मेरठ के हरि अपार्टमेंट में फूटा लोगों का गुस्सा: समिति पर वसूली और धमकी के गंभीर आरोप – Meerut News

2
मेरठ के हरि अपार्टमेंट में फूटा लोगों का गुस्सा:  समिति पर वसूली और धमकी के गंभीर आरोप – Meerut News

मेरठ के हरि अपार्टमेंट में फूटा लोगों का गुस्सा: समिति पर वसूली और धमकी के गंभीर आरोप – Meerut News

लिफ्ट खराब होने से परेशान हैं लोग

मेरठ में हरिओम आवास सहकारी समिति लिमिटेड (H.A.S.S.L.M) के खिलाफ हरि अपार्टमेंट के लोगों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। लोगों ने समिति के खिलाफ बैनर लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

.

लिफ्ट में फंसा था नवजात

लोग बोले यहां नहीं मिलती पूरी सुविधाएं

कुछ दिन पहले हरि अपार्टमेंट में एक दर्दनाक घटना हुई थी। एक दंपति अपने 20 दिन के नवजात बच्चे के साथ अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंस गए थे। वह करीब 40 मिनट तक लिफ्ट के अंदर मदद का इंतजार करते रहे। इस मामले में पुलिस में एक एफआईआर भी दर्ज की थी। इस घटना ने सभी निवासियों को झकझोर कर रख दिया।

स्थानीय लोगों ने लगाए आरोप

हरि अपार्टमेंट का है पूरा मामला

समिति ने फ्लैट बेचते समय शानदार सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन आज तक बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से नहीं मिल रही हैं। कहा कि मेंटिनेंस के नाम पर हर साल मोटी रकम वसूली जाती है, लेकिन बदले में न सुरक्षा है, न सफाई, न सही से लिफ्ट चलती है। जब लोग सवाल करते हैं तो समिति के पदाधिकारी उन्हें धमकाने लगते हैं।

बच्चे, महिलाएं हो रहे परेशान

लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए

बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपार्टमेंट में न तो सही पानी की व्यवस्था है, न बिजली का बैकअप। लिफ्ट आए दिन खराब हो जाती है जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। निवासियों ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई लगाकर यहां फ्लैट खरीदे थे, लेकिन अब सुविधाओं के नाम पर उन्हें सिर्फ परेशानियां मिल रही हैं। किसी की सुनवाई नहीं हो रही। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बुजुर्गों को लिफ्ट खराब होने के कारण सीढ़ियों से आने-जाने में बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

समिति पर और भी आरोप लोगों ने बताया कि समिति मेरठ ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों और दूसरे राज्यों में भी ऊंची-ऊंची इमारतें बना रही है, लेकिन पुराने ग्राहकों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रही है। पहले बड़े-बड़े वादे किए गए थे, अब जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया गया है। निवासियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का हल नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News