मेरठ में नाबालिग ने चलाई गोली पड़ोसी की मौत: IPL मैच देखने के दौरान मजाक-मजाक में दिया वारदात को अंजाम – Meerut News

34
मेरठ में नाबालिग ने चलाई गोली पड़ोसी की मौत:  IPL मैच देखने के दौरान मजाक-मजाक में दिया वारदात को अंजाम – Meerut News

मेरठ में नाबालिग ने चलाई गोली पड़ोसी की मौत: IPL मैच देखने के दौरान मजाक-मजाक में दिया वारदात को अंजाम – Meerut News

मजाक में दिया हत्या की वारदात को अंजाम

मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में सातवीं कक्षा के छात्र ने पड़ोसी युवक पर गोली चला दी। दोनों घर में बैठकर आईपीएल मैच देख रहे थे। तभी सातवीं के छात्र ने घर में रखी दादा की लाइसेंसी बंदूक उठाई उसे चलाकर देखने लगा। मजाक-मजाक में उसने फायर

.

पड़ोसी के घर मैच देख रहा था युवक खजूरी गांव निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र जलीस उम्र 18 साल जो डीफार्मा का छात्र था। कैफ शनिवार रात पड़ोसी रिफाकत के घर मैच देख रहा था। रिफाकत का बेटा अफजाल सऊदी अरब गया है। शनिवार को रिफाकत का परिवार मेरठ में रिश्तेदारी में शादी में गया था। घर में उसका 13 साल का पोता ही था। घर में रिफाकत की डबल बैरल लोडेड बंदूक रखी थी। मैच देखने के दौरान ही रिफाकत के पोते ने अपने दादा की बंदूक उठा ली।

दादा की लोडड बंदूक उठा लाया किशोर किशोर ने घर में रखी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक ले आया और उससे खेलने लगा। इसी दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया और उससे निकली गोली मोहम्मद कैफ की आंख के ऊपर लगी और सिर से पार निकल गई। फर्श पर चारों ओर खून फैल गया।

गोली की आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसी गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। देखा तो आरोपी किशोर घर के बाहर बेहोश पड़ा है। कमरे में अंदर मोहम्मद कैफ का गोली लगा शव पड़ा था। सूचना पर थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कमरा सील कर दिया। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे में ले ली।

पांच भाई-बहन में सबसे छोटा था कैफ कैफ के पिता जलीस किसान हैं। वह पांच भाई-बहन में सबसे छोटा था। परीक्षितगढ़ के सरस्वती इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास करने के बाद वह किठौर क्षेत्र के शौल्दा गांव स्थित बालाजी कॉलेज से डीफार्मा का कोर्स कर रहा था। कैफ को क्रिकेट का भी काफी शौक था। ग्रामीणों के मुताबिक वह काफी अच्छा ऑल राउंडर था। आसपास के गांवों और कस्बों में भी मैच खेलने जाता था। कैफ की मौत के बाद उसकी मां नईम, पिता जलीस और भाई शाहबाज, सलमान व बहन फरहा, सानिया समेत समेत अन्य परिजनों का रोते हुए बुरा हाल हो गया। आरोपी किशोर भी क्रिकेट का शौकीन है। इसीलिए वह परिजनों से साथ रिश्तेदारी में हो रही शादी में नहीं गया।

लाइसेंस निरस्त करेगी पुलिस एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खेल-खेल में किशोर से गोली चली है। उससे पूछताछ की जा रही है। बंदूक भी कब्जे में ले ली गई है। बंदूक का लाइसेंस रिफाकत अली के नाम पर है। फिलहाल कैफ के पिता ने हादसे की तहरीर दी है। मृतक कैफ के पिता गांव में ही परचून की दुकान करते हैं। कैफ घर में सबसे छोटा था। उसके दो बड़े भाई व एक बहन है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News