मुनव्वर फारूकी की चमकी किस्मत, कंगना रनौत की ‘जेल’ से निकल रोहित शेट्टी के शो में करेंगे स्टंट!

158
मुनव्वर फारूकी की चमकी किस्मत, कंगना रनौत की ‘जेल’ से निकल रोहित शेट्टी के शो में करेंगे स्टंट!


मुनव्वर फारूकी की चमकी किस्मत, कंगना रनौत की ‘जेल’ से निकल रोहित शेट्टी के शो में करेंगे स्टंट!

पॉप्युलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 12) के लिए लोगों की ऐक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। इस शो को बॉलिवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ही होस्ट करेंगे, लेकिन इस बार कंटेस्टेंट्स कौन-कौन (Khatron Ke Khiladi 12 Contestants List) होंगे, इस पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। अभी तक कई जानी-मानी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में ऑडियंस का प्यार बटोर रहे मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) भी ‘जेल’ से बाहर आने के बाद रोहित के शो में स्टंट करते हुए दिखाई देंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12’ के लिए मुनव्वर फारूकी का नाम तय हो गया है। मुनव्वर पहले विवादों की वजह से चर्चा में आए थे, लेकिन इस शो में आने के बाद उनकी छवि काफी साफ हुई है। उन्होंने शो में अपना जो अवतार दिखाया है, वो रूप फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं, अंजलि अरोड़ा संग उनकी दोस्ती की भी काफी चर्चा होती है। दूसरी तरफ हाल ही में शो में उनकी लाइफ को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा भी हुआ। एक धुंधली तस्वीर दिखाई गई और उनसे इस बारे में बात करने के लिए कहा गया। हालांकि, उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रखी। बताया जाता है कि इस फोटो में जिस महिला और बच्चे की धुंधली छवि दिख रही थी, वो मुनव्वर की वाइफ और बेटा है!

क्या Lock Upp में आ रहे हैं Aly Goni? पहले Prince Narula ने की थी वाइल्डकार्ड एंट्री
चेतना पांडे भी आएंगी नजर?


दूसरी तरफ मुनव्वर के अलावा चेतना पांडे का नाम भी सामने आ रहा है, जो रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करती नजर आएंगी। चेतना टीवी सीरियल ‘फना’ में धारा का किरदार निभाकर पॉप्युलर हुई थीं। वो एस ऑफ स्पेस के फर्स्ट सीजन में भी नजर आ चुकी हैं।

किन नामों की हो रही है चर्चा?
बताया जा रहा है कि इस सीजन में मुनव्वर और चेतना के अलावा प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और निशांत भट्ट भी हिस्सा लेंगे। प्रतीक, उमर और निशांत तीनों ही रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में नजर आए थे। प्रतीक फर्स्ट रनरअप थे, जबकि तेजस्वी प्रकाश विनर थीं। प्रतीक इन दिनों कशिका कपूर संग झगड़े के चलते सुर्खियों में हैं। वहीं, उमर रियाज और जरीन खान ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए हाल ही में शूटिंग की है। उनकी फोटोज काफी वायरल हुई थीं। निशांत की बात करें तो वो बॉलिवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं।

Lock Upp: मुनव्वर फारूकी ने अपनी मां के निधन पर किया चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर रोने लगे साथ के लोग
ये कंटेस्टेंट्स भी आ सकते हैं नजर
मुनव्वर, चेतना, प्रतीक, निशांत और उमर के अलावा टीवी ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी, एरिका फर्नांडिस, ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट आरती सिंह और पारस छाबड़ा, कोरियोग्राफर तुषार कालिया, ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया के नाम की भी चर्चा हो रही है।

साउथ अफ्रीका में होगी शूटिंग?
खबरों की मानें तो इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका में होगी। मई के आखिरी तक शूटिंग शुरू हो जाएगी। करीब 1 महीने तक सभी कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका में रहकर शूटिंग करेंगे।





Source link