मेरे कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा अफवाह और पता नहीं कौन सी फोटो वायरल हो रही- अभय मिश्रा | Rumors about my joining Congress and I don’t know which photo is going | News 4 Social h3>
भोपालPublished: Oct 16, 2023 08:26:49 pm
– दरअसल एक फोटो पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक लग्जरी गाड़ी दिखाई दे रही है और उस गाड़ी के ठीक सामने अभय मिश्रा हाथ जोड़े खड़े हुए हैं। अब सोशल मीडिया में इस फोटो को ये बताकर वायरल किया जा रहा है कि अभय एक कांग्रेसी नेता के गाड़ी के सामने पार्टी में शामिल होने की आरजू लिए खड़े हैं।
पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही ये तस्वीर।
भोपाल@रूपेश मिश्रा
वैसे तो इश्क, जंग और सियासत में सब जायज है। लेकिन इतना भी जायज नहीं है कि किसी नेता का मोह घर वापसी के चंद दिनों के भीतर ही भंग हो जाए। लेकिन विंध्य के सियासी गलियारे में ये कानाफूसी इनदिनों सरपट दौड़ रही है कि अभय मिश्रा फिर से कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में है। प्रदेश के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता से उनकी दो दिनों पहले बेहद गुप्त मुलाकात भी हुई लेकिन बात नहीं बन पाई। क्योंकि क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं ने दो टूक कह दिया अगर अभय की वापसी हुई तो उन्हें कांग्रेस छोड़ने पर विवश होना पड़ेगा। खैर अभय ने इस तमाम चर्चाओं का पत्रिका से बातचीत में खंडन किया है।
एक फोटो पिछले 24 घंटे से हो रही वायरल
दरअसल एक फोटो पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक लग्जरी गाड़ी दिखाई दे रही है और उस गाड़ी के ठीक सामने अभय मिश्रा हाथ जोड़े खड़े हुए हैं। अब सोशल मीडिया में इस फोटो को ये बताकर वायरल किया जा रहा है कि अभय एक कांग्रेसी नेता के गाड़ी के सामने पार्टी में शामिल होने की आरजू लिए खड़े हैं। कोई इस तस्वीर को दिल्ली की बता रहा तो कोई भोपाल की।
दरअसल टिकट को लेकर फंसा है पेंच
बता दें अभय मिश्रा की चंद दिनों पहले भाजपा में घर वापसी हुई है। जिसके बाद से सेमरिया में सीट को लेकर पेंच फंस गया है। क्योंकि यहां से केपी त्रिपाठी अभी मौजूदा विधायक है। जो मंत्री राजेंद्र शुक्ला के बेहद करीबी है। लेकिन अभय की एंट्री के बाद से समीकरण बिगड़ गए है। माना जा रहा है कि केपी का टिकट कट सकता है और पार्टी अभय की पत्नी नीलम मिश्रा को सियासी समर में उतार सकती है। लेकिन एक समीकरण ये भी कहता है कि अभय के घर में टिकट जाने से असंतोष फैल सकता है इसलिए कंप्रो कैंडिडेट के रूप में पार्टी रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को उतार सकती है।
सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है कोई हकीकत नहीं है
खैर इन चर्चाओं और वायरल हो रही तस्वीर को लेकर पत्रिका ने अभय मिश्रा से बातचीत कर उनका पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने बताया कि ये जो चर्चाएं चल रही हैं ये सब झूठी है। और जो भी तस्वीर वायरल हो रही है उसके बारे में मैं कुछ नहीं जानता हूं।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपालPublished: Oct 16, 2023 08:26:49 pm
– दरअसल एक फोटो पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक लग्जरी गाड़ी दिखाई दे रही है और उस गाड़ी के ठीक सामने अभय मिश्रा हाथ जोड़े खड़े हुए हैं। अब सोशल मीडिया में इस फोटो को ये बताकर वायरल किया जा रहा है कि अभय एक कांग्रेसी नेता के गाड़ी के सामने पार्टी में शामिल होने की आरजू लिए खड़े हैं।
पिछले कुछ घंटों से सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही ये तस्वीर।
भोपाल@रूपेश मिश्रा
वैसे तो इश्क, जंग और सियासत में सब जायज है। लेकिन इतना भी जायज नहीं है कि किसी नेता का मोह घर वापसी के चंद दिनों के भीतर ही भंग हो जाए। लेकिन विंध्य के सियासी गलियारे में ये कानाफूसी इनदिनों सरपट दौड़ रही है कि अभय मिश्रा फिर से कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में है। प्रदेश के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता से उनकी दो दिनों पहले बेहद गुप्त मुलाकात भी हुई लेकिन बात नहीं बन पाई। क्योंकि क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं ने दो टूक कह दिया अगर अभय की वापसी हुई तो उन्हें कांग्रेस छोड़ने पर विवश होना पड़ेगा। खैर अभय ने इस तमाम चर्चाओं का पत्रिका से बातचीत में खंडन किया है।
एक फोटो पिछले 24 घंटे से हो रही वायरल
दरअसल एक फोटो पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें एक लग्जरी गाड़ी दिखाई दे रही है और उस गाड़ी के ठीक सामने अभय मिश्रा हाथ जोड़े खड़े हुए हैं। अब सोशल मीडिया में इस फोटो को ये बताकर वायरल किया जा रहा है कि अभय एक कांग्रेसी नेता के गाड़ी के सामने पार्टी में शामिल होने की आरजू लिए खड़े हैं। कोई इस तस्वीर को दिल्ली की बता रहा तो कोई भोपाल की।
दरअसल टिकट को लेकर फंसा है पेंच
बता दें अभय मिश्रा की चंद दिनों पहले भाजपा में घर वापसी हुई है। जिसके बाद से सेमरिया में सीट को लेकर पेंच फंस गया है। क्योंकि यहां से केपी त्रिपाठी अभी मौजूदा विधायक है। जो मंत्री राजेंद्र शुक्ला के बेहद करीबी है। लेकिन अभय की एंट्री के बाद से समीकरण बिगड़ गए है। माना जा रहा है कि केपी का टिकट कट सकता है और पार्टी अभय की पत्नी नीलम मिश्रा को सियासी समर में उतार सकती है। लेकिन एक समीकरण ये भी कहता है कि अभय के घर में टिकट जाने से असंतोष फैल सकता है इसलिए कंप्रो कैंडिडेट के रूप में पार्टी रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को उतार सकती है।
सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है कोई हकीकत नहीं है
खैर इन चर्चाओं और वायरल हो रही तस्वीर को लेकर पत्रिका ने अभय मिश्रा से बातचीत कर उनका पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने बताया कि ये जो चर्चाएं चल रही हैं ये सब झूठी है। और जो भी तस्वीर वायरल हो रही है उसके बारे में मैं कुछ नहीं जानता हूं।