मैं BJP का समर्थक नहीं… भिंड में बाबा रामदेव बोले- पहले सब हिंदू थे, औरंगजेब के आने के बाद मुस्लिमों की संख्‍या बढ़ी

24
मैं BJP का समर्थक नहीं… भिंड में बाबा रामदेव बोले- पहले सब हिंदू थे, औरंगजेब के आने के बाद मुस्लिमों की संख्‍या बढ़ी


मैं BJP का समर्थक नहीं… भिंड में बाबा रामदेव बोले- पहले सब हिंदू थे, औरंगजेब के आने के बाद मुस्लिमों की संख्‍या बढ़ी

भिंड: योग गुरु बाबा रामदेव एमपी के भिंड पहुंचे। यहां वे स्वामी चिन्मयानन्द बापू भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे। उन्‍होंने मंच से कहा कि कई लोग कहते हैं मैं बीजेपी का समर्थन हूं, यह गलत है। मैं किसी दल का समर्थक नहीं हूं। मैं तो सनातन का समर्थक हूं। जो सनातन और हिंदू राष्ट्र की बात करे, आप भी उसका साथ दें। साथ ही उन्‍होंने कहा कि मारे और मुस्लिमों के पूर्वज एक हैं।

पहले सब हिंदू थे औरंगजेब के आने के बाद मुस्लिमों की संख्‍या बढ़ी

योग गुरु बाबा रामदेव भिंड जिले के लहार में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्‍होंने मंच से सनातन धर्म और समुदाय विशेष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारे और मुस्लिमों के पूर्वज एक हैं। वे भले न मानें, हम उन्हें अपना मानते हैं। भारत में औरंगजेब के आने के बाद ही मुस्लिमों की संख्या बढ़ी है। इससे पहले सब हिंदू ही थे।

जो सनातन का साथ दे उसका आप सपोर्ट करो

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मैं बीजेपी का समर्थक नही हूं। लोग कहते है, ये गलत है। उन्‍होंने कहा कि कहा कि बाबा को राजनीति से क्या लेना देना, कोई एमपी बने, कोई विधायक, सीएम या पीएम बने, हमारी फकीरी को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। हम फकीर आदमी हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि हमको किसी से क्या लेना-देना, लेकिन सत्ता में भी जो सनातन धर्म के प्रति निष्ठा रखता हो आप उसी को सपोर्ट करो।

बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के समर्थन में उतरे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, साईं बाबा को लेकर बोले…



Source link