मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर मेगा ब्लॉक: ट्रेनों की स्पीड कम होगी, रूट पर यात्रा में लगेगा दोगुना टाइम – Moradabad News h3>
मुरादाबाद रेल मंडल के हकीमपुर-कैलसा और अमरोहा-काफूरपुर सेक्शन में अंडरपास निर्माण के चलते रेलवे प्रशासन ने 10, 14 और 17 अप्रैल को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इस कारण मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थम जाएगी और सामान्यतः ढाई-तीन घंटे में
.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया, मुरादाबाद-गाजियाबाद डबल लाइन पर 10 अप्रैल को हकीमपुर-कैलसा के बीच फाटक 12 सी पर अंडर पास बनेगा। जिसके लिए रेलवे ने आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसके अलावा 14 व 17 अप्रैल को भी अमरोहा-काफूरपुर के बीच अप व डाउन लाइन पर लेवल क्रासिंग पर अलग अलग दिनों में अंडरपास बनाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया, “ब्लॉक से मुरादाबाद-दिल्ली के बीच तीन दिन डिब्रूगढ़ राजधानी, श्रमजीवी, डबल डेकर समेत नौ ट्रेनें ट्रेनें गाजियाबाद, टपरी से होकर गुजरेंगी। जबकि काशी समेत नौ ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार से तीन घंटे की देरी से चलेंगी। अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन मुरादाबाद से गजरौला तक रद्द रहेगी। इसके अलावा पूर्णागिरी एक्सप्रेस को 17 अप्रैल को बीच रास्ते एक घंटा रोककर संचालित किया जाएगा।
*प्रभावित ट्रेनें*
मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं।
*डिब्रूगढ़ राजधानी*: गाजियाबाद, टपरी होकर जाएगी
*श्रमजीवी एक्सप्रेस*: गाजियाबाद, टपरी होकर जाएगी
*डबल डेकर*: गाजियाबाद, टपरी होकर जाएंगी।
*काशी विश्वनाथ*: नई दिल्ली से तीन घंटे की देरी से चलेगी
*मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति*: आनंद विहार से एक घंटे की देरी से चलेगी
*डायवर्ट ट्रेनें*
कुछ ट्रेनें डायवर्ट की जाएंगी, जिनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं।
*अवध आसाम*: गाजियाबाद, टपरी होकर जाएगी
*काठगोदाम संपर्कक्रांति*: गाजियाबाद, टपरी होकर जाएगा
*आनंद विहार-दानापुर*: गाजियाबाद, कानपुर-लखनऊ होकर जाएगी
*रद्द ट्रेनें*कुछ ट्रेनें रद्द की जाएंगी, जिनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं।
*अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर ट्रेन*: मुरादाबाद से गजरौला तक रद्द रहेगी-
*पूर्णागिरी एक्सप्रेस*: 17 अप्रैल को बीच रास्ते एक घंटा रोककर संचालित की जाएगी
*अन्य प्रभावित ट्रेनें*
कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी, जिनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:
*हरिद्वार भावनगर एक्सप्रेस*: छह दिन तक संचालन थमेगा-
*भगत की कोठी से कामाख्या*: दो दिन रूट बदलकर चलेगी
*हावड़ा-बीकानेर*: पांच दिन बदले रूट से चलेगी