मुरैना में नाबालिग को बेचने का मामला: नाबालिग ने पलटे बयान, कहा न तो उसे बेचा गया, न दुष्कर्म हुआ – Morena News h3>
अशोकनगर के ईसागढ़ की नाबालिग को मुरैना के राजवीर गुर्जर द्वारा पांच लाख रुपए में बेचने के मामले में यू टर्न आ गया है। मुरैना की कोतवाली थाना पुलिस जब नाबालिग को भरतपुर से लेकर लौटी तथा उसके बयान लिए तो उसने पांच लाख रुपए में बेचे जाने तथा दुष्कर्म हो
.
बता दें, कि अशोकनगर के ईसागढ़ के गांव औढ़ीला निवासी महिला, की नाबालिग बेटी ईसागढ़ से मुरैना फसल काटने आई थी। इस बात को एक साल हो चला। फसल काटने के लिए खासखेड़ा गांव निवासी राजवीर गुर्जर के यहां पर आई थी। राजवीर गुर्जर ने चल्लो व उसके पति मंगल के साथ-साथ लड़की को भी अपने पास रखा। उसके बाद चल्लो व उसका पति मंगल वापस ईसागढ़ चले गए, लेकिन 14 वर्ष की नाबालिग नहीं गई।
नाबालिग की मां से राजवीर की बात हो गई थी लिहाजा बीच-बीच में चल्लो उसका पति मंगल तथा नाबालिग की मां लगातार आती रहती थी। पिछले 15 दिनों से जब महिला की उसके बेटी से बात नहीं हुई तो उसने राजवीर से कहा तो राजवीर ने कहा कि उसकी बेटी भरतपुर में है। महिला भरतपुर गई लेकिन उसकी बेटी उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इस पर महिला ने कोतवाली थाने में आकर उसकी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट लिखवा दी। पुलिस ने तुरंत अपहरण की रिपोर्ट लिखी तथा बाद में नाबालिग को भरतपुर से दस्तेयाब करके ले आई। पुलिस ने जब नाबालिग व उसकी मां से बयान लिए तो बयान में उसने बेचे जाने व जबरजस्ती करने की बात को नकार दिया। बाद में पुलिस ने न्यायालय में दोनों मां बेटी के बयान कराए वहां भी उपरोक्त में से दोनों बातें नहीं कहीं गई।
बयान लेती पुलिस अधिकारी
पति के मरने के बाद मजदूरी करने लगी थी महिला
महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। पति के मौत के बाद उसके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी। उसके एक बेटा व एक बेटी है जिसमें बेटी बड़ी है तथा बेटा अभी छोटा है। राजवीर गुर्जर से के यहां उसने अपनी बहन व बहनोई के साथ बेटी भेज दी थी जिससे कि उसको कुछ रुपए मिल जाएं।
कहते हैं अधिकारी
बच्ची के साथ कोई अपराध घटित होना नहीं पाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। मानव तस्करी को लेकर बच्ची ने कोई बयान नहीं दिए हैं। बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की बात भी नहीं कही गई है।
दीपाली चंदौरिया,CSP, मुरैना