मेरठ में 20 केंद्रों पर नीट एग्जाम आज: 11 बजे से शुरू होगी एंट्री, 1.30 बजे बंद हो जाएगा गेट – Meerut News h3>
नीट एग्जाम प्रतीकात्मक तस्वीर
मेरठ में रविवार 4 मई को 20 सेंटर्स पर नीट एग्जाम होगा। जिले में 9600 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। नीट को लेकर शनिवार को दिनभर तैयारियों की समीक्षा होती रही। सभी केंद्रों को एग्जाम की गाइडलाइंस भी भेज दी गई है। सुबह 11 बजे से सेंटर्स पर एंट्री शुरू होगी
.
ये है एग्जाम की टाइमिंग एग्जाम सेंटर का दरवाजा बंद होने का समय दोपहर 1:30 बजे, परीक्षा कक्ष में प्रवेश का अंतिम समय दोपहर 1:40 बजे होगा। इसके अलावा प्रश्न पुस्तिका दोपहर 1:50 बजे वितरित की जाएगी, उत्तर पुस्तिका दोपहर 1:55 बजे दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति का समय 5:00 बजे, दिव्यांग उम्मीदवारों को 6:00 बजे तक का समय मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में होगा पेपर नीट एग्जाम के लिए पहली बार माध्यमिक शिक्षा के सरकारी स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। बेहतर क्वालिटी के कैमरे की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा सख्त चेकिंग तैयारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दस्ते बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए भी प्रवेश के प्रवेश पत्र के लिए और क्या जरुरी होगा, उस संबंध में भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी 2 फोटो भी लाएं परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ ही केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी स्वयं के लिए प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने पास रख सकते हैं। परीक्षार्थी को पासपोर्ट आकार के दो फोटो भी साथ लाने होंगे। एक फोटो प्रवेश पत्र पर चिपकाने के लिए और एक परीक्षा भवन में उपस्थिति पत्रक में चिपकाने के लिए और परीक्षार्थी द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय उसके पास उपलब्ध विहित प्रपत्र में पासपोर्ट साइज का फोटो हो।
सेंटर पर मिलेगा ब्लैक पेन एनटीए विवरण लिखने व ओएमआर उत्तर पत्रक में उत्तर चिन्हित करने के लिए काले रंग का बॉल प्वाइंट पेन उपलब्ध कराएंगे। साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को ओएमआर उत्तर पत्रक रिक्त छोड़ने की अनुमति नही है। यदि कोई ओएमआर उत्तर पत्रक रिक्त पाया जाता है, इसे तत्काल परीक्षार्थी के सामने ही निरस्त लिखकर क्रॉस किया जाएगा। साथ ही यदि कोई परीक्षार्थी काफी लंबे समय तक उत्तर नही लिख रहा हो और निष्क्रिय व शिथिल बैठा हुआ है, तो उसकी विशेष निगरानी की जाए।
इनका भी रखना होगा ध्यान – वैध प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं। – प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटआउट ले जाएं जिसमें फोटो स्पष्ट हो। – एक वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट आदि)। – पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, और प्रवेश पत्र व फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य कुछ भी न ले जाएं। – मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि वर्जित हैं। – ड्रेस कोड का पालन करें (हल्के रंग के कपड़े, बिना मोटी सिले हुए जेब या बैज के)। – इसके अलावा ओएमआर शीट में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न एमसीक्यू के उत्तर अंकित किए जाएंगे और गलत विकल्प अंकित करने पर एक (-1) अंक की कटौती की जाएगी।