाद हुई है। शरीफ ने 6 फरवरी को कहा था, ‘हम भारत के साथ सभी मसले बातचीत के जरिए सुलझाएंगे।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 22 पंडाल जले; 20 दिन में आग की तीसरी घटना
सेक्टर-18 में संत हरिहरानंद के शिविर में आग लगी थी। आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी नहीं है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में आग लग गई। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ, जिसमें 22 पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड ने 40 मिनट में इस पर काबू पाया। महाकुंभ में 20 दिन में आग की यह तीसरी घटना है। 19 जनवरी को सेक्टर 19 और 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी।
अब तक 40 करोड़ ने संगम में डुबकी लगाई: 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। दो और विशेष स्नान 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ में 50 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. मोदी 12 फरवरी से 2 दिन के अमेरिकी दौरे पर, दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात PM मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रहेंगे। वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के न्योते पर अमेरिका जा रहे हैं। ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी की यह पहली मुलाकात होगी। मोदी 11 फरवरी को पेरिस में ‘AI समिट 2025’ में शामिल होंगे। 12 फरवरी की शाम वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे।
भारत के साथ व्यापार घाटा कम करना चाहते हैं ट्रम्प: ट्रम्प ने मोदी से कहा था कि भारत को और ज्यादा अमेरिकी सेफ्टी इक्विपमेंट्स खरीदने चाहिए। अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा 35.3 बिलियन डॉलर का है। भारत ने 2023-24 में अमेरिका को 77.5 बिलियन डॉलर, जबकि अमेरिका ने भारत को 42.2 बिलियन डॉलर का सामान बेचा था। ट्रम्प इसी व्यापार घाटे को संतुलन में लाना चाहते हैं। मोदी-ट्रम्प के बीच टैरिफ मुद्दे पर भी बात हो सकती है। ट्रम्प BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. नेतन्याहू ने ट्रम्प को गोल्डन पेजर गिफ्ट किया, US प्रेसिडेंट ने इजराइल के पेजर अटैक की तारीफ की
गोल्डन पेजर पर लिखा है- प्रेस विद बोथ हैंड्स। यह पेजर एक लकड़ी के खांचे में फिट है, जिस पर काले अक्षरों में लिखा है- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। हमारे सबसे बड़े मित्र और सबसे बड़े सहयोगी। बेंजामिन नेतन्याहू।
इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से 4 फरवरी को मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रम्प को ‘गोल्डन पेजर’ गिफ्ट किया था, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इजराइल ने 17 सितंबर को हिजबुल्लाह के लड़ाकों पर हमला करने के लिए पेजर का इस्तेमाल किया था। इसमें 40 लोग मारे गए और 3 हजार से ज्यादा घायल हुए थे। गिफ्ट मिलने के बाद नेतन्याहू ने ट्रम्प से कहा, ‘वह एक शानदार ऑपरेशन था।’
ट्रम्प ने ICC पर प्रतिबंध लगाए: ट्रम्प ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। उन्होंने यह कदम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के खिलाफ ICC की तरफ से जारी अरेस्ट वारंट के बाद उठाया है। ट्रम्प ने आदेश में कहा कि अमेरिका और इजराइल ICC के सदस्य नहीं हैं और न ही इसे मान्यता देते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: नए इनकम टैक्स बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी: 11 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जा सकता है; टैक्सेशन सिस्टम में इससे सुधार आएगा (पढ़ें पूरी खबर)
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: कलकत्ता हाईकोर्ट में CBI की याचिका मंजूर: बंगाल सरकार की दोषी को मृत्युदंड की मांग खारिज, कोर्ट बोला- राज्य को इसका अधिकार नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: रेप के दोषी को तीन बार फांसी की सजा: इंदौर कोर्ट ने कहा- 6 साल की बच्ची से क्रूरता की; उसकी जिंदगी मृत्यु से भी ज्यादा कष्टदायक (पढ़ें पूरी खबर)
- राजस्थान: पुलिस कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर होगी भर्ती: सिलेक्शन के लिए होगा रिटन और फिजिकल टेस्ट (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: बुमराह के बैक इंजरी का स्कैन हुआ: अगले 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट; इसके बाद होगा चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने सॉन्ग रिलीज किया: आतिफ ने, जीतो बाजी खेल के गाना गाया; कहा- भारत-पाक मैच का रोमांच अलग (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: FIFA ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया: PFF ने संविधान संशोधन नहीं किए; 2017 के बाद तीसरी बार निलंबित हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
₹11 करोड़ में बिकी 1915 में बनी साइक्लोन बाइक, ये दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल
पहली बार किसी की मोटरसाइकिल ₹10 लाख से ज्यादा में नीलाम हुई है।
अमेरिका के लास वेगास में हुई नीलामी में एक मोटरसाइकिल 11 करोड़ रुपए में बिकी। 1915 में बनी साइक्लोन वी-ट्विन दुनिया की सबसे मंहगी मोटरसाइकिल बन गई है। दुनिया में ऐसी 14 ही बाइक ही हैं। इससे पहले 1908 में बनी हार्ले डेविडसन की स्ट्रैप टैंक 9 करोड़ रुपए में नीलाम हुई थी।
NEWS4SOCIALकी एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- इन्वेस्टिगेशन: फर्जी RAS ने अफसरों को भी दिया धोखा: NEWS4SOCIALने किया बेनकाब, फर्जीवाड़े के 5 सबूत; झूठ बोलकर इंजीनियर से सगाई की
- महीनों जंगल, नदी, रेगिस्तान में चलते हैं, गोली और भूख से मरने का डर; इतनी मुसीबतें सहकर अमेरिका जाते क्यों हैं
- इन्वेस्टिगेशन: म्यांमार में महज 17 हजार रुपए में बिकती है AK-47: मणिपुर-नगालैंड के रास्ते भारत में तस्करी, बिहार आते-आते कीमत हो जाती है 7 लाख
- इनके जन्म पर दादी बेहोश हुईं, बेटा चाहती थीं: कीर्ति कुल्हारी डिप्रेशन में रहीं, प्रोजेक्ट्स से निकाली गईं, फिर अमिताभ-अक्षय संग फिल्में कीं
- महाकुंभ में किन्नर महामंडलेश्वर का जटा पार्लर: 8 हजार से 1.65 लाख तक में आर्टिफिशियल जटा, यहीं सजी थीं हर्षा रिछारिया
- सेहतनामा- लड़की के पेट से निकले 1 किलो बाल: क्या है ये बीमारी, जिसमें कोई अपने बाल खाने लगता, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव
- जरूरत की खबर- हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय सावधान: इन 6 गलतियों से रिजेक्ट हो सकता है क्लेम, किस उम्र में इंश्योरेंस लेना बेहतर
इन करेंट अफेयर्स को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मेष राशि वालों की इनकम का नया सोर्स बनेगा। वृष, तुला और वृश्चिक राशि वाले लोगों की इनकम बेहतर होगी। जाानिए आज का राशिफल…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…