मूवी रिव्यू देकर कमाए ₹30 हजार, फिर ₹40 लाख गंवा बैठे डॉक्टर साहब… ठगी के ये तीन किस्से हैरान कर देंगे
आसानी से पैसे कमाने का दिया लालच
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने साधारण से तीन टास्क दिए। ठगों ने लोगों को सोशल मीडिया साइट पर वीडियोज लाइक करने, कुछ चैनल्स को सब्सक्राइब करने और मूवी रीव्यू जैसे काम दिए। तीनों को लगा यह तो बहुत आसान काम है। सभी ने खुशी-खुशी पहला टास्क पूरा कर दिया। जब टास्क पूरा करने का पैसा भी मिल गया तो उनका भरोसा जम गया। अब वो अगले टास्क का बेसब्री से इंतजार करने लगे। ठगों ने उनसे कहा कि इस बार का टास्क एक्सेस करने के लिए उन्हें छोटी सी रकम खर्च करनी होगी।
30 हजार पाकर गदगद हुए डॉक्टर ने गंवाए 40 लाख रुपये
समयपुर गांव में रहने वाले एक डॉक्टर को एक महिला ने 10 फरवरी को मेसेज किया था। सोशल मीडिया ऐप पर आए मेसेज में लिखा था- घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो संपर्क करें। डॉक्टर ने पता किया तो उन्हें बताया गया कि काम बहुत आसान है और इसके लिए अलग से वक्त निकालने की जरूरत नहीं है। इतना तो वो अपना काम करते हुए भी कर सकते हैं। डॉक्टर से कहा गया कि वो कुछ वेबसाइटों पर जाकर मूवी रिव्यू करें। डॉक्टर ने ऐसा ही किया और उनके खाते में 30 हजार रुपये आ गए। उसके बाद उनसे कहा गया कि आगे और भी टास्क लेने हैं तो कुछ रुपये देने होंगे। आसानी से 30 हजार रुपये कमाकर लालच में फंसे डॉक्टर ने वैसा ही किया। आखिरकार उसे 40 लाख रुपये का चूना लग गया।
डॉक्टर ने कहा, ‘मुझे पता चला कि ठगों का यह झुंड अच्छी-खासी कमाई करवाने का लालच देकर कई लोगों को चूना लगा चुका है। इसी तरकीब से ठगों ने सीधे-सादे लोगों से करोड़ों रुपयों की उगाही कर ली है। जब मुझे ठगी का अहसास हुआ तो मैंने ठगों से अपने पैसे वापस मांगे। तब ठग कुछ ना कुछ बहाना बनाते रहे।’
आसान टास्क के लिए कमीशन का ऑफर
उधर, ठगों ने ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग के बहाने नांगलोई में रहने वाले एक शख्स को 8.15 लाख रुपये का चूना लगा दिया। उन्होंने बताया, ‘मेरे वॉट्सऐप पर एक मेसेज आया। उसमें लिखा था कि कुछ टास्क पूरा करने पर मुझे कमीशन मिलेगा। एक महिला ने मुझे एक सोशल मीडिया ग्रुप में जोड़ दिया और कमीशन के पैसे पाने के लिए एक चैनल को सब्सक्राइब करने को कहा।’ बाद में उन्हें एक के बाद एक 12 टास्क दिए गए और बिटकॉइन के लिए एक यूआरएस शेयर किया गया। ठगों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर उनसे पैसे ठग लिए। जब उन्होंने ठगों को पैसे वापस करने को कहा तो ठगों ने 2 लाख रुपये वापस भी कर दिए।
तरह-तरह की बहानेबाजी करते हैं ठग
तीसरा मामला साध नगर पार्ट 2 का है जहां रहने वाले एक शख्स को 3.64 लाख रुपये की चपत लग गई। ठगों ने उनसे कहा कि वो वीडियोज लाइक करके पैसे कमा सकते हैं। पहला टास्क कंप्लीट करने के बाद उनसे कहा गया है कि ज्यादा पैसे कमाने हैं तो क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करें। ठगों ने अलग-अलग बहाने से उनसे पैसे लिए। उन्होंने पुलिस के बताया, ‘जब मैंने कमीशन की मांग की तो ठगों ने उल्टे मुझसे ही कमीशन की मांग कर डाली। उन्होंने मुझसे पैसे मांगे। मैंने उन्हें लोन लेकर पैसे भेजे।’
तरकीब बदलते रहते हैं ठग गिरोह
पुलिस को जांच में पता चला है कि ठग अपने शिकार के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं। वो सभी को वर्क फ्रॉम होम का ही ऑफर देता है, लेकिन काम अलग-अलग तरह का बताते हैं। एक तरकीब यह था कि पहले ठग बड़ा भारी-भरकम काम देकर उसे 10 से 15 दिन में निपटाने को कहते थे। वह टास्क समय से पूरा करना लगभग असंभव होता था। और जब काम पूरा नहीं होता था तो ठग अपने शिकार को कोर्ट में घसीटने की धमकी देते थे। पुलिस ने कहा, ‘जब लोगों को ठगी के इस तरकीब का पता चल गया तब ठगों ने तरीके बदल दिए। वो वर्क फ्रॉम होम में आसान से टास्क देने लगे।’