मैं अपने पति के साथ रहती थी और रहना चाहूंगी: सरकारी नौकरी के बाद पति से एक करोड़ मांगने वाली पत्नी बोली- कोई मारपीट नहीं हुई – Kanpur News

8
मैं अपने पति के साथ रहती थी और रहना चाहूंगी:  सरकारी नौकरी के बाद पति से एक करोड़ मांगने वाली पत्नी बोली- कोई मारपीट नहीं हुई – Kanpur News

मैं अपने पति के साथ रहती थी और रहना चाहूंगी: सरकारी नौकरी के बाद पति से एक करोड़ मांगने वाली पत्नी बोली- कोई मारपीट नहीं हुई – Kanpur News

कानपुर में पति का साथ छोड़ने और सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति से एक करोड़ रुपए की डिमांड करने वाली पत्नी अब सामने आ गई है। पत्नी का कहना था कि उन्होंने एक करोड़ रुपए की कोई डिमांड नहीं रखी। न ही उन्होंने कभी पति को छोड़ने की बात कही।

.

लक्षिता ने कहा- वो पति के साथ रहती थी और उन्हीं के साथ रहना चाहेंगी। यह सब उनके द्वारा रचा गया षड्यंत्र है। पत्नी लक्षिता ने इस मामले में पुलिस के सामने प्रस्तुत होकर बयान दर्ज कराए हैं।

हंसपुरम नौबस्ता निवासी स्कूल संचालक बजरंग भदौरिया ने पत्नी लक्षिता समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। बजरंग भदौरिया का आरोप था कि विवाह के बाद पत्नी लक्षिता की दिल्ली में सरकारी नौकरी लग गई थी। इसके बाद उसने पति के साथ रहना बंद कर दिया। उसने पति को यह भी धमकी दी थी कि वो जैसे चाहेगी रहेगी। इसके बाद जब उसका मन आता था ससुराल आती थी जब मन आता था चली जाती थी।

पति बजरंग ने कहा था कि वो उसके साथ रहने के लिए कनाडा से अपना काम छोड़कर यहां चला आया था। यह भी आरोप था कि 12 दिसम्बर 2024 को पत्नी लक्षिता और अन्य ससुरालीजन उसके यहां आ गए। उसे मारपीट और गाली गलौज की। साथ ही पत्नी ने कहा कि अगर वो चाहता है कि पत्नी उसके साथ रहे तो एक करोड़ रुपए दे दे। इस मामले में पुलिस विवेचना कर रही थी।

मैंने कोई पैसे की मांग नहीं की इस मामले में अब लक्षिता सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि मैने किसी तरह के पैसे की कोई डिमांड नहीं की। मैं तो उनके साथ रहती थी कि रहना चाहती थी। मेरे पति बजरंग भदौरिया ने गलत इल्जाम लगाया है। हमारा सेटेलमेंट 17 दिसम्बर को हो गया था। मगर उन्होंने भूमिका बनाकर फर्जी एफआईआर दर्ज करा दी है। मैं उनके साथ रहने गई थी किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं हुई। सिर्फ षड्यंत्र रचा गया है।

12 दिसम्बर को यह हुई थी घटना पुलिस की जांच में एक और खुलासा हुआ है। 12 दिसम्बर को जो मारपीट की घटना बताई गई थी वो दरअसल कुछ और ही थी। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि उस दिन दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी। इसी दौरान लड़के पक्ष की तरफ से 112 नम्बर पर कॉल कर सूचना दी गई कि बेटे के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया है।

पीआरवी मौके पर पहुंची तो खुद लड़के ने यह कहकर वापस कर दिया कि पति पत्नी का विवाद है कुछ नहीं है। इसपर पीआरवी वापस लौट आई थी और रिपोर्ट लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई थी।

परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया इस प्रकरण में महिला समेत परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिवार वालों ने कहा कि बेटी नौकरी छोड़ना चाहती थी, मगर उन्हीं लोगों ने उसे नौकरी नहीं छोड़ने दी क्योंकि ससुराल वालों का व्यवहार अच्छा नहीं था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News