मुरैना के जौरा में दो दूल्हों के साथ मारपीट: जौरा थाने में आकर पुलिस को सुनाई आपबीती, पुलिस ने केस दर्ज किया – Morena News h3>
मुरैना के जौरा क्षेत्र के टुड़ीला गांव में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे को पीटने के विवाद में बच्चे के परिजनों ने शादी-वाले घर के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट में दो दूल्हों के भी हाथ लग गए। मंगलवार को दोनों दूल्हे अपने परिजनों क
.
बता दें, कि बृजेश जाटव पुत्र रामजीलाल जाटव, तथा योगेश जाटव पुत्र रामजीलाल जाटव दोनों सगे भाई हैं। बृजेश जाटव की आज बारात गई है तथा रामजीलाल जाटव की कल बारात जाएगी। सोमवार को उनके यहां पर मंडप की दावत थी। मंडप में एक बच्चा खाना खाने आया। खाना खाने के बाद वह दोबारा दावत में बैठकर खाने लगा।
इसी बात पर बृजेश व योगेश जाटव के घर के लोगों ने बच्चे को रोका तथा उसको दोबारा खाने पर बैठने के लिए, सजा के तौर पर उसके गाल पर थप्पड़ मार दिए। बच्चा रोता हुआ अपने घर गया तथा उसने पूरी बात अपने माता-पिता को बताई। अपने बच्चे को पीटे जाने की जानकारी लगते ही उसके घर के सदस्य राजू, कल्लू, दिनेश व सपना जाटव ने उनके यहां पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने पूछा कि उनके बच्चे को किस बात के लिए पीटा गया। इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्ष पहुंचे थाने सोमवार रात की घटना के बाद मंगलवार को दोनों पक्ष जौरा पुलिस थाने पहुंचे तथा पुलिस को पूरी बात बताई। इस पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस कायमी की जाएगी। इसके बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने सोचा कि अगर क्रॉस कायमी हुई तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा, जबकि दोनों दूल्हों की बारात जानी है। बृजेश जाटव की बारात आज गई है तथा योगेश की कल जानी है। जेल जाने व शादी में विघ्न पड़ने के डर से उन लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया। वहीं पुलिस ने सामने वाले पक्ष की तरफ से अदम चेक काट दिया है।
कहते हैं पुलिस अधिकारी एक बच्चे के दोबारा दावत में बैठने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। जब उन लोगों ने देखा कि क्रॉस कायमी होगी तथा बारात नहीं जा सकेगी तो मामला दर्ज नहीं कराया है। एक पक्ष की तरफ से अदम चेक काट दिया गया है।
उदयभान सिंह यादव, थाना प्रभारी, थाना जौरा, मुरैना