मैनपुरी की तारकशी समेत 3 उत्पादों को मिला GI Tag, कर्नाटक को पीछे छोड़ देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा यूपी

27
मैनपुरी की तारकशी समेत 3 उत्पादों को मिला GI Tag, कर्नाटक को पीछे छोड़ देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा यूपी

मैनपुरी की तारकशी समेत 3 उत्पादों को मिला GI Tag, कर्नाटक को पीछे छोड़ देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा यूपी

Geographical Indication Uttar Pradesh: जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) हासिल करने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। यूपी को तीन और ओडीओपी उत्पाद के लिए जीआई टैग मिला है। इसके साथ यूपी ने कर्नाटक को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया है। अब यूपी से सिर्फ तमिलनाडु आगे है।

 

उत्तर प्रदेश उत्पाद जीआई टैग

हाइलाइट्स

  • 48 जीआई टैग के साथ, यूपी देश में नंबर दो पर पहुंचा
  • मैनपुरी के तारकीश के साथ तीन नए उत्पादों को मिली मान्यता,
  • 55 जीआई टैग के साथ तमिलनाडु देश में है नंबर वन पर
विकास पाठक, वाराणसी: उत्तर प्रदेश के तीन और ओडीओपी उत्‍पादों को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) का तमगा मिला है। इसके साथ ही यूपी, कर्नाटक को पछाड़कर देश में सर्वाधिक जीआई टैग वाला दूसरा राज्‍य बन गया है। प्रदेश के खाते में कुल 48 जीआई टैग हो गए हैं। 55 जीआई टैग के साथ पहले नंबर पर तमिलनाडु है। जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने बताया कि कोरोना काल में राष्‍ट्रीय कृषि ओर ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के वित्तीय सहयोग से वाराणसी के ह्यूमन वेलफेयर असोसिएशन ने तकनीकी दस्‍तावेज तैयार किए।

मैनपुरी तारकशी के लिए तारकशी हस्‍तशिल्‍प सहकारी समिति, महोबा गौर पत्‍थर के लिए गौरा उद्योग सहकारी समिति तथा संभल हार्न (सिंग) क्राफ्ट के लिए हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर सोसायटी की ओर से जीआई रजिस्ट्रेशन का आवेदन किया गया था। लंबी कानूनी और तकनीकी प्रकिया के बाद अब तीनों उत्‍पादों को जीआई प्रमाणपत्र कर दिया गया। इसकी जानकारी https://ipindia.gov.in/ पर अपडेट कर दी गई है।

तमिलनाडु सबसे आगे

उत्तर प्रदेश के खाते में अब तक 45 जीआई टैग थे। अब यह संख्‍या बढ़कर 48 हो जाने से कर्नाटक पिछड़ गया है। कर्नाटक के पास 46 जीआई टैग हैं। सबसे ज्यादा जीआई टैग वाले तमिलनाडु से हमारा फासला महज सात जीआई टैग का बचा है। डॉ. रजनीकांत का कहना है कि कई उत्पाद रजिस्ट्रेशन के लिए पाइपलाइन में हैं। डॉक्युमेंटेशन का काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि 2-3 तीन महीने में यूपी नंबर एक पर होगा।

हस्तशिल्प में यूपी अव्वल

यूपी के 48 जीआई टैग में वाराणसी और पूर्वांचल के नाम 22 जीआई उत्‍पाद हैं। हस्तशिल्प के उत्पादों की बात करें तो यूपी के पास इस क्षेत्र से कुल 36 जीआई रजिस्ट्रेशन हैं जो किसी भी अन्य राज्य से ज्यादा है। पंजीकरण हासिल करने वाले उत्पादों में ज्यादातर ओडीओपी के हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News