मुरैना में शादी में डीजे न बजाने की शपथ: बसपा की महापंचायत; दलितों पर अत्याचार और जमीन हड़पने का आरोप – Morena News

1
मुरैना में शादी में डीजे न बजाने की शपथ:  बसपा की महापंचायत; दलितों पर अत्याचार और जमीन हड़पने का आरोप – Morena News

मुरैना में शादी में डीजे न बजाने की शपथ: बसपा की महापंचायत; दलितों पर अत्याचार और जमीन हड़पने का आरोप – Morena News

मुरैना में बसपा की महापंचायत में शादी समारोह में डीजे नहीं बजाने तथा गंगभोज में खर्च न करने, समय व धन की बर्बादी रोकने की शपथ ली गई। रविवार को मेला ग्राउण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आए पूर्व सांसद अशोक अर्गल मंच पर बोलने पहुंचे तो

.

कहा कि वह किस हैसियत से बोल रहे हैं, उन्होंने सांसद रहते हुए मुरैना के लिए क्या किया। बाद में मंच से अशोक अर्गल ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी तथा बाद में उनके कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पांडाल से बाहर कर दिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि बसपा नेता फूल सिंह बरैया, महापौर शारदा सोलंकी व अन्य बसपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

शराब विक्रय का करेंगे विरोध मृत व्यक्ति की अर्थी पर केवल उसके घर व ससुराल पक्ष की तरफ से कफन पहनाया जाएगा। उसके बाद अन्य कोई कफन नहीं पहनाएगा। सामाजिक व सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी शराब नहीं पिएगा। दलित बस्तियों में शराब के विक्रय का विरोध किया जाएगा। सामाजिक समारोह सुबह से शाम के बीच आयोजित कर लिए जाएंगे, जिससे रात में रोशनी आदि पर होने वाले खर्च को बचाया जाएगा। किसी के बहकावे में आकर झूठा अनुसूजित जाति जनजाति एक्ट नहीं लगाया जाएगा। अन्य समाजों की देखा-देखी चल रही दहेज प्रथा को समाप्त कर दिया जाए जिससे बुराइयों का अंत हो सके।

महापंचायत में दलितों पर अत्याचार का आरोप भी लगाया गया। बताया गया कि हिंगौनाखुर्द गांव में संजय पिप्पल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरकार पीडि़त व्यक्ति के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराए। एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज होते ही पुलिस झूठी एफआईआर दर्ज कर मामले दबाने का प्रयास करती रहती है।

आरोप- दलितों की हड़पी जा रही जमीन महापंचायत में इस बात पर भी चर्चा हुई कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दलितों की जमीन को बाहुबलियों द्वारा हड़पा जा रहा है। सरकार दलितों की मदद नहीं कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि दलित समाज के अभ्यर्थियों को प्रायोगिक परीक्षाओं में बहुत कम अंक दिए जा रहे हैं जिससे उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News