मैं बिल्कुल ठीक हूं.. उदित नारायण ने हार्ट अटैक की अफवाह पर जताई चिंता, कहा- घरवाले डर जाते हैं h3>
छह अक्टूबर को जब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हुईं कि सिंगर उदित नारायण को हार्ट अटैक आया है तो फैंस घबरा गए। हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानने को बेचैन हो उठा। लेकिन राहत देने वाली बात है कि उदित नारायण एकदम ठीक हैं। उदित नारायण के मैनेजर ने सिंगर को हार्ट अटैक की खबरों को गलत बताया और कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। और अब खुद उदित नारायण का भी रिएक्शन आ गया है।
Udit Narayan ने भी अपने हार्ट अटैक की खबरों को गलत बताया। उन्हें हैरानी हुई कि आखिर इस तरह की खबरें कैसे और कहां से फैलीं? उदित नारायण ने ‘आजतक’ से बातचीत में हेल्थ अपडेट दी और फेक खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी। उदित नारायण ने कहा कि वह तो इतना हंसते हैं तो फिर भला हार्ट अटैक कैसे आ सकता है?
उदित नारायण- जो आदमी हंसता है, उसे कैसे हार्ट अटैक हो सकता है
उदित नारायण ने कहा कि दशहरा के दौरान इस तरह की नेगेटिव खबरों और अफवाहों से उनकी उम्र बढ़ गई है। वह तो अभी भी हंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो आदमी इतना हंसता है, उसे भला हार्ट अटैक कैसे आ सकता है। उदित नारायण ने साथ ही इस तरह की अफवाहों को उड़ने पर दुख भी जताया और कहा कि आखिर ऐसा किसने और क्यों ही किया होगा।
दुखी उदित नारायण बोले- घरवाले परेशान हो जाते हैं
उदित नारायण ने कहा कि उनके पास भी हालचाल जानने के लिए कई फोन आ रहे थे। उन्होंने अपने फैमिली ग्रुप में भी अपना वीडियो डालकर खुद के सेहतमंद होने की जानकारी दी। उदित नारायण ने कहा कि उन्हें खुद को इस तरह की अफवाहों और फर्जी खबरों से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन घरवाले परेशान हो जाते हैं। साल 2011 में कुछ गुंडे भी पकड़े गए थे, जिन्हें उदित नारायण को जान से मारने की सुपारी दी गई थी।
2011 में मिली थी जान से मारने की धमकी
वहीं उदित नारायण के मैनेजर ने अंदेशा जताया कि सिंगर के हार्ट अटैक की अफवाह नेपाल से फैलाई क्योंकि जिस नंबर से मैसेज सर्कुलेट किया गया, वह नेपाल का कोड नंबर है। उदित नारायण को अब इस बात की चिंता खाए जा रही है कि आखिर कौन है जो उनके पीछे पड़ा हुआ है? कौन है जो उनके बारे में अफवाहें फैला रहा है?
उदित नारायण Exclusive: जोक्स और स्वादिस्ट खाने से मेरी झिझक खत्म करती थीं लता दीदी
उदित नारायण ने 90 के दशक में अपने गानों से तहलका मचा दिया था। वह उस दौर के महंगे और खूब डिमांड में रहने वाले सिंगर्स में से एक रहे। उदित नारायण ने अल्का याग्निक से लेकर लता मंगेशकर तक के साथ खूब गाने गाए। उदित नारायण बॉलीवुड के अलावा तमिल, कन्नड़, बंगाली, तेलुगू, उड़िया, भोजपुरी, असमिया, बघेली, मैथेली और नेपाली समेत मलयालम भाषा में ढेरों गाने गा चुके हैं। गानों के लिए उदित नारायण 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समेत कई और सम्मान पा चुके हैं।
Udit Narayan ने भी अपने हार्ट अटैक की खबरों को गलत बताया। उन्हें हैरानी हुई कि आखिर इस तरह की खबरें कैसे और कहां से फैलीं? उदित नारायण ने ‘आजतक’ से बातचीत में हेल्थ अपडेट दी और फेक खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी। उदित नारायण ने कहा कि वह तो इतना हंसते हैं तो फिर भला हार्ट अटैक कैसे आ सकता है?
उदित नारायण- जो आदमी हंसता है, उसे कैसे हार्ट अटैक हो सकता है
उदित नारायण ने कहा कि दशहरा के दौरान इस तरह की नेगेटिव खबरों और अफवाहों से उनकी उम्र बढ़ गई है। वह तो अभी भी हंस रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो आदमी इतना हंसता है, उसे भला हार्ट अटैक कैसे आ सकता है। उदित नारायण ने साथ ही इस तरह की अफवाहों को उड़ने पर दुख भी जताया और कहा कि आखिर ऐसा किसने और क्यों ही किया होगा।
दुखी उदित नारायण बोले- घरवाले परेशान हो जाते हैं
उदित नारायण ने कहा कि उनके पास भी हालचाल जानने के लिए कई फोन आ रहे थे। उन्होंने अपने फैमिली ग्रुप में भी अपना वीडियो डालकर खुद के सेहतमंद होने की जानकारी दी। उदित नारायण ने कहा कि उन्हें खुद को इस तरह की अफवाहों और फर्जी खबरों से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन घरवाले परेशान हो जाते हैं। साल 2011 में कुछ गुंडे भी पकड़े गए थे, जिन्हें उदित नारायण को जान से मारने की सुपारी दी गई थी।
2011 में मिली थी जान से मारने की धमकी
वहीं उदित नारायण के मैनेजर ने अंदेशा जताया कि सिंगर के हार्ट अटैक की अफवाह नेपाल से फैलाई क्योंकि जिस नंबर से मैसेज सर्कुलेट किया गया, वह नेपाल का कोड नंबर है। उदित नारायण को अब इस बात की चिंता खाए जा रही है कि आखिर कौन है जो उनके पीछे पड़ा हुआ है? कौन है जो उनके बारे में अफवाहें फैला रहा है?
उदित नारायण Exclusive: जोक्स और स्वादिस्ट खाने से मेरी झिझक खत्म करती थीं लता दीदी
उदित नारायण ने 90 के दशक में अपने गानों से तहलका मचा दिया था। वह उस दौर के महंगे और खूब डिमांड में रहने वाले सिंगर्स में से एक रहे। उदित नारायण ने अल्का याग्निक से लेकर लता मंगेशकर तक के साथ खूब गाने गाए। उदित नारायण बॉलीवुड के अलावा तमिल, कन्नड़, बंगाली, तेलुगू, उड़िया, भोजपुरी, असमिया, बघेली, मैथेली और नेपाली समेत मलयालम भाषा में ढेरों गाने गा चुके हैं। गानों के लिए उदित नारायण 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समेत कई और सम्मान पा चुके हैं।