मुरैना में सड़क हादसे में महिला की मौत: पति के साथ बाइक से बुआ के पास जा रही थी; तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर – Morena News

25
मुरैना में सड़क हादसे में महिला की मौत:  पति के साथ बाइक से बुआ के पास जा रही थी; तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर – Morena News

मुरैना में सड़क हादसे में महिला की मौत: पति के साथ बाइक से बुआ के पास जा रही थी; तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर – Morena News

मुरैना में शनिवार को एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ ससुराल से जौरा के टिकटोली गांव जा रही थी, तभी शहनाई रिसॉर्ट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला सड़क पर गिर गई, और उसके ऊपर से ट्रक का प

.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे महिला लक्ष्मी प्रजापति अपने पति मनोज प्रजापति के साथ मोटरसाइकिल (MP06-ZB7726) पर सवार होकर अपनी बुआ सास के गांव टिकटोली जा रही थी। दूसरी मोटरसाइकिल पर महिला की बहन और भाई भी साथ थे। जब वे मुरैना के बैरियर चौराहे से जौरा के लिए निकले, तभी कुछ दूरी पर शहनाई मैरिज गार्डन के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक (RJ-11GC-5270) आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे लक्ष्मी प्रजापति उछलकर सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रहे ट्रक का पहिया उसकी कमर के ऊपर से गुजर गया। हादसा इतना भयावह था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ट्रक ड्राइवर फरार, लोगों ने ट्रक पकड़ा

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पीएम हाउस पर मौजूद महिला के परिजन।

ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया

महिला के पति मनोज प्रजापति, उसके साले और साली ने मिलकर घायल लक्ष्मी को ई-रिक्शा से जिला अस्पताल मुरैना पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पीएम हाउस में रखवा दिया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मृतक लक्ष्मी प्रजापति चार बच्चों की मां थी, दो बेटे और दो बेटियां। उसका पति मनोज प्रजापति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।

पति बोला- सोचा नहीं था कि यह सफर आखिरी यात्रा बन जाएगा

पत्नी को खो चुके मनोज प्रजापति का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि यह सफर मेरी पत्नी की आखिरी यात्रा बन जाएगा। घर पर बच्चे अपनी मां के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन अब वह कभी वापस नहीं आएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News