मेव, मुसलमान कन्वर्ट किए गए, इन्हें हिंदू हो जाना चाहिए, सुनें- ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान h3>
Rajasthan News: अलवर में ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमान हमारे भाई हैं, यह हिंदू से कन्वर्ट हुए मुसलमान है, इनको स्वाभिमान के साथ हिन्दू हो जाना चाहिए। बीजेपी की जन हुंकार रैली के दौरान पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का यह विवादित चर्चा का विषय बना हुआ है।
अलवर: बीजेपी की जन हुंकार रैली (Jan Hunkar Rally) के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिंदूवादी मुद्दों पर बेबाक बोलने वाले पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के विरोधी नहीं है। मुसलमान हमारे भाई हैं। यह हिंदू से कन्वर्ट हुए मुसलमान हैं। इनको स्वाभिमान के साथ हिन्दू हो जाना चाहिए। हमेशा विवादित बयान देने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा इस विवादित बयान के बाद फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अलवर में हुंकार रैली में बोलते हुए कहा कि मुसलमान कहते हैं कि उन्होंने हिंदुस्तान पर राज किया है, जबकि वह गलत है। हिंदुस्तान पर मुगलों ने शासन किया है। मुसलमानों पर जुल्म ढहाए गए, मुसलमानों को हमेशा प्रताड़ित किया गया। उनकी बहन बेटियों के साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि मुसलमान हमारे भाई हैं क्योंकि मुसलमान हिंदुओं से कन्वर्ट होकर ही मुसलमान बने हैं। उनको स्वाभिमान के साथ वापस हिंदू धर्म अपना लेना चाहिए। जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून केंद्र सरकार लाएगी आहूजा ने अपने भाषण में कहा कि सारे मेव और मुसलमान भाइयो को हिंदू बन जाना चाहिए। उन्होंने जाति विशेष के लोगों को लेकर कई बातें कही। ज्ञानदेव आहूजा हमेशा विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहे हैं। हिंदूवादी मुद्दों पर बेबाक बोलने वाले ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण और समान अधिकार कानून केंद्र सरकार लाएगी। देश में हालात खराब हो रही है। समुदाय विशेष के लोग सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं। हिंदू बनना ही पड़ेगा आहूजा ने कहा, तुम्हारे बाप-दादाओं का मार-मारकर जबरन मुसलमान बनाया गया। तुम हमारे भाई हो। हिंदुओं से कन्वर्ट हो। आज नहीं तो कल तुम्हें हिंदू बनना ही पड़ेगा। तुम हमारे भाई हो, तुम्हारी बहनें हमारी बहनें हैं। तुम्हारी माताएं हमारी माताएं हैं। तुम्हारी बेटियां हमारी बेटियां हैं। इसलिए मेरे हिंदू भाइयों, जो कन्वर्ट मुसलमान हो गए, तुम्हे स्वाभिमान के साथ सारे मेव, मुसलमानों को हिंदू हो जाना चाहिए।
जन हुंकार रैली: बीजेपी ने किया कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, सुनें- किस नेता ने क्या कहा?
अगला लेखAlwar : जानलेवा इश्क में दोस्त को जलाकर मार डाला
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : controversial statement by bjp leader gyandev ahuja in jan hunkar rally muslims and men should converting back to hinduism Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews