मेरठ में युवक का ऐलानिया कत्ल: मुजफ्फरनगर से 1 लाख रुपए में शूटर हायर किया, सरेआम मारी गोली – Meerut News

2
मेरठ में युवक का ऐलानिया कत्ल:  मुजफ्फरनगर से 1 लाख रुपए में शूटर हायर किया, सरेआम मारी गोली – Meerut News

मेरठ में युवक का ऐलानिया कत्ल: मुजफ्फरनगर से 1 लाख रुपए में शूटर हायर किया, सरेआम मारी गोली – Meerut News

मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास में पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर किशोरीलाल का ऐलानिया कत्ल किया गया। बदमाश आए और दूध लेने जा रहे किशोरीलाल पर देसी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली किशोरी के सिर में लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इ

.

भाई की हत्या का लेना था बदला

ये तस्वीर मृतक किशोरी लाल की है

पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरीलाल की ऐलानिया हत्या की गई। वो 9 अप्रैल को ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। गांव में दूसरे पक्ष गुलशन से किशोरी का विवाद चल रहा था। गुलशन के भाई की हत्या का आरोप किशोरी पर था। जैसे ही किशोरी 9 अप्रैल को जेल से जमानत पर छूटकर आया तो गुलशन ने मन बना लिया कि वो अपने भाई के हत्यारे को छोड़ेगा नहीं। गुलशन ने सिवालखास में ही रहने वाले युवक जिसका नाम भी गुलशन कुमार है उसे 1 लाख रुपए में हत्या करने के लिए राजी कर लिया। 30 हजार की उधारी चुकाने पर 1 लाख रुपए दिए

मौके पर पहुंची थी पुलिस

दरअसल शूटर गुलशन कुमार पर नामजद आरोपी गुलशन के 30 हजार रुपए उधार थे। जिसे वो चुका नहीं पा रहा था। जब किशोरी जेल से छूटकर आया तो गुलशन ने शूटर गुलशन से कहा कि तू मेरे पैसे मत दे तू किशोरी को गोली मारकर हत्या कर दे इसके लिए मैं तुझे 1 लाख रुपए दूंगा। गुलशन ने अपने 30 हजार रुपए उधारी वापस लेने के बजाय 1 लाख रुपए देकर शूटर गुलशन को हायर कर लिया। गुलशन भी उधारी चुकान से बचने के लिए इस सौदे पर राजी हो गया। 9 अप्रैल से ही किशोरी की हो रही थी रैकी​​​​​​​​​​​​​​

किशोरी को अंबेडकर भवन में मारी गई गोली

पुलिस ने पूरे मामले में देर रात शूटर गुलशन, आरोपी गुलशन और राजू को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में मुकदमे में नामजद आरोपी गुलशन ने बताया कि वो मन बना चुका था कि किशोरी को छोड़ेगा नहीं। इसलिए 9 अप्रैल जिस दिन किशोरी लाल जेल से छूटकर आया उसी दिन से उसकी रैकी कर रहा था। उसने देखा कि रोजाना सुबह 6 बजे किशोरी दूध लेने घर से बाहर अंबेडकर भवन जाता है। यही बात उसने शूटर गुलशन को बताई। शूटर गुलशन ने सोमवार को उसी वक्त जाकर किशोरी के गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद अंबेडकर भवन के पीछे के गेट से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से शूटर तक पहुंची। 4 के खिलाफ दर्ज हुआ था केस

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़, किशोरी के घरवाले भी पहुंचे

सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बताया कि देर रात गुलशन नामक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है। इसी ने किशोरी पर गोली चलाई थी। साथ ही नामजद आरोपी गुलशन कुमार और राजू को भी पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मृतक किशोरी के भाई सचिन की तहरीर पर गुलशन,आशीष, आनंद, रविंद्र उर्फ राजू चार पर केस दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News