मैगी और चाय-कॉफी लवर्स के लिए झटका, 16% तक बढ़ गईं कीमतें h3>
नई दिल्ली: दो दिग्गज कंपनियों हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और नेस्ले इंडिया (Nestle) ने अपने विभिन्न प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं। इन प्रॉडक्ट्स में चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स शामिल हैं। नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स (Maggi noodles) की कीमतों में 9 से 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। अब मैगी मसाला नूडल्स (Maggi Masala noodles) का 70 ग्राम वाला पैक 12 रुपये के बजाय 14 रुपये में मिलेगा। मैगी मसाला नूडल्स 140 ग्राम पैक की कीमत 3 रुपये या 12.5 फीसदी बढ़ाई गई है। 560 ग्राम पैक की कीमत में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, इसका अर्थ है कि इस पैक के लिए अब आपको 96 रुपये के बजाय 105 रुपये देने होंगे।
नेस्ले इंडिया ने मैगी के अलावा दूध और कॉफी पाउडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कंपनी के A+milk 1 लीटर कार्टन की कीमत 4 फीसदी बढ़कर 78 रुपये हो गई है, जो पहले 75 रुपये थी। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर की कीमत में भी तीन से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नेस्कैफे क्लासिक 25 ग्राम पैक का दाम 2.5 फीसदी बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 78 रुपये था। नेस्कैफे क्लासिक 50 ग्राम पैक के लिए अब आपको 145 रुपये के बजाय 150 रुपये चुकाने होंगे।
HUL ने किस प्रॉडक्ट के कितने बढ़ाए दाम
HUL ने ब्रू कॉफी पाउडर (Bru coffee powder) की कीमतों में 3 से 7 फीसदी तक की वृद्धि की है। ब्रू गोल्ड कॉफी जार के दाम तीन-चार फीसदी और ब्रू इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम 3 से 6.66 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। ताजमहल चाय (Taj Mahal Tea) की कीमत में 3.7 फीसदी से लेकर 5.8 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। इसके अलावा ब्रुक बॉन्ड के अलग-अलग वेरिएंट्स 1.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। HUL का कहना है कि उसने प्रॉडक्ट के दाम बढ़ाने का कदम बढ़ती महंगाई के चलते उठाया है। इसके प्रॉडक्ट्स की नई कीमतें 14 मार्च से ही प्रभावी हो गई हैं।
फरवरी की थोक महंगाई का डेटा हुआ जारी
फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई। सरकारी आंकड़ों में कहा गया कि कच्चे तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं (Non-Food Items) के दामों में तेजी आने के कारण खाद्य वस्तुओं के दामों में आई नरमी का फायदा नहीं मिला और थोक महंगाई (Wholesale Inflation) बढ़ गई। थोक मुद्रास्फीति अप्रैल, 2021 से लगातार 11वें माह 10 प्रतिशत से ऊंची बनी हुई है।
नेस्ले इंडिया ने मैगी के अलावा दूध और कॉफी पाउडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कंपनी के A+milk 1 लीटर कार्टन की कीमत 4 फीसदी बढ़कर 78 रुपये हो गई है, जो पहले 75 रुपये थी। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर की कीमत में भी तीन से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नेस्कैफे क्लासिक 25 ग्राम पैक का दाम 2.5 फीसदी बढ़ाकर 80 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 78 रुपये था। नेस्कैफे क्लासिक 50 ग्राम पैक के लिए अब आपको 145 रुपये के बजाय 150 रुपये चुकाने होंगे।
HUL ने किस प्रॉडक्ट के कितने बढ़ाए दाम
HUL ने ब्रू कॉफी पाउडर (Bru coffee powder) की कीमतों में 3 से 7 फीसदी तक की वृद्धि की है। ब्रू गोल्ड कॉफी जार के दाम तीन-चार फीसदी और ब्रू इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम 3 से 6.66 फीसदी तक बढ़ाए गए हैं। ताजमहल चाय (Taj Mahal Tea) की कीमत में 3.7 फीसदी से लेकर 5.8 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। इसके अलावा ब्रुक बॉन्ड के अलग-अलग वेरिएंट्स 1.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। HUL का कहना है कि उसने प्रॉडक्ट के दाम बढ़ाने का कदम बढ़ती महंगाई के चलते उठाया है। इसके प्रॉडक्ट्स की नई कीमतें 14 मार्च से ही प्रभावी हो गई हैं।
फरवरी की थोक महंगाई का डेटा हुआ जारी
फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) मुद्रास्फीति बढ़कर 13.11 फीसदी पर पहुंच गई। सरकारी आंकड़ों में कहा गया कि कच्चे तेल और गैर-खाद्य वस्तुओं (Non-Food Items) के दामों में तेजी आने के कारण खाद्य वस्तुओं के दामों में आई नरमी का फायदा नहीं मिला और थोक महंगाई (Wholesale Inflation) बढ़ गई। थोक मुद्रास्फीति अप्रैल, 2021 से लगातार 11वें माह 10 प्रतिशत से ऊंची बनी हुई है।