मेघवाल के विधायकों की खरीद-फरोख्त के बयान पर बीजेपी का पलटवार

14
मेघवाल के विधायकों की खरीद-फरोख्त के बयान पर बीजेपी का पलटवार

मेघवाल के विधायकों की खरीद-फरोख्त के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Bikaner News: खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल की ओर से दिए गए हॉर्स ट्रेडिंग वाले बयापर बीजेपी ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जब सरकार कांग्रेस की है, गृह विभाग के मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री जी हैं तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते?

 

Bikaner News In Hindi: बीकानेर/जयपुर : गहलोत सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त के बयान देने के बाद बीजेपी में ने पलटवार किया है। मेघवाल ने बीजेपी पर उनको भी खरीदने का आरोप लगाया था। इधर, इस बयान के बाद बीजेपी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर मेघवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए मेघवाल कुछ भी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसका कोई मतलब नहीं। इस दौरान राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत पर भी कई बड़े आरोप लगाए।

राठौड़ ने सीएम गहलोत को भी लिया लपेटे में


मेघवाल के बयान के बाद राठौड़ जमकर आक्रमक नजर आए। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप काफी समय से लगाए जा रहा है। अगर सरकार के पास उनके सबूत हैं तो, वे सार्वजनिक क्यों नहीं करते। उन्होंने सीएम गहलोत को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि जब सरकार कांग्रेस की है। गृह विभाग के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है तो, फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं किया जाता। फोन टैपिंग का ब्योरा जांच के लिए क्यों नहीं देते हैं। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि मंत्री का बयान यह स्पष्ट करता है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही फोन टैपिंग की जा रही थी।
Dungarpur News: राजस्थान के REET पेपर लीक केस में ED की एंट्री, बाबूलाल कटारा के घर और आरोपियों के कई ठिकानों पर छापे

एसओजी ने फिर क्यों लगाई मामले में एफआर

मामले में राठौड़ ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मुख्य सचेतक ने फोन टैपिंग मामले में एसीबी और एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई थी। फिर मुख्यमंत्री के निर्देश पर एफआर क्यों लगाई गई। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पुराना राग अलापना उनकी आदत बन गई है। कांग्रेस केवल अपने राजनीतिक स्वार्थों को पूरा करने में लगी हुई है। जबकि राज्य के जनहितों को लेकर कांग्रेस का कोई ध्यान नहीं है।
Bhilwara News: 18 की होते ही बॉयफ्रेंड के साथ भागी लड़की, पिता ने शोक-संदेश छपवाए, गांव में मृत्यु‎ भोज का निमंत्रण भेजा

क्या बयान दिया था मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने

बता दें कि गहलोत समर्थक आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बीकानेर में कांग्रेस सम्मेलन में बड़ा बयान दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाकर दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें भी खरीदने के लिए प्रयास किया था। इसको लेकर उनके पास बीजेपी का फोन आया था। इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री हैं। इसलिए हमारी सरकार बच गई। नहीं तो सरकार गिर जाती।
Rajasthan Crime News: पति से छिपकर गैर से लड़ाया इश्क, फिर उसी आशिक ने उतारा मौत के घाट, पढ़ें प्यार और धोखे की कहानी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News