मुरादाबाद में मछली पकड़ने गया युवक रामगंगा में डूबा: 10 घंटे की तलाश के बाद मिली डेडबॉडी, कारखाने में ढलाई का काम करता था – Moradabad News

31
मुरादाबाद में मछली पकड़ने गया युवक रामगंगा में डूबा:  10 घंटे की तलाश के बाद मिली डेडबॉडी, कारखाने में ढलाई का काम करता था – Moradabad News

मुरादाबाद में मछली पकड़ने गया युवक रामगंगा में डूबा: 10 घंटे की तलाश के बाद मिली डेडबॉडी, कारखाने में ढलाई का काम करता था – Moradabad News

मुरादाबाद में नदी किनारे मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। देर रात तक परिजन युवक की तलाश करते रहे, लेकिन, उसका कोई पता नहीं लग सका।

.

नदी किनारे युवक के चप्पलों से आशंका जताई गई कि युवक नदी में डूब गया है। देर रात संबंधित थाने को सूचना दी गई। बताया गया कि युवक घर से मछली पकड़ने गया था लेकिन, घर नहीं लौटा है। पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की।

आसपास के लोगों इन बताया कि एक युवक पानी में मछली पकड़ने गया था और बाहर नहीं निकला। परिजन रात भर युवक की तलाश करते रहे, गोताखोरों ने भी पानी में युवक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन, ढूंढने में नाकाम रहे।

तड़के पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में गोताखोरों ने स्टीमर की मदद से डेडबॉडी की तलाश शुरू कर दी। चार घंटे चले सर्च अभियान के बाद बाद पानी में उतराती मिली डेडबॉडी को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना देर रात 10 बजे की बताई गई है। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके के बड़ी मस्जिद के रहने वाला क़ासिम (27 साल) मछली पकड़ने घर से चंद कदमों की दूरी पर नदी किनारे मछली पकड़ने गया था।

मृतक के भाई रिजवान ने बताया कि देर रात जब उनका भाई घर में था, तब बाहर से बच्चों की आवाज आई कि नदी किनारे काफी मछलियां आ गई हैं, उनका भाई मछलियां पकड़ने जा रहा था, तभी उनके भाई रिजवान ने उन्हें डांट कर घर में ही रहने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद मौका पाकर वो मछलियां पकड़ने चला गया।

देर रात तक घर वापस न आने पर उसको ढूंढा गया। उसके बाद मालूम हुआ कि कोई युवक नदी किनारे मछलियां पकड़ने गया था और डूब गया है।

आनन फानन में परिजन नदी किनारे पहुंचे तो कासिम के चप्पल वहां पाए गए, तभी उन्हें अहसास हुआ कि पानी में डूबने वाला संभवतः उनका भाई है।

जिसके बाद पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस से आसपास के लोगों से बात की, और युवक को तलाश करती रही।

रातभर गोताखोर नदी में डूबे युवक को तलाश करते रहे। सुबह स्टीमर की मदद से गोताखोरों की टीम को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर डेडबॉडी पानी में उतराती मिली। शव को पानी से निकाला गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों का हादसे के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक कासिम पीतल कारखाने में ढलाई का काम करता था। परिवार में उसकी मां तीन बहन और एक भाई है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News