मुख्यमंत्री मोहन यादव को डी.लिट. उपाधि: विक्रम विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने विद्यार्थियों को दिए स्वर्ण पदक – Ujjain News h3>
विक्रम विश्वविद्यालय में रविवार को 29वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।
विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल को मानद डी.लिट. की उपाधि से सम्मानित किया गया।
.
समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में हुआ, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने की। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, राज्यसभा सांसद संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस, हैदराबाद के पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल उपस्थित रहे।
विक्रम विश्वविद्यालय में 29 वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।
अकादमिक शोभायात्रा से समारोह की शुरुआत
समारोह की शुरुआत अकादमिक शोभायात्रा से हुई, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने वाग्देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यपरिषद सदस्यों और संकाय अध्यक्षों के साथ समूह चित्र लिया गया।
विद्यार्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक
समारोह में 2024 के पीएच.डी. और डी.लिट. उपाधि धारकों को सम्मानित किया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की गईं। इस वर्ष 163 विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में पंजीयन कराया, जिसमें 64 पीएच.डी., 2 डी.लिट., 69 स्नातकोत्तर और 28 स्नातक उपाधि प्राप्तकर्ता शामिल थे।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और कुलगान के साथ हुई।
प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक और शोधार्थी शामिल
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया। समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यपरिषद सदस्य राजेश सिंह कुशवाह, संजय वर्मा, रूपचंद पमनानी, कुसुमलता निगवाल, मंजूषा मिमरोट, वरुण गुप्ता, डॉ. हर्षा क्षीरसागर, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. अचला शर्मा और डॉ. गीता नायक सहित विभिन्न संकायाध्यक्षों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र चावरे ने किया।
समारोह में 2024 के पीएच.डी. और डी.लिट. उपाधि धारकों को सम्मानित किया गया।