मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने किया हॉस्पिटल का दौरा: एमबीएस के निरीक्षण के दौरान गायब मिले सीएमओ डॉ. नवीन दायमा, साइन कर चले गए घर – Kota News

27
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने किया हॉस्पिटल का दौरा:  एमबीएस के निरीक्षण के दौरान गायब मिले सीएमओ डॉ. नवीन दायमा, साइन कर चले गए घर – Kota News

मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने किया हॉस्पिटल का दौरा: एमबीएस के निरीक्षण के दौरान गायब मिले सीएमओ डॉ. नवीन दायमा, साइन कर चले गए घर – Kota News

एमबीएस में खराब कूलर पंखों की खबर NEWS4SOCIALएप में चलने के बाद मेडिकल कॉलेज कोटा की प्रिंसिपल ने हॉस्पिटल का दौरा किया। हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. नवीन दायमा नदारद मिले। रेजिडेंट डॉक्टर भी इमरजेंसी में बिना ड्रेस के बैठे हुए थे। वार्डों मे

.

घर से कूलर लेकर आए मरीज के परिजन

प्रिंसिपल डॉ.संगीता सक्सेना शाम को करीब 5 बजे एमबीएस हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचीं। उन्होंने एमबीएस अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा, नर्सिंग अधीक्षक के साथ वार्डों में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीज व तीमारदारों से भी बात की।

सर्जिकल वार्ड में कूलरों में पानी नहीं था

प्रिंसिपल सबसे पहले सर्जिकल वार्ड में पहुंचीं। वहां पर कूलर लगे हुए थे। लेकिन कई ऐसे कूलरों में पानी नहीं था। कूलर गर्म हवा फेंक रहे थे। वार्ड में मौजूद नर्सिंग स्टाफ भी गायब था। नर्सिंग स्टाफ थोड़ी ही देर में पहुंचा। प्रिंसिपल ने कहा आपकी ड्रेस कहां है। आपको कैसे पहचानेंगे कि आप नर्सिंग स्टाफ है या फिर मरीज के परिजन। प्रिंसिपल ने नर्सिंग अधीक्षक को नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही के चलते नोटिस देने को कहा। फर्स्ट फ्लोर पर कहीं भी पानी की व्यवस्था नहीं थी प्रिंसिपल ने हर वार्ड के बाहर तीन से चार पानी के कैंपर रखने के निर्देश दिए।

ऑर्थो वार्ड में बंद डक्टिंग को चालू करवाया

ऑर्थो वार्ड में डक्टिंग सिस्टम बंद थे

प्रिंसिपल संगीता सक्सेना ऑर्थो वार्ड में पहुंची। जहां मरीजों से बात की तो मरीजों ने बताया कि डग कभी कभी ही चलता है। मौके पर इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर तुरंत डक्टिंग चालू करवाया। इसके बाद ENT वार्ड का दौरा किया। यहां सारी व्यवस्था ठीक-ठाक मिली।

नर्सिंग अधीक्षक को फटकार लगाई, कहा देखने भी नही आते क्या?

इसके बाद मेल सर्जिकल वार्ड में गए। जहां पर मरीज खुद कूलर और पंखे लेकर आए हुए थे जबकि वहां वार्ड में दो कूलर लगे हुए थे।जिनमें एक बंद व दूसरा चालू था। मरीज ने प्रिंसिपल को बताया कि कूलर काफी दूर है हवा नहीं लगती और 4 पंखे भी खराब हैं। प्रिंसिपल नर्सिंग अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि आप यहां पर देखने नहीं आते की वार्ड में पंखे कूलर है या नहीं। कूलर के अंदर पानी है या नहीं। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी से जाने से पहले सभी कूलर में पानी चेक करके के निर्देश दिए।

पीने के पानी की जगह गंदगी देख नाराज हुई प्रिंसिपल

ड्यूटी से नदारद मिले सीएमओ

दोपहर की शिफ्ट में सीएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ.नवीन दायमा इमरजेंसी 125 रूम में नहीं मिले। वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तो यही थे। सीएमओ के मौके पर नही मिलने पर प्रिंसिपल ने स्टाफ से सीएमओ के बारे में पूछा। स्टाफ ने इमरजेंसी वार्ड में होना बताया। जिसके बाद प्रिंसिपल सीधे इमरजेंसी वार्ड में गई। वहां स्टाफ से पूछा तो स्टाफ ने बताया कि सीएमओ तो यहां आए ही नहीं। जिसके बाद प्रिंसिपल ने फोन लगवाकर सीएमओ को मौके पर बुलवाया। प्रिंसिपल के दौरे की सुनकर सीएमओ दौड़ते हुए 20 से 25 मिनट बाद प्रिंसिपल के ऑफिस में पहुंचे। प्रिंसिपल ने सीएमओ से पूछा आप इतनी देर से कहा थे, साइन करके घर चले गए थे। सीएमओ डॉ.नवीन दायमा ने जवाब दिया-मैं पीछे कार में पेशेंट देख रहा था। प्रिंसिपल ने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सीएमओ को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.संगीता सक्सेना ने बताया कि सभी वार्ड में कूलर लगवा दिए हैं। कई जगह कूलर के अंदर पानी नहीं है। कहीं पर पंखे खराब हैं उन्हें सही करवाने के लिए कहा है। जो AC खराब है उन्हें सही करवाया जा रहा है। कई नए कूलर खरीदे हैं उन्हें वार्ड के अंदर और गलियारों में लगा दिया गया है। सभी नर्सिंग स्टाफ को कहा है कि कूलर के अंदर पानी हमेशा भर के रखें। जो सीएमओ गायब थे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News