मेरठ 10वीं में फेल छात्रा की संदिग्ध मौत: कमरे में चादर से लटकी मिली, छोटे भाई ने छत से कूदकर देखा और पुलिस को बुलाया – Meerut News

3
मेरठ 10वीं में फेल छात्रा की संदिग्ध मौत:  कमरे में चादर से लटकी मिली, छोटे भाई ने छत से कूदकर देखा और पुलिस को बुलाया – Meerut News

मेरठ 10वीं में फेल छात्रा की संदिग्ध मौत: कमरे में चादर से लटकी मिली, छोटे भाई ने छत से कूदकर देखा और पुलिस को बुलाया – Meerut News

कमरे में चादर से लटकी मिली छात्रा

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के अछौता गांव में 10वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा घर के अंदर कमरे में चादर से लटकी मिली। छात्रा यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गई थी। घरवालों का कहना है कि इसी से परेशान होकर

.

छोटे भाई ने देखा और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव अझौता में एक छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 17 वर्षीय अजरा के रूप में हुई है, जो हाई स्कूल की छात्रा थी। बताया गया कि शुक्रवार को अजरा घर पर ही थी। अजरा का छोटा भाई सबसे छोटी बहन को सुबह स्कूल छोड़ने गया। पीछे से घर में अजरा अकेली थी।

बारिश के कारण छोटी बहन का स्कूल बंद था स्कूल की छुट्‌टी होने के कारण भाई, बहन दोनों जल्दी ही घर वापस आ गए। घर आए तो देखा कि घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद है। भाई ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने काफी देर तक दरवाजा पीटा लेकिन बहन ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद छोटा भाई पड़ोसी की छत के जरिए अपने घर की छत पर कूदा। सोचा वहां से बड़ी बहन को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाएगा।

घर का मेनगेट बंद करके कमरे में लटकी

लेकिन जब भाई ने छत से कूदकर नीचे मकान में झांका तो देखा कि बहन फंदे पर लटकी थी। उसने चादर से खुद को फांसी पर लटका लिया था। इसके बाद छोटे भाई ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। भाई चीखा और पड़ोसियों को बुलाकर पूरा वाकया बताया। हंगामा और पुलिस के आने के बाद अजरा की मां भी काम छोड़कर अपने घर पहुंची।

भाई ने 112 नंबर पर किया कॉल

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा ने घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद किया। इसके बाद कमरे में जाकर पंखे से चादर का फंदा बनाकर लटककर फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 5 सालों से लापता है पिता परिजनों ने बताया कि अजरा की पिता कय्यूम पिछले पांच वर्षों से लापता हैं, जबकि उसकी मां असरा अंसल टाउन कॉलोनी में मकान में काम करने जाती हैं। अजरा की पांच बहनों में से तीन की शादी हो चुकी है।

जांच मे जुटी पुलिस पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है और लोग इस दुखद घटना के पीछे कारण जानने को उत्सुक हैं। पुलिस हर संभव कदम उठा रही है ताकि मामले का सही खुलासा हो सके और परिजनों को राहत मिल सके।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News