मेरठ सामूहिक हत्याकांड: सीसीटीवी फुटेज में कांधे पर पोटली टांगकर शहर में घूमते दिखे दोनों – Meerut News

5
मेरठ सामूहिक हत्याकांड:  सीसीटीवी फुटेज में कांधे पर पोटली टांगकर शहर में घूमते दिखे दोनों – Meerut News

मेरठ सामूहिक हत्याकांड: सीसीटीवी फुटेज में कांधे पर पोटली टांगकर शहर में घूमते दिखे दोनों – Meerut News

ये सीसीटीवी फुटेज की वो तस्वीर है जिसमें नईम, सलमान शहर में घूमते दिखे दोनो ंके कंधों पर जो पोटली है माना जा रहा है कि इसमें खून से सने कपड़े और हथियार थे

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन उसके परिवार की सामूहिक हत्या में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। सीसीटीवी में हत्याकांड का आरोपी नईम और सलमान कई जगह जाते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब तक पुलिस आरोपी नईम बाबा को

.

ये फोटो आरोपी तांत्रिक नईम बाबा की है

जो सीसीटीवी पुलिस को मिली है उसमें नईम, सलमान हैं। नईम के कांधे पर एक पोटली है। माना जा रहा है पोटली में खून से सने कपड़े और हथियार लेकर नईम भागा है। पुलिस ने सुहेल गार्डन से लेकर समर गार्डन, लिसाड़ी गेट, जाकिर कॉलोनी के तमाम सीसीटीवी देखे। जिनमें कई सीसीटीवी में दोनों पैदल जाते दिखाई दिए हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई घटनाओं का खुलासा होगा। वेश बदलकर पुलिस को चकमा देने में है माहिर

ये फोटो आरोपी तसलीम की है

हत्याकांड के आरोपी नईम की तलाश में पुलिस की 5 टीमें लगी हैं। जो लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड में दबिश दे रही है। माना जा रहा है नईम महाराष्ट्र में कहीं छिपा हुआ है। क्योंकि वो वेश बदलने में माहिर है। वेश बदलकर पुलिस को छकाता है। पहले भी कई मुकदमों में वांछित नईम इसी वजह से अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया। अब मेरठ एसएसपी ने डीआईजी से मोस्ट वांटेड नईम पर 50हजार के इनाम की संस्तुति की है। नईम-सलमान दोनों पर पहले ही 25-25 हजार का इनाम है। पहले भी महाराष्ट्र, दिल्ली में कर चुका है हत्या

मेरठ में मोईन के घर की तस्वीर

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि नईम मेरठ में पांच हत्या करने से पहले वो महाराष्ट्र और दिल्ली में भी हत्याएं कर चुका है। परिजनों से लगातार हो रही पूछताछ में उनके बारे में नित नई जानकारी मिल रही है। वारदात के दिन वो मोईन के घर गया था। वहां से हत्याकांड को अंजाम देकर वह अपने भाई तसलीम के घर पहुंचा था। आसमा के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा आसमा के हापुड़ निवासी भाई आमिर अहमद की ओर से मोईन के सौतेले दो भाई नईम, तसलीम, भाभी नजराना नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने तसलीम और नजराना को हिरासत में ले लिया था, जिनसे अभी पूछताछ चल रही है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि नईम और तसलीम महाराष्ट्र के मुंब्रा इलाके में 22 जनवरी 2007 में प्रॉपर्टी के लिए दो कारोबारी आजमगढ़ निवासी शादाब, असद की हत्या व दिल्ली में 2005 में रिश्तेदार की हत्या कर चुके है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News