मुरादाबाद में सरेआम छतों से फायरिंग-पथराव करने वाले 3 अरेस्ट: चुनावी रंजिश में हुआ था जबरदस्त संघर्ष; VIDEO में गोली चलाते दिख रहे युवक नहीं पकड़े गए – Moradabad News

1
मुरादाबाद में सरेआम छतों से फायरिंग-पथराव करने वाले 3 अरेस्ट:  चुनावी रंजिश में हुआ था जबरदस्त संघर्ष; VIDEO में गोली चलाते दिख रहे युवक नहीं पकड़े गए – Moradabad News

मुरादाबाद में सरेआम छतों से फायरिंग-पथराव करने वाले 3 अरेस्ट: चुनावी रंजिश में हुआ था जबरदस्त संघर्ष; VIDEO में गोली चलाते दिख रहे युवक नहीं पकड़े गए – Moradabad News

मुरादाबाद में फायरिंग की घटना में शामिल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुरादाबाद में सरेआम पथराव और फायरिंग की घटना में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। हालांकि इन गिरफ्तारियों में वो चेहरे नदारद हैं जो फायरिंग के वायरल वीडियो में छतों से गोली चलाते नजर आ रहे हैं। इस घटना में एक पक्ष कटघर पुलिस पर पक्षप

.

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में गांव सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़भाग में गोलीबारी की ये घटना रविवार दोपहर बाद हुई थी। इसमें छतों से देसी तमंचों से कुछ युवक गोली चलाते नजर आ रहे थे। गांव में रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश है। इसी रंजिश में दोनों पक्षों में रविवार को टकराव हुआ था। छतों से फायरिंग और पथराव की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष घरों में ताला लगाकर फरार हो गए थे।

चौकी इंचार्ज ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट बवाल के बाद दोनों पक्षों के लोग घरों में ताले लगाकर फरार हो गए थे। ऐसे में पंडित नंगला चौकी इंचार्ज दीपक चौहान ने अपनी ओर से बवाल में शामिल लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौकी इंचार्ज की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नाजिल पुत्र रहीस, फरमान पुत्र अफसर अली, साजिम पुत्र अफसर अली, अरमान अली पुत्र अफसर अली, सलमान पुत्र अख्तर अली, अरबाज पुत्र अख्तर अली, समीर पुत्र सफिया, शाने आलम पुत्र गामा, सुभान अली पुत्र चांद बाबू, रेबड़ी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। नाबालिग से रेप में जेल में बंद है अफसर अली का बेटा सिरसा इनायतपुर उर्फ भागदौड़ गांव में अफसर अली और चांद बाबू के बीच प्रधानी के चुनाव की रंजिश है। दोनों की बीवियों ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था और दोनों हार गई थीं। इसके बाद से दोनों में झगड़ा है। हालांकि झगड़े की ताजा वजह अफसर अली के बेटे के खिलाफ दर्ज रेप का केस है। अफसर अली का बेटा सायिम गांव की एक 14 साल की लड़की से रेप के केस में जेल में बंद है। चांद बाबू पीड़िता के परिवार की इस मामले में मदद और मुकदमे की पैरवी कर रहा है। इसी केस में समझौते को लेकर रविवार को शाम करीब 5:15 बजे दोनों पक्षों में टकराव हुआ था।

2 नामजद समेत तीन गिरफ्तार, तमंचे-कारतूस बरामद

कटघर पुलिस ने इस घटना में मंगलवार को अरमान अली पुत्र अफसर अली, फैसल उर्फ रेवड़ी पुत्र वसीम निवासी पंडित नंगला और समीर पुत्र शफीक निवासी सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़बाग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अरमान अली के पास से 12 बोर का तमंचा और 25 जिंदा कारतूस मिले हैं। जबकि समीर के पास से पुलिस ने एक तमंचा और 2 कारतूस रिकवर किए हैं। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News